Wheat Price: गुजरात, महाराष्‍ट्र और यूपी में कैसी है गेहूं की आवक? जानिए सबसे ज्‍यादा कहां है दाम

Wheat Price: गुजरात, महाराष्‍ट्र और यूपी में कैसी है गेहूं की आवक? जानिए सबसे ज्‍यादा कहां है दाम

Wheat Mandi Rate: उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और गुजरात की मंडियों में गेहूं की बढ़‍िया आवक रही. सबसे ज्‍यादा आवक यूपी में दर्ज की गई. यूपी में कीमतें एमएसपी के आसपास रहीं तो वहीं गुजरात मेें भाव काफी कम दर्ज क‍िया गया. इसके अलावा म‍हराष्‍ट्र में किसानों को काफी अच्‍छा भाव मिला.

wheat pricewheat price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 23, 2025,
  • Updated May 23, 2025, 6:53 PM IST

उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान, हरियाणा सहि‍त कई राज्‍यों में गेहूं एमएसपी पर सरकारी खरीद चल रही है तो वहीं, कई राज्‍यों की मंडियों में निजी व्‍यापारी गेहूं की खरीद कर रहे हैं. आज हम आपको उत्‍तर प्रदेश, महाराष्‍ट्र और गुजरात की मंडियों में गेहूं की आवक और कीमतों की जानकारी देने जा रहे हैं. सरकार के एगमार्कनेट पोर्टल पर जारी आंकड़ों के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं का भाव एमएसपी के आसपास है यानी किसानों को उचित दाम और मुनाफा मिल रहा है. हालांकि कई मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें एमएसपी से थोड़ी नीचे लुढ़की हैं, लेकिन मॉडल कीमतें एमएसपी के आसपास और बराबर में हैं. वहीं, गुजरात में कई मंडियों में गेहूं के दाम काफी नीचे पहुंच गए है, जबक‍ि महाराष्‍ट्र की मंडियों में दाम 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल के पार पहुंच गए. जानिए तीनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव… 

यूपी की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दादड़ा2500 2650   2530
अकबरपुरदड़ा243025502515
बबरालादड़ा244524602450
भरथनादड़ा2410 25602450
चर्रादड़ा251025302520
फैजाबाददड़ा230023952370
गोला गोकर्णनाथदड़ा235024102380
लखीमपुरदड़ा215023752260
मोहम्‍मदीदड़ा210021852140
संडीलादड़ा237024802450

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में आज 23 मई 2025 को गेहूं की आवक 53,762.39 टन दर्ज की गई. वैसे तो ज्‍यादातर मंडियों में दाम एमएसपी के ऊपर रहे, लेकिन कई में एमएसपी के नीचे भी दर्ज किए गए. हालांकि, इनमें से कुछ मंडियों में मॉडल कीमतें ठीक रहीं.

गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अमरेलीलोकवन16052710  2625 
अमरेलीराजस्‍थानी टुकड़ी162530502725
बाबराअन्‍य230028502575
ध्रोलअन्‍य185025402195
जम्‍बूसरअन्‍य300034003200
लिमखेड़ाअन्‍य250026002550
पोरबंदरलोकवन190021252010
वांकानेरअन्‍य217526702475

गुजरात की मंडियों में आज 23 मई 2025 को गेहूं की आवक 1,881.85 टन दर्ज की गई. हालांकि, कई मंडियों में कीमतें एमएसपी से काफी नीचे दर्ज की गई. वहीं एक मंडी में कीमत 3000 के पार पहुंच गई.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
गंगाखेड़अन्‍य300032003100
उल्‍हासनगरअन्‍य300034003200
वरूदअन्‍य243526052507
यवतमालअन्‍य259025902590
नागपुरशरबती330035003450
नंदगांवमहाराष्‍ट्र 2189242529912650
क‍िले धरूरअन्‍य15912350 2275
कल्‍याणशरबती290038003350
अकोलाशरबती300036003250

महराष्‍ट्र की कई मंडियों में आज कीमतें 3 हजार के पार दर्ज की गईं. वहीं, मंडियों में 1,159.90 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!