किसान 3 से 4 रुपये प्रति किलो प्‍याज बेचने को मजबूर, जानिए देशभर की मंडियों में क्‍या है भाव

किसान 3 से 4 रुपये प्रति किलो प्‍याज बेचने को मजबूर, जानिए देशभर की मंडियों में क्‍या है भाव

देशभर में इस बार प्‍याज की फसल पैदावार बंपर हुई है. वहीं, रबी सीजन में प्याज की खेती का दायरा भी बढ़ा है. जिसके चलते मंडियों में प्‍याज की आवक तेज है और अब किसान 3 से 4 रुपये किलों भी प्‍याज बेचने को मजबूर हैं. जानिए अन्‍य मंडियों का भाव

Onion PriceOnion Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 03, 2025,
  • Updated Feb 03, 2025, 6:19 PM IST

देश की कई थोक मंडियों में प्‍याज की कीमतें कम बनी हुई हैं, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्‍योंकि तमाम मंडियों में प्‍याज की बंपर आवक बनी हुई है. खासकर महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश में किसान उपज सस्‍ते में बेचने को मजबूर हैं. महाराष्‍ट्र की कुछ मंडियों में किसानों को 3-4 रुपये प्रति किलो यानी 300 से 400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव से उपज बेचनी पड़ रही है. मार्केट एक्‍सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में अगर आवक और बढ़ती है तो दाम तेजी से गिरेंगे. जहां तक संभव है, आवक तेज होगी ही होगी, क्‍योंकि किसानों के पास लेट रबी सीजन वाली उपज है. इसमें जल्‍दी सड़न लगने की संभावना रहती है, जिस कारण से भंडारण संभव नहीं है. जानिए मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र और देश की कई मंडियाें का भाव…

महाराष्‍ट्र की मंडियों में प्‍याज का भाव 

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
छत्रपति संभाजी नगर70023001500
पुणे (खड़की)140022001800
भुसावल180022002000
जुन्‍नार100030102000
पुणे140025002050
राहाता35026001900
पुणे (पिंपरी)230029002600
सतारा100025001750
मोशी60020001300
मंगल वेधा (शोलापुर)30030002400

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
पिपरिया(3 फरवरी)140028002000
सनावद (3 फरवरी)180020001900
लश्‍कर (ग्‍वालियर)150015001500
खंडवा100018001800
देवरी (सागर)90011001100

देश की अन्‍य मंडियों में प्‍याज का भाव

मंडीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)औसत कीमत (रु./क्विंटल)
सूरतगढ़, राजस्‍थान140016001500
अवागढ़, यूपी150020001800
शादाबाद, यूपी310032003150
कैराना, यूपी110012001150
सिलीगुड़ी, बंगाल250027002600
बारासात, बंंगाल300030003000
बड़वाला, हरियाणा200022002100
तरावड़ी, हरियाणा180025002200
कांगड़ा300033003200
एर्नाकुलम, केरल400060005000

MORE NEWS

Read more!