19 May Onion Price: इस मंडी में 50 पैसे किलो बिका प्याज, कीमतों में गिरावट का बना रिकॉर्ड

19 May Onion Price: इस मंडी में 50 पैसे किलो बिका प्याज, कीमतों में गिरावट का बना रिकॉर्ड

19 मई को देश की एक मंडी में प्याज की कीमतें गिरकर केवल 50 पैसे प्रति किलो तक पहुंच गईं. यह रिकॉर्ड गिरावट किसानों के लिए चिंता का कारण बन गई है. ऐसे में आइए जानते हैं अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

onion priceonion price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 19, 2025,
  • Updated May 19, 2025, 7:46 PM IST

भारत के कई हिस्सों में इन दिनों प्याज की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. हालात ऐसे बन गए हैं कि एक मंडी में प्याज सिर्फ 50 पैसे प्रति किलो के भाव पर बिकने को मजबूर हो गया. यह गिरावट अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुकी है, जिससे किसान भारी नुकसान और मायूसी झेल रहे हैं.

महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तर भारत के कुछ इलाकों में प्याज उत्पादन इस बार ज्यादा हुआ है, लेकिन मांग कम रहने और निर्यात में कमी के कारण किसान अपनी मेहनत का सही दाम नहीं पा रहे हैं. जिस वजह से किसानों से लेकर आम उपभोक्ताओं तक की चिंता बढ़ा दी है. आइए जानते हैं अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

19 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट180022002000
जयनगर230025002400
मुरलीगंज230028002450
पिरो115012001175

19 मई को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद5001000850
भरूच100015001200
बिलिमोरा100018001400
दाहोद60014001200
जेतपुर50805355
मोरबी4001500950

19 मई को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बबैन250979800
बहादुरगढ़110015001200
बरारा80012001000
बरवाला100012001100
बरवाला(हिसार)90010001000

19 मई को मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अगर800800800
बदनावर300600600
देवास(एफ एंड वी)3501200700
इंदौर327760760
जावद381381381

MORE NEWS

Read more!