Covid: खेती-बाड़ी से लेकर मंडी में बिक्री तक, कोविड ने किसानों की बढ़ाई टेंशन

Covid: खेती-बाड़ी से लेकर मंडी में बिक्री तक, कोविड ने किसानों की बढ़ाई टेंशन

Covid-19 महामारी ने यह दिखा दिया कि भारत की कृषि व्यवस्था को और अधिक तकनीकी, डिजिटल और विकेन्द्रीकृत बनाने की ज़रूरत है. आने वाले समय में ई-मार्केटिंग, फसल बीमा और स्थानीय खरीद प्रणाली को मजबूत करके किसानों को ऐसे संकटों से बचाया जा सकता है.

CovidCovid
प्राची वत्स
  • Noida,
  • May 26, 2025,
  • Updated May 26, 2025, 5:58 PM IST

साल 2020 में पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत भी कोविड-19 (COVID-19) महामारी की चपेट में आ गया. इस महामारी ने हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया, लेकिन सबसे अधिक असर किसानों और कृषि व्यवस्था पर पड़ा. हालांकि ये भी सच है कि जब बड़ी-बड़ी कंपनी घाटे में चल रही थी और देश कि आर्थिक स्थिति संकट में थी तब कृषि ने एक बाद फिर देश की अर्थव्यवस्था को संभाले रखा. लॉकडाउन की वजह से जब शहर बंद हुए, तब गांवों में भी फसल कटाई और अनाज की बिक्री से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं सामने आईं. सड़कों पर न तो गाड़ियां थीं और न ही किसानों के मन में कोई उम्मीद थी कि फसल काटकर बाज़ार ले जाई जा सके. बड़ी संख्या में मज़दूर अपने शहरों को लौट गए थे, जिसके कारण यह एक बड़ी समस्या बन गई थी. कई किसान खुद ही खेतों में जाकर फसल काटने लगे, लेकिन तब भी मंडी की व्यवस्था ने किसानों को हरा दिया था.

फसल कटाई में आईं बड़ी चुनौतियां

मजदूरों की कमी लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से आने वाले मजदूर अपने गांव लौट गए, जिससे खेतों में फसल काटने के लिए पर्याप्त श्रमिक नहीं मिले. लॉकडाउन के दौरान कृषि यंत्रों की सप्लाइ और मरम्मत सेवा बंद हो गई, जिससे किसानों को हार्वेस्टर, ट्रैक्टर जैसी मशीनों का उपयोग करने में परेशानी हुई. जब तक मजदूर और मशीन मिलते, तब तक बारिश या आंधी ने कई जगहों पर खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया.

मंडी वितरण और बिक्री में आई समस्याएं

कई राज्यों में मंडी या कृषि उपज बाजार समितियां (APMC) पूरी तरह बंद कर दी गईं. इससे किसान अपनी उपज बेच नहीं पाए और अनाज घर में ही पड़ा रह गया. लॉकडाउन के चलते ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य परिवहन सेवाएं बंद हुईं, जिससे किसान मंडी तक अपनी फसल नहीं पहुंचा पाए. कुछ राज्यों में समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी का काम समय पर नहीं शुरू हो सका, जिससे किसानों को बिचौलियों के हाथों कम दाम पर फसल बेचनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: Kashmir Cherry: सेब नहीं, कश्‍मीर में चेरी की खेती है किसानों का सबसे बड़ा सहारा, जानिए कैसे 

किसानों को हुआ नुकसान

  • मूंग, गेहूं, सरसों, चना जैसी रबी फसलें खेत में ही रह गईं या देर से कटीं.
  • अनाज घरों में सड़ने या कीड़े लगने का खतरा बढ़ गया.
  • दूध और सब्ज़ियों की बिक्री पर भी असर पड़ा क्योंकि होटल, स्कूल और बाजार बंद थे.
  • किसानों को मजदूरी, खाद, बीज और दवा का खर्च निकलना मुश्किल हो गया.

ये भी पढ़ें: Organic Farming in India: जैविक खेती का कमाल, बचेगी मिट्टी, बढ़ेगा मुनाफा!

सरकार और स्थानीय प्रशासन की पहल

कोविड संकट के दौरान सरकार ने कई कदम उठाए, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता दी गई. ई-नाम (e-NAM) पोर्टल के जरिए ऑनलाइन फसल बिक्री को बढ़ावा दिया गया. छोटे मंडी समूह और मोबाइल खरीद केंद्र बनाए गए ताकि भीड़-भाड़ कम हो और किसान पास ही में फसल बेच सकें.

MORE NEWS

Read more!