Onion Price 25 March: प्याज की कीमतों को लेकर बाजार में हलचल, जानें अलग-अलग मंडियों का हाल

Onion Price 25 March: प्याज की कीमतों को लेकर बाजार में हलचल, जानें अलग-अलग मंडियों का हाल

आपको बता दें भारत सरकार ने प्याज पर लगे 20% के निर्यात शुल्क को खत्म करने का ऐलान किया है. ये फैसला 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. प्याज पर लगे निर्यात शुल्क के कारण किसानों को प्याज विदेश में बेचने में परेशानी हो रही थी. उन्हें विदेश में प्याज बेचने में फायदा नहीं हो पा रहा था. वहीं प्याज का बंपर उत्पादन होने के कारण देश में भी इसकी उचित कीमत नहीं मिल रही थी.

Onion PriceOnion Price
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Mar 25, 2025,
  • Updated Mar 25, 2025, 5:46 PM IST

प्याज, जो भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा है, पिछले कुछ दिनों से बाजार में अपनी कीमतों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. आपको बता दें भारत सरकार ने प्याज पर लगे 20% के निर्यात शुल्क को खत्म करने का ऐलान किया है. ये फैसला 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. प्याज पर लगे निर्यात शुल्क के कारण किसानों को प्याज विदेश में बेचने में परेशानी हो रही थी. उन्हें विदेश में प्याज बेचने में फायदा नहीं हो पा रहा था.

वहीं प्याज का बंपर उत्पादन होने के कारण देश में भी इसकी उचित कीमत नहीं मिल रही थी. इससे किसानों को नुकसान हो रहा था. चूंकि अब प्याज के निर्यात पर टैक्स हट गया है तो किसानों का प्याज विदेशों में आसानी से बिक सकेगा और इससे उनकी कमाई बढ़ेगी. इसी कड़ी में आइए जानते हैं 25 मार्च को देशभर की प्रमुख मंडियों में प्याज की मौजूदा कीमतें क्या हैं.

25 मार्च को बिहार मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट260030002800
गेराबारी280030002900
जहाझारपुर310033003200
जयनगर380040003900
कोचस230025002400

25 मार्च को बिहार के कोचस मंड़ी में जहां प्याज की कीमत सबसे कम यानी 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई, वहीं जयनगर मंडी में प्याज की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: अकोला में 1297 क्विंटल सोयाबीन घोटाला, एग्रो कंपनी के 12 संचालकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

25 मार्च को गुजरात मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद80017001500
आनंद125015001350
अंकलेश्वर100019001600
बिलिमोरा100020001500
जेतपुर50513801155
खंभात150028002400
मेहसाणा60020001500

25 मार्च को गुजरात के जेतपुर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव मात्र 505 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि खंभात मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.  

ये भी पढ़ें: Onion Price: एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने के बाद क्या अब बढ़ेंगे प्याज के दाम, जान लें हर सवाल का जवाब

25 मार्च को एमपी मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भोपाल119513501250
देवरी120012501250
इंदौर675875875
खंडवा70010001000
रतलाम68114711471
सबलगढ़9501000975
शाजापुर248515500
शुजालपुर135116001600
टिमरनी150015001500
उज्जैन35012731273

25 मार्च को एमपी के शाजापुर मंडी में प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 248 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो शुजालपुर मंडी में 1600 प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!