क‍िसान आंदोलन के बीच एमएसपी से कम हुआ सोयाबीन, सूरजमुखी और मूंगफली का दाम, जान‍िए सरसों का क्या है भाव?

क‍िसान आंदोलन के बीच एमएसपी से कम हुआ सोयाबीन, सूरजमुखी और मूंगफली का दाम, जान‍िए सरसों का क्या है भाव?

सरकार किसानों को तिलहन की खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है. लेकिन सवाल है कि यह प्रोत्साहन तभी कारगर होगा जब किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिलेगा. तिलहन की जहां तक बात है तो किसानों को मंडियों में उपज का भाव एमएसपी तक भी नहीं मिल रहा है जिससे उनमें बहुत मायूसी है.

कम समय में पकने वाली सरसों क‍िस्मों की खास‍ियत क्या है. कम समय में पकने वाली सरसों क‍िस्मों की खास‍ियत क्या है.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 14, 2025,
  • Updated Jan 14, 2025, 3:38 PM IST

पंजाब में कई महीने से किसानों का आंदोलन जारी है. यह आंदोलन फसलों के उचित मूल्य और न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के लिए है. किसानों की शिकायत है कि वे मेहनत करके अपनी फसल उपजाते हैं, लेकिन जब बेचकर कमाने की बारी आती है तो रेट इतना नीचे चला जाता है कि लागत निकालना भी मुश्किल होता है. ऐसी शिकायत कई फसलों को लेकर है. इसी में तिलहन फसलें भी शामिल हैं जिनकी खेती बढ़ाने के लिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित कर रही है.

दूसरी ओर इन फसलों की कीमत एमएसपी से नीचे होने से किसान दोबारा इनकी खेती करने के लिए तैयार नहीं होते. तिलहन की कीमतें मंडियों में क्या चल रही हैं, और एमएसपी का किसानों को कितना फायदा मिल रहा है, यह जानने के लिए कृषि मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर कर सकते हैं. इसमें हम ये भी जानेंगे कि सरसों का मंडी रेट क्या चल रहा है. इन फसलों के आंकड़े नीचे टेबल में दिए जा रहे हैं.

रेट रुपये/क्विंटल में

मूंगफली का भाव

कृषि मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि इसकी एमएसपी 6783 रुपये तय है जबकि 12 जनवरी को इसका मंडी भाव 4706 रुपये दर्ज किया गया. इसी महीने 5 जनवरी को इसका भाव 4597 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. एक महीने पहले मूंगफली का भाव 5101 रुपये, एक साल पहले 6310 रपुये और तीन साल पहले 5506 रुपये दर्ज किया गया. इस तरह एक हफ्ते में इसके दाम में भले ही सुधार देखा गया है, लेकिन पिछले तीन साल से लेकर बीते एक महीने तक इसके दाम गिरावट में ही देखे जा रहे हैं.

सरसों का भाव

कृषि मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि सरसों या रेपसीड की एमएसपी 5650 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है जबकि 12 जनवरी को इसका भाव 5919 रुपये, 5 जनवरी को 5984 रुपये और एक महीने पहले इसका भाव 5874 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. इसी तरह सरसों का भाव एक साल पहले 5159 रुपये, दो साल पहले 5848 रुपये और तीन साल पहले 6892 रुपये प्रति क्विंटल था. एक हफ्ते में इसके मंडी भाव में मामूली गिरावट है जबकि एक महीने, एक साल और दो साल की तुलना में इसके मंडी भाव एमएसपी से अधिक रहे. तीन साल पहले भी सरसों का भाव एमएसपी से अधिक रहा.

सोयाबीन का भाव

सोयाबीन की एमएसपी 4892 रुपये प्रति क्विंटल है. लेकिन 12 जनवरी को इसका मंडी भाव 4072 रुपये और 5 जनवरी को 4037 रुपये दर्ज किया गया. एक महीने पहले इसका भाव 4031 रुपये, एक साल पहले 4575 रुपये, दो साल पहले 5327 रुपये और तीन साल पहले 5747 रुपये प्रति क्विंटल था. एक हफ्ते और एक महीने की तुलना में सोयाबीन के भाव में भले ही मामूली वृद्धि देखी गई हो, लेकिन एक साल, दो साल और तीन साल की तुलना में सोयाबीन के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 

सूरजमुखी का भाव

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, सूरजमुखी का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP 7280 रुपये है. 12 जनवरी को इसका भाव 6062 रुपये और एक महीने पहले 5738 रुपये दर्ज किया गया था. दो साल पहले सूरजमुखी का भाव 5759 रुपये और तीन साल पहले 5403 रुपये था.

 

MORE NEWS

Read more!