18 May Onion Price: हरियाणा की इस मंडी में 350 रुपये प्रति क्विंटल बिका प्याज, जानें अन्य मंडियों का हाल

18 May Onion Price: हरियाणा की इस मंडी में 350 रुपये प्रति क्विंटल बिका प्याज, जानें अन्य मंडियों का हाल

18 मई 2025 को प्याज की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। हरियाणा की मंडी में प्याज सिर्फ 350 रुपये प्रति क्विंटल बिका। जानिए देश की अन्य प्रमुख मंडियों में आज के ताज़ा प्याज रेट और किसान के लिए इसका क्या मतलब है। 18 मई 2025 को प्याज की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हरियाणा की मंडी में प्याज सिर्फ 350 रुपये प्रति क्विंटल बिका. जानिए देश की अन्य प्रमुख मंडियों में आज के ताज़ा प्याज रेट और किसान के लिए इसका क्या मतलब है.

प्याज के दाम में भारी गिरावटप्याज के दाम में भारी गिरावट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 18, 2025,
  • Updated May 18, 2025, 3:29 PM IST

18 मई 2025 को देशभर की मंडियों में प्याज के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. खासकर हरियाणा की कुछ मंडियों में प्याज की कीमतें किसानों को निराश कर सकती हैं, क्योंकि यहां प्याज केवल 350 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका. इस गिरावट का असर किसानों की आमदनी पर पड़ सकता है. वहीं, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और यूपी की मंडियों में भी प्याज के रेट अलग-अलग स्तर पर देखे गए.

अगर आप भी किसान हैं या प्याज की खरीद-फरोख्त से जुड़े हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. यहां हम आपको देश की प्रमुख कृषि मंडियों में प्याज के आज के रेट (18 मई) की पूरी जानकारी देंगे.

18 मई को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बबैन5701110800
गुडगांव80012001000
हांसी100020001500
पिपली3501185780
सोनीपत9001000900

18 मई को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
पुणे50015001000
पुणे(मोशी)5001200850
पुणे(पिंपरी)120014001300

18 मई को पंजाब की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भवानीगढ़80016001200
दीनानगर150020002000
घनौर120014001300
पट्टी120018001500

18 मई को उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अजुहा115013001220
अकबरपुर118012501210
बड़ौत115013001220
बिजनौर115012501190
घिरौर107012701170
गुलावती140016001500
हाथरस115013501230

MORE NEWS

Read more!