Agriculture News: यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान के पार, बन गए हैं बाढ़ के हालात, पढ़ें पूरा अपडेट

क‍िसान तक Delhi | Jul 11, 2023, 12:00 AM IST

टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी/Tomato Prices Hike, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट/Monsoon Latest Update, मंडियों में फसलों की खरीदारी, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी/rainfall forecast and warnings, एमएसपी/MSP पर खरीदारी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना/PM-Kisan Yojana में आज क्या है नई बात, एपीडा/APEDA द्वारा फसलों का निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें/Agriculture News Update, आज का मौसम/Latest Weather News Update और खेती-किसानी/Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स/Live Updates-

1978 और 2010 के बाद 2023 में दिल्ली में इतनी बारिश हुई है. सारी सड़कें पानी में डूब गई हैं. वहीं, अगर पहाड़ी इलाकों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी में उफान से हालात काफी खराब हैं. कहा जा रहा है कि इस बार दिल्ली में बारिश ने पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम/Latest Weather News, टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी/Tomato Prices Hike, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स (Live Updates)-

Jul 10, 2023, 6:14 PM (2 वर्ष पहले)

Monsoon 2023: कब तक जारी रहेगी ये आसमानी आफत?

Posted by :- vivek

मौजूदा वक्त में जिस बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो मौसम. कुछ दिनों पहले तक जहां आमजन और किसान चिलचिलाती गर्मी से परेशान होकर मॉनसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं मॉनसून के दस्तक देते ही देशभर के लगभग सभी राज्यों में ऐसी आफत की बारिश हो रही है जिसका न आमजन उम्मीद किए थे और ना ही किसान. कई राज्यों में भारी बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है, तो वहीं भारी बारिश होने की वजह से कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. वहीं, मौसम का मिजाज जैसा है उससे यह लगता है कि 2013 में केदारनाथ में हुई भारी बारिश की वजह से जैसे हालात उत्पन्न हो गए थे, वैसे हालात उत्पन्न हो सकते हैं. इसके अलावा, पिछले 24 घंटे के दौरान सात राज्यों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की अलग-अलग घटनाओं में 56 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में आपके जेहन में यह सवाल उठाना लाज़िमी है कि मौसम का कहर कब तक जारी रहेगा? मौसम आखिर क्यों कहर बरपा रहा है? किसान अपनी फसलों का बचाव कैसे करें? तो आइए इन सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानते हैं- 
पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- लिंक 

Jul 10, 2023, 6:12 PM (2 वर्ष पहले)

उर्वरक या खाद से सम्बन्धित जानकारी या शिकायत के लिए स्थापित हुआ कंट्रोल रूम

Posted by :- vivek

लखनऊ जिले के सभी किसानों को जिला कृषि अधिकारी, लखनऊ कार्यालय में उर्वरक या खाद से सम्बन्धित जानकारी, समस्या समाधान के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है. जनपद में सहकारी या  निजी उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर यूरिया या अन्य उर्वरक की उपलब्धता, ओवररेटिंग, जमाखोरी एवं कालाबजारी तथा टैगिंग आदि की कोई शिकायत हो तो कन्ट्रोल कक्ष के मोबाइल नम्बर- 8840135218 अपनी शिकायत के समाधान हेतु सम्पर्क कर सकते हैं. 

Jul 10, 2023, 4:16 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार ने किया बाढ़ का पहला अलर्ट जारी

Posted by :- prachi

दिल्ली-एनसीआर में हो रही भारी बारिश और हरियाणा से छोड़े गए पानी के कारण यमुना उफान पर है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बाढ़ का पहला अलर्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान (205.33 मीटर) को पार कर सकता है. सोमवार सुबह आठ बजे पुराने रेलवे पुल पर यमुना का जलस्तर 203.33 मीटर दर्ज किया गया. यहां चेतावनी स्तर 204.50 मीटर पर है. हथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में काफी पानी छोड़ा गया है. 

Jul 10, 2023, 3:51 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश की वजह से कहीं आफत-कहीं राहत

Posted by :- prachi

फिल्मी गीतों और गांवों में सावन की बारिश की प्रशंसा में गीत गाए जाते है. रिमझिम बारिश किसानों से लेकर आमजन तक सभी के लिए खुशी का मौका होती है. लेकिन हाल ही में जलवायु परिवर्तन के कारण पिछले कुछ सालों से अचानक मूसलाधार बारिश होती है और फिर कई दिनों तक सूखे जैसी स्थिति बन जाती है. ऐसे में एक परेशानी भरी स्थिति खड़ी हो जाती है. इस बार की स्थिति भी कुछ ऐसी है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पंजाब समेत देश के उत्तरी राज्यों में भारी बारिश हो रही है.राजधानी दिल्ली में भारी बारिश ने 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, 1982 के बाद से जुलाई में एक दिन में सबसे ज्यादा 153 मिमी बारिश हुई है. इससे पहले 25 जुलाई 1982 को 169.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. इससे कुछ एरिया के किसान खुश हैं,  कुछ एरिया के किसान काफी दुखी हैं ,वहीं महंगी होती सब्जियों ने आम आदमी की मॉनसून से जुड़ी खुशी पर भी पानी फेर दिया है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 3:31 PM (2 वर्ष पहले)

लद्दाख में खुली फूलों की पहली दुकान

Posted by :- prachi

बर्फीला रेगिस्तान और माइनस डिग्री तापमान, ऐसे मौसम में जहां कोई सब्जी उगाने के बारे में हिम्मत नहीं कर पाता है वहां फूलों की बागवानी करने वालों को लोग सनकी ही कहेंगे. लेकिन लेह के रिगजेन और कारगिल के अहमद ने इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी (आईएचबीटी), पालमपुर, हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर लद्दाख में फूलों की खेती को सच कर दिखाया है. आज लेह-कारगिल में लिलियम-ग्लेडियोलस और टयूलिप के फूलों की खेती हो रही है. फूल लद्दाख से सीधे दिल्ली बाजार में बिकने के लिए आ रहे हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 2:19 PM (2 वर्ष पहले)

मास्को में दिखा यूपी के आम का जलवा

Posted by :- prachi

आम की मिठास की बात हो तो उत्तर प्रदेश के आम का जिक्र सबसे पहले आता है. देश के भीतर उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा आम की पैदावार करता है. वही अब प्रदेश के आम को विदेशों तक बड़ी पहुंच मिल रही है. यूक्रेन से जंग लड़ रहे रूस की राजधानी मास्को में 6 से 9 जुलाई तक आम महोत्सव का आयोजन हुआ. इस महोत्सव में उत्तर प्रदेश के लंगड़ा ,दशहरी और आम्रपाली ने खूब धूम मचाई. पहली बार उत्तर प्रदेश इस महोत्सव में शामिल हुआ. महोत्सव में उत्तर प्रदेश का आम ₹700 प्रति किलो से लेकर ₹800 प्रति किलो के भाव में बिका है. वहीं आम के प्रति दीवानगी भी खूब देखी गई. उद्यान विभाग के निदेशक आर.के तोमर ने बताया कि मास्को में यूपी के आम को लोगों ने खूब पसंद किया है जिसके चलते महोत्सव से लौटने के बाद 2 टन आम की बड़ी खेप मास्को को भेजी जाएगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 2:18 PM (2 वर्ष पहले)

लगातार बारिश से धान की खेती कर रहे किसान परेशान

Posted by :- prachi

पंजाब के लुधियाना में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसे में यहां के किसानों और निवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि सोमवार को भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. आज, लुधियाना शहर में सुबह के समय छिटपुट बारिश हुई, लेकिन कल की बारिश के बाद जलभराव हो गया जो चिंता का कारण बना हुआ है. वहीं पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के जलवायु परिवर्तन और कृषि मौसम विज्ञान विभाग की प्रमुख पवनीत कौर किंगरा ने कहा कि सोमवार को लुधियाना में भारी बारिश की चेतावनी है, जबकि मंगलवार से बारिश की तीव्रता कम हो जाएगी.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 2:17 PM (2 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अतिवृष्टि के बाद यूपी में जारी हुआ अलर्ट

Posted by :- prachi

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के बाद अब यूपी में मुख्यमंत्री के द्वारा अधिकारियों को अलर्ट किया है. उत्तर प्रदेश में बाढ़ के साथ-साथ जलभराव के निदान के लिए मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. प्रदेश के कई नदियों के जलस्तर में इन दिनों तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं अब तक 24 जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है जबकि 31 जिलों में औसत से कम वर्षा दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई माह में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वही मौसम की बदलती परिस्थितियों पर अधिकारियों के द्वारा सतत नजर रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से प्रदेश में मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वही पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 1:22 PM (2 वर्ष पहले)

शुगर फ्री अमरूद उगा रही ये महिला किसान, जानें खासियत

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश में होनहार किसानों की कमी नहीं है. अपने खेतों में किसान को हर रोज नई-नई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. अपनी समस्याओं को अपनी बुद्धिमत्ता और वैज्ञानिक ज्ञान से कई किसान नए नए आयाम स्थापित कर रहे हैं. ऐसी ही एक महिला किसान हैं राजकुमारी  जिन्होंने अपने खेतों में अमरूद की बागवानी तैयार की है. उनके बाग में दिखने वाला अमरुद कोई सामान्य नहीं बल्कि यह एक शुगर फ्री किस्म (Sugar free guava) का अमरूद है जिसकी बाजार में इन दिनों खूब मांग है. महिला किसान राजकुमारी ने अपने खेतों में शुगर फ्री थाई प्रजाति के 300 पौधे लगाए थे. वही इन दिनों इन पौधों पर खूब फल आए हैं. बाजार में उनके इस अमरूद की कीमत भी सामान्य अमरुद के मुकाबले ज्यादा है जिससे उनकी आमदनी भी बढ़ी है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 12:44 PM (2 वर्ष पहले)

बारिश कि वजह से पशुओं के लिए एडवाइजरी जारी

Posted by :- prachi

खराब मौसम को देखते हुए पशुओं के लिए भी एडवाइजरी जारी कि गई है. जिन गांवों में बाढ़ के दौरान जलभराव की स्थिति होगी, वहां पशुओं को आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए. इसके लिए स्थान का चयन जिलों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए किया जाना चाहिए. इन स्थलों पर पशु चारे की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. 

Jul 10, 2023, 12:40 PM (2 वर्ष पहले)

सामान्य से अधिक बारिश के कारण सभी जिलों में पूरी हुई धान की रोपाई!

Posted by :- prachi

इस वर्ष अब तक 24 जनपदों में सामान्य से अधिक वर्षा हुई है, जबकि 31 जिलों में औसत से कम वर्षा दर्ज की गई है. हालांकि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जुलाई माह में इन जिलों में भी अच्छी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. कहा गया है कि मौसम की बदलती परिस्थितियों पर नजर रखी जाए.

Jul 10, 2023, 12:36 PM (2 वर्ष पहले)

हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश को लेकर अधिकारियों को किया गया अलर्ट

Posted by :- prachi

 हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अतिवृष्टि के बाद अगले कुछ दिनों में प्रदेश की विभिन्न नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी की आशंका है. सिंचाई एवं जल संसाधन के साथ-साथ राहत एवं बचाव से जुड़े सभी विभाग को अलर्ट मोड में रहने का आदेश दिया गया है. 

Jul 10, 2023, 11:24 AM (2 वर्ष पहले)

हिमाचल प्रदेश में बारिश की वजह से फसलें बर्बाद

Posted by :- prachi

मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. भारी बारिश के कारण न सिर्फ लोगों को बल्कि किसानों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. हिमाचल की बात करें तो वहां हालात बेहद गंभीर हैं. ऐसे में किसान कमलेश सिंह से हुई बातचीत में कमलेश सिंह ने किसान तक को बताया कि बारिश के कारण खेतों में पानी लग गया है. वहीं कई फसलें भी पानी में बह गईं. इस बारिस बारिश का कहर हर बार से अधिक है जिस वजह से किसानों को बेहद नुकसान हो रहा है. 

Jul 10, 2023, 10:14 AM (2 वर्ष पहले)

हिमाचल में भारी बारिश को लेकर जगत सिंह नेगी का बयान

Posted by :- prachi

हिमाचल प्रदेश के मंत्री जगत सिंह नेगी ने भारी बारिश को देखते हुए कहा कि, "पिछले 3 दिनों में अभूतपूर्व भारी बारिश हुई है. इससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है, खासकर बुनियादी ढांचे, सड़कों, पीने के पानी की सुविधाओं, किसानों के खेतों के साथ-साथ घरों को भी. तीन दिनों में नौ लोगों की मौत हो गई. लगभग 250 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. कई सड़कें प्रभावित हुईं और कई भूस्खलन की सूचना लगातार मिल रही है."

 

Jul 10, 2023, 9:21 AM (2 वर्ष पहले)

MSP पर धान बेचने के बाद दूसरी किस्त का इंतजार कर रहे किसान

Posted by :- prachi

झारखंड में किसानों और लैपंस के बीच पुराना विवाद रहा है. इसके कारण किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ता है क्योंकि उन्हें सही समय पर पैसे नहीं मिलते हैं. झारखंड में यही कारण है कि किसान सरकारी दर पर धान नहीं बेचना चाहते हैं क्योकि इसके बाद उन्हें अपने बेचे गए धान के पैसे लेने में लैंपस के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कई बार तो साल भर बीत जाने के बाद भी पैसा नहीं मिल पाता है. इसके कारण किसान बिचौलियों को कम दाम में ही धान बेच देते हैं क्योकिं उन्हें समय पर नकद पैसे मिल जाते हैं. ताजा मामला झारखं के गुमला जिले का है जहां के किसान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि बारिश तो जैसे तैसे हो रही है पर इस बार धान कैसे खरीदेंगे और खेती कैस करेंगे. क्योंकि पिछले साल बेचे गए धान की दूसरी किस्त की राशि अभी तक किसानों को नहीं मिल पाई है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 9:20 AM (2 वर्ष पहले)

यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश में मानसून एक्टिव होने से भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण प्रदेश के कई जिलों आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आकाशीय बिजली, डूबने तथा अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्हांने विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं. सीएम योगी ने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश जारी किए हैं.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 9:19 AM (2 वर्ष पहले)

UP में सब्जियों की बढ़ती कीमत पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश में टमाटर (Tomato) की बढ़ी हुई कीमतों ने खाने का स्वाद बिगाड़ कर रख दिया है. यही वजह है कि टमाटर अब आम आदमी के रसोई से बाहर होता जा रहा है. मंहगे टमाटरों को लिए कई जगह से लूटपाट की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच वाराणसी के एक सब्जी विक्रेता ने हैरान करने वाला फैसला किया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. इस खबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए, दुकानदार के लिए बीजेपी सरकार से जेड प्लस सुरक्षा की मांग की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा बीजेपी टमाटर को ‘Z PLUS’ सुरक्षा दे.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 8:14 AM (2 वर्ष पहले)

लखनऊ में भारी बारिश की चेतावनी

Posted by :- prachi

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी बारिश होती रहेगी. 11-12 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के लगभग सभी स्थानों पर बारिश होगी.वहीं, राजधानी लखनऊ में सुबह से बादल छाए हुए और बारिश के आसार हैं. मौसम का पूर्वानुमान देखते हुए जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहन ना निकलने की सलाह दी है. रविवार देर रात किए गए एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा बिजली कड़कने, तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी को देखते हुए जनपदवासियों को अपने घरों में रहने की सलाह दी जाती है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

Jul 10, 2023, 7:33 AM (2 वर्ष पहले)

दिल्ली में तीसरी बार टूटा बारिश का रिकॉर्ड

Posted by :- prachi

1978 और 2010 के बाद 2023 में दिल्ली में इतनी बारिश हुई है. सारी सड़कें पानी में डूब गई हैं. कहा जा रहा है कि इस बार दिल्ली में बारिश ने पिछले 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आन वाले 72 घंटे दिल्ली के लिए काफी मुश्किल रहेगा. वहीं मौसम को देखते हुए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं लोगों से अपनी जान-माल की सुरक्षा का इंतजाम खुद करने और किसी भी तरह का जोखिम न उठाने को कहा गया है.