Wheat Mandi Price: छत्तीसगढ़ की मंडी में 1700 रुपये क्विंटल बिका गेहूं, किसानों का बुरा हाल

Wheat Mandi Price: छत्तीसगढ़ की मंडी में 1700 रुपये क्विंटल बिका गेहूं, किसानों का बुरा हाल

छत्तीसगढ़ की मंडियों में 26 मार्च को गेहूं की कीमतें गिरकर 1700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई हैं. ये गिरती कीमतें किसानों के लिए गंभीर चिंता का कारण बन गई हैं. लगातार घटती कीमतों ने स्थानीय किसानों की आर्थिक स्थिति को काफी प्रभावित किया है.

Wheat PriceWheat Price
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Mar 27, 2025,
  • Updated Mar 27, 2025, 5:31 PM IST

छत्तीसगढ़ की मंडियों में 26 मार्च को गेहूं की कीमतें गिरकर 1700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गईं. गेहूं के गिरते रेट किसानों के लिए गंभीर चिंता का कारण बन गए हैं. लगातार घटती कीमतों ने स्थानीय किसानों की आर्थिक स्थिति को काफी प्रभावित किया है. कई किसान अपने उत्पादों को सस्ते दामों पर बेचने को मजबूर हैं, जिससे उनका नुकसान बढ़ता जा रहा है. इस स्थिति ने एक बार फिर गेहूं उत्पादन में लगी मेहनत और लागत के बीच बढ़ते अंतर को उजागर किया है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है गेहूं का भाव.

26 मार्च को छत्तीसगढ़ मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का भावन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अंबिकापुर235023502350
बैकुंठपुर230023002300
बारमकेला200720072007
भाटापारा24632562.52538
गंडई200020002000
केशकल250025002500
पंडरिया200020002000
प्रतापपुर230023002300
रायपुर171520152015
तखतपुर280028002800

मंडी में गेहूं की आवक शुरू हो गई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ की रायपुर मंडी की बात करें तो यहां गेहूं का न्यूनतम भाव मात्र 1715 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम भाव की बात करें तो तखतपुर मंडी में यह 2800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: इस राज्य सरकार ने 4 रुपये लीटर बढ़ाए दूध के दाम, सीधे किसानों के खाते में आएंगे पैसे

26 मार्च को गुजरात मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अमीरगढ़230031102600
बयाद250027502625
भेसन200025002250
भिलोदा247531252800
बोरसाद242527502437.5

गुजरात मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव इस वक़्त 2000 रुपये प्रति क्विंटल भेसन मंडी में दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम भाव की बात करें तो भिलोदा मंडी में 3125 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: पंजाब सरकार जाएगी और फिर कभी नहीं आएगी, राकेश टिकैत का सीएम मान पर बड़ा हमला

26 मार्च को एमपी मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बहुत232624572398
अजयगढ़250025152500
अलीराजपुर240025002500
अंजाद252525502550
अनूपपुर240024002400
अशोकनगर210033702550
बड़वानी260526052605
बागली244824502450
बैकुंठपुर246025152500
भिंड253725372537

26 मार्च को महाराष्ट्र मंडी में गेहूं का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
आरनी240027992500
अमरावती280030002900
बीड262028522755
भिवापुर245026002525
चिकली232529502600
देउलगांव240025502550
देवाला240026002530
धामनगांव230026002500
धुले242529602750
मुंबई300060004500

महाराष्ट्र में गेहूं के बाजार भाव की बात करें तो धामणगांव में न्यूनतम भाव 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं मुंबई में गेहूं किसानों को अच्छा मुनाफा हुआ. मुंबई के बाजार में गेहूं का भाव 6000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Read more!