Wheat Price: MSP पर सरकारी खरीद शुरू होने के बाद गिरे गेहूं के दाम, जानें प्रमुख राज्‍यों में ताजा मंडी भाव

Wheat Price: MSP पर सरकारी खरीद शुरू होने के बाद गिरे गेहूं के दाम, जानें प्रमुख राज्‍यों में ताजा मंडी भाव

महीनेभर पहले जहां ज्‍यादातर मंडियों में भाव 2800 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा था वहीं, अब यह गिरकर 2300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच पहुंच गया है. मध्‍य प्रदेश में तो कीमतों में और भी ज्‍यादा अंतर आया है. मध्‍य प्रदेश में सरकार 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के ऊपर 175 रुपये का बोनस दे रही है. ऐसे में यहां मंडियों में गेहूं के रेट इससे काफी नीचे हैं.

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Apr 03, 2025,
  • Updated Apr 03, 2025, 3:22 PM IST

मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में मार्च से गेहूं की एमएसपी पर सरकारी खरीद शुरू हो गई थी, जबकि‍ 1 अप्रैल से बिहार, पंजाब और हरियाणा में भी किसानों से सरकार ने गेहूं की खरीद शुरू कर दी है. रिकॉर्ड बुवाई के चलते इस बार बंपर उत्‍पादन का अनुमान है. केंद्र सराकर ने 115 मिल‍ियन टन गेहूं उत्‍पादन का लक्ष्‍य रखा है और उसे उम्‍मीद है कि यह लक्ष्‍य पूरा हो जाएगा. वहीं, पिछले कई महीनों से ज्‍यादातर राज्‍यों की मंडियों में गेहूं के भाव ऊंचे ही चल रहे थे, लेकिन अब समय बीतने के साथ ही ज्‍यादातर प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों में कीमतें पहले के मुकाबले काफी कम हो गई हैं. महीनेभर पहले जहां ज्‍यादातर मंडियों में भाव 2800 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल के बीच चल रहा था वहीं, अब यह गिरकर 2300 से 2500 रुपये प्रति क्विंटल के बीच पहुंच गया है. मध्‍य प्रदेश में तो कीमतें में और भी ज्‍यादा अंतर आया है.

मध्‍य प्रदेश में सरकार 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के ऊपर 175 रुपये का बोनस दे रही है. ऐसे में यहां सरकारी उपार्जन और खरीद केंद्रों पर किसानों को सामान्‍य तौर पर 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है, जबकि‍ मंडियों में गेहूं के रेट इससे काफी नीचे हैं. ऐसे में माना जा सकता है कि किसानों को व्‍यापारियों से ज्‍यादा भाव सरकार की ओर से मिल रहा है. वहीं, राजस्‍थान में भी सरकार 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के ऊपर 150 रुपये का बोनस दे रही है. इस प्रकार किसानों को 2557 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. हालांकि मंडियों में भी किसानों को बढ़ि‍या भाव मिल रहा है, लेकिन आज आवक उतनी ज्‍यादा नहीं है. जानिए तीनों प्रमुख उत्‍पादक समेत अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव क्‍या चल रहा है…

MP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
दतियामिल क्‍वालिटी238065502400
देवरीअन्‍य240024502450
देवासअन्‍य235027002700
धारमालवा शक्ति242624262426
धारअन्‍य253433863386
खेत‍ियाअन्‍य260027002600
खुजनेरमिल क्‍वालिटी234623702370
कोलारसअन्‍य226023402325
लखनादौनलोकल230523052305
लश्‍करअन्‍य2075 2221 2221
मंदसौरअन्‍य240024002400

यूपी की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव 

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
एटदड़ा243024402435
अलीगंजदड़ा250025502525
इलाहाबाददड़ा242525502535
आनंदनगरदड़ा2425 2450 2450
आजमगढ़दड़ा255026502600
बछरांवादड़ा250025252515
बंथरादड़ा241624362426
सुल्‍तानपुरदड़ा220022852250
तिलहरदड़ा256026302590
तिलहरNA2425 24502425 
टूंडलादड़ा245025002475

राजस्‍थान-महाराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
बस्‍सी, राजस्‍थानअन्‍य222524102317
ब्‍यावर, राजस्‍थानअन्‍य2200 2600 2400
कोटा, राजस्‍थानअन्‍य236125702540
मंडावरी, राजस्‍थानअन्‍य234025202450
सूरतगढ़, राजस्‍थानअन्‍य257526702588
विजयनगर, राजस्‍थानअन्‍य230023802315
जलगांव, महाराष्‍ट्र147 Average2600 2650 2650 
कल्‍याण, महाराष्‍ट्रशरबती300035003250

MORE NEWS

Read more!