किसान मंडियाें में 1 रुपये किलो पर प्‍याज बेचने को मजबूर, ट्रांसपोर्ट का किराया निकालना भी हो रहा मुश्किल

किसान मंडियाें में 1 रुपये किलो पर प्‍याज बेचने को मजबूर, ट्रांसपोर्ट का किराया निकालना भी हो रहा मुश्किल

किसान प्‍याज का अच्‍छा दाम मिलने की उम्‍मीद लेकर मंडी में उपज लेकर पहुंच रहे हैं, ल‍ेकिन अब उनके हाथ निराशा लग रही है. किसी मंडी में प्‍याज 1 रुपये किलो तो किसी में 2 रुपये के भाव से प्‍याज खरीदी जा रही है. ऐसे में किसानों का ट्रांसपोर्ट का किराया भी नहीं निकल पा रहा है.

प्याज का मंडी भावप्याज का मंडी भाव
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 03, 2025,
  • Updated Jan 03, 2025, 11:01 PM IST

देशभर की तमाम थोक मंडियों में प्‍याज की बंपर आवक हो रही है, यही वजह है कि‍ कीमतें गिरती जा रही हैं. महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में प्‍याज के दाम में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि, यूपी में इन राज्‍यों के मुकाबले थोड़े बेहतर दाम मिल रहे हैं. महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश की कई मंडियाें में किसान 100 से 400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से प्‍याज बेचने को मजबूर हैं. यानी किसान 1 रुपये किलो तक में उपज प्‍याज बेच रहे है, जिससे किराया तक निकालना मुश्किल हो रहा है. कुछ महीनों से प्‍याज की कीमतें ऊपर चल रही थींं, लेकिन नई उपज की आवक बढ़ने से अब कीमतें गि‍रती जा रही हैं.

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
राहुरी20034001800
संगमनेर500 35112006
सांगली100055003250
सिन्‍नर50028302400
सोलापुर20040002100    
वाशी(मुंबई)50032001850
येवला62527262000

यूपी की मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडी    न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)    अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
चांदपुर (बिजनौर)160018001700
धनौरा (अमरोहा)100015001200
ईटा100015001200
ललितपुर190019801960
खटौली (मुजफ्फरनगर)80020001200

आम उपभोक्‍ता चुका रहे महंगी कीमतें

एक ओर जहां किसान थोक मंडी में सस्‍ते दाम पर प्‍याज बेच रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर आम उपभोक्‍ता खुदरा (फुटकर) बाजार में प्‍याज के लिए भारी कीमत चुका रहा है. थोक मंडी में सस्‍ती कीमतों के बावजूद उपभोक्‍ता को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. दिल्‍ली-एनसीआर में प्‍याज का फुटकर भाव 50 से 60 रुपये किलोग्राम चल रहा है. ऐसे ही ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म्स पर भी दाम ऊंचे चल रहे हैं.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज की कीमतें

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
गरोठ(मंदसौर)10022001800
मनासा(नीमच)2001200500
मंदसौर20011400500
नरसिंहगढ़151023902390
नीमच4502200701
रतलाम20026521600
उज्‍जैन70024092409

MORE NEWS

Read more!