Garlic Price: लहसुन के भाव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 29000 रुपये क्विंटल पहुंचने वाला है भाव

Garlic Price: लहसुन के भाव ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 29000 रुपये क्विंटल पहुंचने वाला है भाव

उत्तर प्रदेश में लहसुन के थोक भाव ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां लहसुन का थोक दाम 29000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचने वाला है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

लहसुन का मंडी भावलहसुन का मंडी भाव
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Nov 23, 2024,
  • Updated Nov 23, 2024, 4:16 PM IST

लहसुन के भाव ने उत्तर प्रदेश सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज्य की मंडियों में लहसुन का थोक दाम 29000 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचने वाला है. इसका मतलब खुदरा दाम 290 रुपये किलो. वहीं, रिटेल में लोगों को लगभग 300 रुपये किलो के भाव पर मिल रहा है. वहीं, राज्य की ज्यादातर मंडियों में इसका दाम 18 से 20 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक के रेट पर बिका है. आवक कम होने के कारण दाम लगातार बढ़ रहा है. बता दें कि लहसुन के प्रमुख उत्पादक राज्यों में उत्तर प्रदेश का भी नाम आता है. इसी कड़ी में आइए जानते हैं देश की अलग-अलग मंडियों में क्या है प्याज का भाव.

यूपी की मंडियों में लहसुन का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
मैनपुरी139002890019900
रायबरेली182001860018400
चंदौली187501885018800
फतेहपुर165001720017100
अयोध्या173001780017500
बहराइच198002020020000

अन्य राज्यों की मंडियों में लहसुन का भाव

अनाज मंडीन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
श्रीगंगानगर (राजस्थान)248002520025000
सूरतगढ़ (राजस्थान)200002500023000
सीकर (राजस्थान)150002000017500
जामनगर (गुजरात)200002677524150
जसदान (गुजरात) 177503000025000
राजकोट (गुजरात) 220002955522500
नाभा (पंजाब)240002700025100
फिरोजपुर शहर (पंजाब)170002400021000
गढ़ शंकर (पंजाब)200002200021000

MORE NEWS

Read more!