Onion Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 400 रुपये क्विंटल भाव, जानें कहां कैसा है रेट

Onion Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 400 रुपये क्विंटल भाव, जानें कहां कैसा है रेट

जानिए उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और हरियाणा की प्रमुख मंडियों में प्याज के ताज़ा भाव. कहां मिल रहा है सस्ता प्याज और कहाँ पहुंची कीमतें 2800 रुपये तक? पूरी जानकारी एक ही जगह.

onion mandi priceonion mandi price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 27, 2025,
  • Updated Aug 27, 2025, 6:11 PM IST

प्याज किसानों के लिए एक बार फिर चिंता का कारण बन गया है. मध्य प्रदेश की कई मंडियों में प्याज के दाम तेजी से नीचे गिर रहे हैं. ताजा हालात यह है कि कुछ जगहों पर प्याज की कीमत सिर्फ 400 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है. ऐसे दाम किसानों की लागत तक नहीं निकाल पा रहे हैं. दूसरी ओर, देश के अलग-अलग हिस्सों में प्याज के भाव में अंतर देखने को मिल रहा है. कहीं भाव कम है तो कहीं थोड़ा सुधार नजर आ रहा है. इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि किस मंडी में प्याज का क्या रेट चल रहा है.

हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अंबाला शहर115014001200    
बल्लभगढ़130018001500
बरवाला120015001350
बरवाला (हिसार)180020001900
भिवानी134021041680
छछरौली190025001900
गनौर180020001800

हिमाचल की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
चैल चौक15001600    1600    
धर्मशाला 25002600    2550    
हमीरपुर220026002400
हमीरपुर(नादौन)220026002400
कांगड़ा260027002700
मंडी200022002100
नाहन180024002200

मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बड़नगर900    900    900    
भोपाल75013001200
इंदौर48211201120
सारंगपुर400450 450 
उज्जैन400    1314    1314    

उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

उत्तर प्रदेश की मंडियों में प्याज के दाम कुछ स्थिर दिखाई दे रहे हैं. सीतापुर में प्याज का न्यूनतम भाव 1000 रुपये, अधिकतम 1100 रुपये और मॉडल मूल्य 1050 रुपये दर्ज किया गया है. वहीं, मऊ, हाथरस और बुलन्दशहर जैसी मंडियों में प्याज के दाम 1200 से लेकर 1400 रुपये क्विंटल तक पहुंच रहे हैं. महाराजगंज में प्याज का अधिकतम भाव 1500 रुपये तक देखा गया, जो इस क्षेत्र में सबसे ऊंचा है.

पंजाब की मंडियों में प्याज महंगा

पंजाब में प्याज के दाम उत्तर भारत के अन्य राज्यों की तुलना में काफी ऊंचे हैं. होशियारपुर में प्याज का मॉडल भाव 2000 रुपये तक पहुंच गया है, जबकि मोहाली में यह 1940 रुपये और लुधियाना में 1500 रुपये दर्ज किया गया है. पंजाब में कई मंडियों में प्याज का न्यूनतम भाव भी 1700 रुपये से ऊपर है, जिससे साफ है कि यहां प्याज की मांग और कीमत दोनों ज्यादा हैं.

MORE NEWS

Read more!