29 April Wheat Price: कई मंडियों में MSP से नीचे गिरी गेहूं की कीमतें, जानिए दो प्रमुख राज्‍यों का हाल

29 April Wheat Price: कई मंडियों में MSP से नीचे गिरी गेहूं की कीमतें, जानिए दो प्रमुख राज्‍यों का हाल

मध्‍य प्रदेश के किसानों को गेहूं के लिए एमएसपी के ऊपर 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है, जिससे उन्‍हें 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश में किसानों को एमएसपी के अलावा 20 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्‍त दिए जा रहे हैं. ऐसे में जानिए दोनों प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों की मंडियों में उपज का क्‍या भाव मिल रहा है… 

wheat pricewheat price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Apr 29, 2025,
  • Updated Apr 29, 2025, 5:12 PM IST

उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश समेत विभि‍न्‍न राज्‍यों में गेहूं की खरीद जारी है. ज्‍यादातर मंडियों में नई फसल की बंपर आवक के साथ ही किसानों को अच्‍छा भाव भी मिल रहा है. वर्तमान सीजन के लिए सरकार ने गेहूं फसल का एमएसपी 2425 रुपये तय किया है. हालांकि, कुछ राज्‍यों में किसानों को बोनस और अतिरिक्‍त राशि भी दी जा रही है. मध्‍य प्रदेश के किसानों को एमएसपी के ऊपर 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है, जिससे उन्‍हें 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश में किसानों को एमएसपी के अलावा 20 रुपये प्रति क्विंटल अतिरिक्‍त दिए जा रहे हैं. ऐसे में जानिए दोनों प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों की मंडियों में उपज का क्‍या भाव मिल रहा है… 

29 अप्रैल को उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा दड़ा240025602455
अछनेरादड़ा238025802470
बबरालादड़ा244024602450
बछरांवादड़ा242524502425
इटावादड़ा2400 2460 2440
फैजाबाददड़ा237025502500
गड़ौरादड़ा238024252400
गाजीपुरदड़ा242525502425
चंदौलीदड़ा242524252425
दातागंजदड़ा243024502440
कोसीकलांदड़ा240025002450
पीलीभीतदड़ा244025202480
नानपारादड़ा240025002450
मैगलगंजदड़ा240024352425
लखीमपुर दड़ा220023202260
पुरवादड़ा241524502435
रायबरेलीदड़ा245024602455
उझनीदड़ा240025002450
विसोलीदड़ा243024602440

उत्‍तर प्रदेश की लखीमपुर मंडी में गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई, जबकि‍ अधि‍कतम कीमत 2320 रुपये प्रति क्विंटल और मॉडल कीमत 2260 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई, जो यहां दाम का एमएसपी से काफी नीचे पहुंचना दिखाता है. हालांकि अन्‍य ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें एमएसपी के आसापास या ऊपर दर्ज की गईं.

29 अप्रैल को मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटी/ग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
चाकघाटमिल क्‍वालिटी242524262425
चाकघाटNA244024402440
बदरवासशरबती242529752975
चंदेरीNA242125122512
डबरामिल क्‍वालिटी236024852485
गुलाबगंजशरबती260026002600
गुनालोकवन259026002600
कुरावरNA194028252495
लोहरदाNA240026002500
मंडलामिल क्‍वालिटी220022052200
आलोटमिल क्‍वालिटी238125612481
आलोटNA236424752440
गैरतगंजNA257535603100
गंजबसौदाशरबती316035403540
गुनाअन्‍य395039503950
गुनाशरबती288029502950
बड़ामलहरामिल क्‍वालिटी239524262425
डबराNA238525602500
नलखेड़ाNA231024482412

मध्‍य प्रदेश में ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं का भाव एमएसपी के आसपास रहा. हालांकि कुछ मंडियों में कीमतें एमएसपी से काफी नीचे भी दर्ज की गईं. इनमें कुरावर मंडी शामिल रही जहां न्‍यूनतम कीमत 1940 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. हालांकि,  मॉडल कीमत 2495 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. मॉडल कीमत वह कीमत है, जिस पर सबसे ज्‍यादा खरीद की जाती है.

MORE NEWS

Read more!