26 March Onion Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में 200 रुपये क्विंटल हुआ प्याज का भाव, जानें अन्य मंडियों का हाल

26 March Onion Price: महाराष्ट्र की इस मंडी में 200 रुपये क्विंटल हुआ प्याज का भाव, जानें अन्य मंडियों का हाल

अभी मंडियों में प्याज के भाव ऊपर-नीचे चल रहे हैं. प्याज की नई उपज बाजारों और मंडियों में अधिक मात्रा में आ रही है, इसलिए ग्राहकों को सस्ते में प्याज मिल रहा है. हालांकि इससे किसानों को बहुत फायदा नहीं है क्योंकि ग्राहकों को मिलने वाले दाम से किसानों को मिलने वाला भाव बहुत कम है.

प्याज का मंडी भाव क्या है?प्याज का मंडी भाव क्या है?
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Mar 26, 2025,
  • Updated Mar 26, 2025, 5:57 PM IST

यहां हम देश के अलग-अलग राज्यों में प्याज का मंडी भाव जानेंगे. अलग-अलग राज्यों की प्रमुख मंडियों में प्याज का न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल प्राइस जानेंगे. अभी मंडियों में प्याज के भाव ऊपर-नीचे चल रहे हैं. प्याज की नई उपज बाजारों और मंडियों में अधिक मात्रा में आ रही है, इसलिए ग्राहकों को सस्ते में प्याज मिल रहा है. हालांकि इससे किसानों को बहुत फायदा नहीं है क्योंकि ग्राहकों को मिलने वाले दाम से किसानों को मिलने वाला भाव बहुत कम है. ऐसे में आइए कुछ प्रमुख राज्यों में प्याज का मंडी भाव जान लेते हैं.

26 मार्च को बिहार में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
बाराहाट260030002800
जहाझारपुर320034003300
जयनगर380040003900
जमुई220023002300
कोचस220024002300
पिरो310031303120
ताजपुर250027002600

बिहार में प्याज की कीमत सबसे कम जमुई और कोचस मंडी में 2200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गयी. वहीं सबसे अधिक जयनगर मंडी में 4000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

26 मार्च को गुजरात में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
अहमदाबाद80017001500
आनंद100020001500
बिलिमोरा80020001400
महुवा62515251075
मेहसाणा80020001500
मोरबी50018001150
नाडियाड200025002400

गुजरात में प्याज की कीमत सबसे कम मोरबी मंडी में 500 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं नाडियाड मंडी में 2500 रुपये प्रति क्विंटल प्याज की कीमत दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Potato Mandi Price Today: 25 March 2025 आलू का मंडी भाव, जानें आलू का ताजा रेट

26 मार्च को हरियाणा में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बहादुरगढ़120022002000
बरारा170020001800
बरवाला180018001800
बरवाला (हिसार)100012501100
छछरौली200030002000
गनौर240025002400
घरौंदा150020002000
गुडगाँव200030002500

हरियाणा में सबसे कम प्याज की कीमत बरवाला (हिसार) मंडी में 1000 रुपये क्विंटल दर्ज की गई. वहीं सबसे अधिक छछरौली और गुरुग्राम में 3000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: प्याज की कीमतों को लेकर बाजार में हलचल, जानें अलग-अलग मंडियों का हाल

26 मार्च को महाराष्ट्र में प्याज का मंडी भाव

मंडी का नामन्यूनतम कीमतअधिकतम कीमतमॉडल प्राइस
भुसावल100015001200
छत्रपति65014501050
देवाला75016801500
कामठी150025002000
कराड50018001800
मंगल वेधा20020001600
मनमाड50016511400
पिंपल40017771525

महाराष्ट्र में सबसे कम प्याज की कीमत मंगल वेधा मंडी में मात्र 200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो सबसे अधिक कीमत कामठी मंडी में 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!