MP और यूपी की मंडियों में गेहूं की 46 हजार टन से ज्‍यादा आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

MP और यूपी की मंडियों में गेहूं की 46 हजार टन से ज्‍यादा आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

इन दिनों नई फसल की कटाई के बाद से ही एमपी और यूपी की मंडियाें में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई है. मध्‍य प्रदेश में किसानों को अब सरकारी खरीद रेट के मुकाबले मंडियों में थोड़ी सी कम कीमत मिल रही है, हालांकि  उस कीमत के बाद भी उपज की बिक्री फायदेमंद बनी हुई है. वहीं, यूपी में किसानों को ज्‍यादातर मंडियों में एमएसपी या इससे ऊपर का ही भाव मिल रहा है

wheat mandi Pricewheat mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Apr 04, 2025,
  • Updated Apr 04, 2025, 5:42 PM IST

उत्‍तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश दोनों गेहूं उत्‍पादन के मामले में शीर्ष राज्‍यों में शामिल हैं. उत्‍तर प्रदेश में जहां दड़ा गेहूं का उत्‍पादन ज्‍यादा होता है तो वहीं मध्‍य प्रदेश का शरबती गेहूं विश्‍व प्रसिद्ध है. इन दिनों नई फसल की कटाई के बाद दोनों ही राज्‍यों की मंडियाें में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई है. मध्‍य प्रदेश में किसानों को अब सरकारी खरीद रेट के मुकाबले मंडियों में थोड़ी सी कम कीमत मिल रही है, हालांकि  उस कीमत के बाद भी उपज की बिक्री फायदेमंद बनी हुई है. वहीं, यूपी में किसानों को ज्‍यादातर मंडियों में एमएसपी या इससे ऊपर का ही भाव मिल रहा है.

मध्‍य प्रदेश में राज्‍य सरकार किसानों को सरकारी खरीद के तहत एमएसपी के 2425 रुपये प्रति क्विंटल के अलावा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे रही है. ऐसे में यहां के किसानों को 2600 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. वहीं, यूपी में किसानों को सरकारी खरीद के तहत सिर्फ 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी का लाभ मिल रहा है. यह तो बात हो गई सरकारी खरीद की. लेकिन, मंडियों में भी आवक अच्‍छी बनी हुई है, आज यूपी की मंडियाें में 30,090.70 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई. वहीं मध्‍य प्रदेश में 16,804.25 टन गेहूं की आवक रिकॉर्ड की गई. जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव…

यूपी की मंंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दादड़ा240025002450
अछनेरादड़ा238025002425
ऐटदड़ा243024402435
अजुहादड़ा245025402500
अलीगढ़दड़ा240024502430
अमरोहादड़ा250025502530
आनंंदनगरदड़ा2450 2450 2450 
औरैयादड़ा240024602450 
बछरांवादड़ा2450 25152500
बदायूंदड़ा244025302485 
बहेड़ीदड़ा250025452520
बलियादड़ा255025902575

MP की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव 

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
आलोट, रतलाममालवा शक्ति236324002400
आलोट, रतलाममिल क्‍वालिटी230124152380
आगर, शाजापुरमिल क्‍वालिटी240024452445
आगर, शाजापुरअन्‍य223027092406
अजयगढ़, पन्‍नामिल क्‍वालिटी243024402440
अमरवाड़ा, छिंदवाड़ामोहन मंडल240024002400
अमरवाड़ा, छिंदवाड़ाअन्‍य240025002500
 
अंजद, बड़वानीअन्‍य248124812481
आरोन, गुनाअन्‍य2271 3075 3075
अशोकनगरअन्‍य239033002460
अशाेक नगरपिस्‍सी280528052805
सुसनेर, शाजापुरअन्‍य220024682300

MORE NEWS

Read more!