MP-महराष्‍ट्र में प्‍याज की कीमत धड़ाम, राजस्‍थान और यूपी में किसानों को थोड़ी राहत

MP-महराष्‍ट्र में प्‍याज की कीमत धड़ाम, राजस्‍थान और यूपी में किसानों को थोड़ी राहत

देशभर में कई राज्‍यों में थोक मंडियों में प्‍याज की आवक जारी है. शनिवार को भी कई राज्‍यों की मंडियों में किसानों से प्‍याज की खरीद जारी रही. एक ओर जहां मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र की मंडियों में कीमतें काफी कम दर्ज की गई तो वहीं, दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें संतोषजनक रही. जानिए प्‍याज का ताजा मंडी भाव...

onion priceonion price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 10, 2025,
  • Updated May 10, 2025, 6:36 PM IST

देशभर में कई राज्‍यों में थोक मंडियों में प्‍याज की आवक जारी है. शनिवार को भी कई राज्‍यों की मंडियों में किसानों से प्‍याज की खरीद जारी रही. एक ओर जहां मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र की मंडियों में कीमतें काफी कम दर्ज की गई तो वहीं, दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें संतोषजनक रही. मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 385 रुपये प्रति क्विंटल और महाराष्‍ट्र में 300 रुपये प्रति क्विंटल तक कीमत चल रही है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश में प्‍याज की मॉडल कीमतें 1000 रुपये से 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक देखी जा रही हैं. जानिए प्‍याज का ताजा मंडी भाव...

10 मई को विभ‍िन्‍न राज्‍यों में प्‍याज का मंडी का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
कालापीपल, मध्‍य प्रदेश अन्‍य3851440875
सोयतकलां, मध्‍य प्रदेशNA400405405
पुणे (मोशी), महराष्‍ट्रलोकल3001200950
पुणे-प‍िंपरी, महाराष्‍ट्र  लोकल120013001250
वई, महाराष्‍ट्रलोकल5001200850
बस्‍सी, राजस्‍थानअन्‍य140018001600
रावतसर, राजस्‍थान1st Sort1300    1300    1300    
सांचौर, राजस्‍थानअन्‍य100014001200
श्रीगंगानगर, राजस्‍थानअन्‍य110015001300
सूरतगढ़, राजस्‍थानअन्‍य8001000900

उक्‍त राज्‍यों में न्‍यूनतम कीमत के मामले में महाराष्‍ट्र शीर्ष पर रहा. मध्‍य पद्रेश में भी कीमतें इतनी कम रहीं कि किसानों को मुनाफा मिलना नामुकिन लग रहा है. राजस्‍थान में मॉडल कीमतें 1000 रुपये या इससे ऊपर रहीं, जिससे वहां किसानों को थोड़ी राहत है. लेकिन बहुत ज्‍यादा मुनाफा हासिल नहीं हो रहा है.

यूपी की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंंटल)    अधकितम कीमत (रु./क्विंटल)    मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अजुहालाल113012701200
बड़ौतलाल120013201240
गोंडालाल110014001200
बहराइचलाल117513001235
कैरानलाल9001000950
जगनैरलाल100011001050
रायबरेलीलाल116012001180
संभललाल120014501350
तुलसीपुरलाल152015701550
जलौनलाल8001000900
चर्रालाल160018001700
चोरीचोरालाल140018001600
शाहजहांंपुरलाल700850790
शाहजहांपुरअन्‍य650720700
सुल्‍तानपुरलाल124012701250

उत्‍तर प्रदेश में प्‍याज की कीमतों के मामले में उक्‍त राज्‍यों से बेहतर स्थित‍ि में है. यहां किसानों को संतोषजनक कीमत मिल रही है. हालांकि, मुनाफे के लिहाज से यह बहुत ज्‍यादा नहीं है.

MORE NEWS

Read more!