Onion Price: महराष्‍ट्र में किसानों को 300 से 500 रुपये क्विंटल मिल रही कीमत, जानिए अन्‍य मंडियों का हाल

Onion Price: महराष्‍ट्र में किसानों को 300 से 500 रुपये क्विंटल मिल रही कीमत, जानिए अन्‍य मंडियों का हाल

आम उपभोक्‍ता को देश के ज्‍यादातर हि‍स्‍से में प्‍याज के लिए 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक कीमत चुकाना पड़ रही है. वहीं महाराष्‍ट्र की कुछ मंडियां तो ऐसी हैं, जहां किसान 3 से 5 रुपये प्रति क‍िलो के हिसाब से प्‍याज बेचने को मजबूर हैं. जानिए देशभर की मंडियों में प्‍याज की कीमतें...

Onion PriceOnion Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 11, 2025,
  • Updated Feb 11, 2025, 4:54 PM IST

देशभर में ज्‍यादातर थोक मंडि‍यों में इन दिनों नई प्‍याज की कीमतें मंदी चल रही हैं. नई फसल की आवक बढ़ने के कारण थोक कीमतें लगातार नीचे बनी हुई हैं और कई मंडियों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. प्‍याज उत्‍पादकों में प्रमुख राज्‍य महाराष्‍ट्र की कई मंडियों में किसानों को 300 से 500 रुपये प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है. यानी 3 रुपये से 5 रुपये प्रति किलो.

वहीं, अगर उपभोक्‍ता के नजरिए से देखें तो देश के ज्‍यादातर हि‍स्‍से में उन्‍हें 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक कीमत चुकाना पड़ रही है. कम कीमतों के बावजूद भी लोग महंगी प्‍याज खरीद रहे हैं. वहीं किसानो को भी कोई बहुत ज्‍यादा दाम नहीं मिल रहा है. मार्केट एक्‍सपर्ट्स के मुताबिक, प्‍याज की आवक में तेजी देखने को मिलेगी, जिससे कीमतों पर और असर पड़ेगा. जानिए महाराष्‍ट्र और देश की अन्‍य मंडियाें में प्‍याज का भाव...

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
निजी मंडी (शोलापुर) 10 फरवरी50032002400
निजी मंडी (अहमदनगर) 10 फरवरी30032001800
छत्रपति संभाजीनगर60028001200
नारायणगांव (पुणे) 2100    30002500
ओटुर (पुणे)20003250 2800 
सहकारी मंडी (अहमदनगर)50030002300
पाथर्डी (अहमदनगर)50032001900
खड़की (पुणे)130020001650
मोशी (पुणे)50023001400
पिंपरी (पुणे)100026001800
राहाता (अहमदनगर)45032002300
सतारा70028001750

देश की अन्‍य मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडी    न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)        अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
शिकारपुर (यूपी)100012001100
शेराफुली (बंगाल)280032003000
बरहाट (बिहार)300035003200
जयनगर (बिहार)300034003200
गढ़शंकर (पंजाब)180022002000
लालरू (पंजाब)250030002800
भवानीगढ़ (पंजाब)150020001750
बस्‍सी (राजस्‍थान)380042004000
जैसलमेर (राजस्‍थान)250035003000
थोडुपुझा530055005500

नोट: महाराष्‍ट्र में प्‍याज की कीमतें 9 फरवरी 2025 की है. वहीं अन्‍य मंडियों में दिखाई गई कीमतें 11 फरवरी 2025 की हैं.

MORE NEWS

Read more!