Wheat Price: मंडियों में एमएसपी से इतना ऊपर बिक रहा गेहूं, जानिए देशभर में क्‍या चल रहा है भाव

Wheat Price: मंडियों में एमएसपी से इतना ऊपर बिक रहा गेहूं, जानिए देशभर में क्‍या चल रहा है भाव

सरकार ने सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. हालांकि, वर्तमान में जिन भी राज्‍यों की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की आवक हो रही है, वहां कीमतें वर्तमान एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल और आगामी सीजन के एमएसपी से 2475 रुपये से ऊपर चल रही हैं. जानिए मध्‍य प्रदेश व अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का क्‍या भाव चल रहा है…

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Feb 26, 2025,
  • Updated Feb 26, 2025, 5:03 PM IST

देशभर में इस बार रबी सीजन की मुख्‍य फसल गेहूं का बंपर उत्‍पादन होने वाला है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्थिति‍ साफ कर दी है. मालूम हो कि इस सीजन में गेहूं का बुवाई क्षेत्र बढ़कर 324.38 लाख हेक्‍टेयर हो गया है, जो पिछले सीजन में करीब 318.33 लाख हेक्‍टेयर था. अब गेहूं की फसल पककर कटाई के तैयार होने को है, जबकि‍ मध्‍य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में कई जगहों पर नई उपज मंडी में भी आना शुरू हो गई है. वहीं, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश दोनों राज्‍यों में 1 मार्च से गेहूं की खरीद भी शुरू होने जा रही है, जिसके लिए रजिस्‍ट्रेशन चल रहे हैं. 

मध्‍य प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक,  इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं की खरीदी 1 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. वहीं अन्‍य संभागों में 17 मार्च से 5 मई 2025 तक गेहूं की खरीदी होगी. सरकार ने सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. 

हालांकि, वर्तमान में जिन भी राज्‍यों की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की आवक हो रही है, वहां कीमतें वर्तमान एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल और आगामी सीजन के एमएसपी से 2475 रुपये से ऊपर चल रही हैं. जानिए मध्‍य प्रदेश व अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का क्‍या भाव चल रहा है…

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)   औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मुरैनाNA3066 3066 3066 
मुल्‍ताईNA 2630  2650  2650
मूंदीNA2400 NA 2500
मूंदीव्‍हीट मिक्‍स275027502750
थांदलालोकवन 2500 2500 2500
थांदलामिल क्‍वालिटी300030003000
उज्‍जैनNA330333033303
उमरियालोकल276027602760
उमरियाNA270027002700
आमरापाटनमिल क्‍वालिटी274527502750
बैकुंठपुर, रीवामिल क्‍वालिटी275027502750
भीकनगांवमिल क्‍वालिटी 2125 2950 2950 
बिच्छिया    मिल क्‍वालिटी2400 2400 2400 
बि‍जावरNA260026502600
चाकघाट मिल क्‍वालिटी280028002800
देवासNA260027502750
गंधवानीNA27802800  2800  

देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का भाव  

मंडीवैरायटी    न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मंगरोल, गुजरातलोकवन275028502825
मंगरोल, गुजरातराजस्‍थान टुकड़ी275028502825
करजात, गुजरातअन्‍य2300 30002800
लासलगांव, महाराष्‍ट्रमहाराट्र 2189250028522500
दूनी, राजस्‍थानWH-147289929012900
औरैया, यूपीदारा290031003000
जहांगीराबाद, यूपीदारा294029702955
जसवंतनगर, यूपीदारा295030002975
जायस, यूपीदारा280028502845
कदौरा, यूपीWH-147 2750 2750 2750

MORE NEWS

Read more!