30 April Onion Price: आसमान छू रहा प्याज का भाव, 6200 रुपये क्विंटल पहुंचा कीमत

30 April Onion Price: आसमान छू रहा प्याज का भाव, 6200 रुपये क्विंटल पहुंचा कीमत

मंडी में प्याज 6200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जो हाल के महीनों में सबसे ज्यादा है. इस उछाल से आम उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं किसान और थोक व्यापारी भड़क गए हैं. मौसम में बदलाव, स्टॉक की कमी और आपूर्ति में की वजहों से कीमतों में यह उछाल आया है.

onion priceonion price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 30, 2025,
  • Updated Apr 30, 2025, 4:52 PM IST

30 अप्रैल 2025 को प्याज की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है. इस मंडी में प्याज 6200 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है, जो हाल के महीनों में सबसे ज्यादा है. इस उछाल से आम उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं किसान और थोक व्यापारी भड़क गए हैं. मौसम में बदलाव, स्टॉक की कमी और आपूर्ति में की वजहों से कीमतों में यह उछाल आया है. अगर हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं देश की अन्य मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

30 अप्रैल को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट200025002200
ताजपुर170018001800

30 अप्रैल को बिहार के ताजपुर मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1700 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो बाराहाट मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

30 अप्रैल को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
आनंद75011251000
अंकलेश्वर80014001100
बिलिमोरा80016001200
दाहोद40013001000
जेतपुर2051430655

30 अप्रैल को गुजरात के जेतपुर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव मात्र 205 रुपये दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो बिलिमोरा मंडी में 1600 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: प्याज के अच्छे भाव के लिए तरसे गुजरात के किसान, इस मंडी में 300 रुपये क्विंटल है रेट

30 अप्रैल को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बबैन2001150800
धंद140016001550
घरौंदा150015001500
गोहाना70015001000
गुडगाँव100015001250
हांसी100020001500

30 अप्रैल हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 200 रुपये क्विंटल बबैन मंडी में दर्ज किया गया. अधिकतम कीमत की बात करें तो धंद मंडी में 1600 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

ये भी पढ़ें: गुजरात की इस मंडी में फिर गिरा प्याज का भाव, 205 रुपये है कीमत

30 अप्रैल को केरल की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अथिरमपुझा200022002100
चला230025002300
एट्टुमानूर180022002000
हरीपाद200025002000
कल्लाची580062006000
कंजंगाडु200026002200

30 अप्रैल को केरल की एट्टुमानूर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव मात्र 1800 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि कल्लाची मंडी में ही अधिकतम भाव 6200 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.

MORE NEWS

Read more!