Palm Oil Cultivation : पाम तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने मेगा ऑयल पाम वृक्षारोपण अभियान किया शुरू

Palm Oil Cultivation : पाम तेल का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने मेगा ऑयल पाम वृक्षारोपण अभियान किया शुरू

खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने के अलावा आयात बोझ को कम करके भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार ने पाम मिशन शुरू किया है. इसमें सरकार और निजी कंपनियां मिल कर काम कर रही है.

पाम ऑयल की खेती के लिए मेगा पौधरोपण अभियान पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा हैपाम ऑयल की खेती के लिए मेगा पौधरोपण अभियान पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है
क‍िसान तक
  • NEW DELHI,
  • Jul 30, 2023,
  • Updated Jul 30, 2023, 6:26 PM IST

खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने के अलावा आयात बोझ को कम करके भारत को खाद्य तेल के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार ने पाम मिशन शुरू किया है. इसमें सरकार और निजी कंपनियां मिल कर काम कर रही है. पाम ऑयल उत्पादन क्षेत्र को 10 लाख हेक्टेयर तक बढ़ाने और 2025-26 तक कच्चे पाम तेल के उत्पादन को 11.20 लाख टन तक बढ़ाने के लिए, भारत सरकार ने अगस्त 2021 मे राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तहत ऑयल पाम लॉन्च किया गया था,

मेंगा पाम प्लांटेशन अभियान शुरूआत 

इस मिशन के तहत,देश में ऑयल पाम की खेती को और बढ़ाने के लिए राज्य सरकारों ने ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियों के साथ मिलकर 25 जुलाई 2023 से मेगा ऑयल पाम प्लांटेशन अभियान शुरू किया है.तीन प्रमुख ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियां -पतंजलि फूड प्राइवेट लिमिटेड,गोदरेज एग्रोवेट ऑयल पाम प्रसंस्करण कंपनियां, पतंजलि फूड प्राइवेट लिमिटेड, गोदरेज एग्रोवेट और 3 एफ अपने-अपने राज्यों में रिकॉर्ड स्तर पर ऑयल पाम का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों के साथ मिलकर सक्रिय रूप से भागीदारी कर रहीं हैं.

यह भी पढ़ें- Success Story: पढ़िए गाजीपुर के इस किसान की कहानी, सऊदी अरब समेत 35 देशों में बजता है डंका, जानें कैसे

आन्ध्र प्रदेश को पाम प्लांटेशन  का ज्यादा लक्ष्य

इस मेगा पौधरोपण अभियान 25 जुलाई 2023 शुरू हुआ है और 12 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा इसमे  प्रमुख ऑयल पाम उत्पादक राज्य- आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, कर्नाटक, गोवा, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश इस पहल में भाग ले रहे हैं. इस अभियान में आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक में 08 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा और लगभग 7000 हेक्टेयर रकबे को कवर करेगा, जिसमें से 6500 हेक्टेयर से कहीं अधिक रकबा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना द्वारा कवर करने का लक्ष्य है.

यह भी पढ़ें- क्या है ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम? कब से कब तक होने हैं प्रोग्राम, यहां जानें पूरी डिटेल्स

राज्य सरकार के साथ निजी कंपनियां बनी साझीदार 

पूर्वोत्तर क्षेत्र राज्यों में असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम और नागालैंड में यह अभियान 27 जुलाई 2023 को शुरू हुआ और 12 अगस्त 2023 तक जारी रहेगा जिसमें 19 जिलों के 750 हेक्टेयर से अधिक रकबे में पौधरोपण किया जाएगा. असम सरकार 27 जुलाई, 2023 से 05 अगस्त, 2023 तक चलाए जाने वाले मेगा पौधरोपण अभियान के दौरान आठ जिलों में 75 हेक्टेयर से अधिक रकबे में ऑयल पाम की खेती करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.राज्य के लिए इस अभियान में भाग लेने वाली कंपनियों में गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड, पतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, 3एफ ऑयल पाम लिमिटेड और केई कल्टिवेशन शामिल हैं.अरुणाचल प्रदेश सरकार 29 जुलाई, 2023 से 12 अगस्त 2023 के दौरान चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान अपने6 जिलों में लगभग 700 हेक्टेयर रकबे में ऑयल पाम का पौधरोपण करने का लक्ष्य लेकर चल रही है . इस अभियान में भाग लेने वाली कंपनियों में 3एफ प्राइवेट लिमिटेड और पतंजलि फूड्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं.

 


 

MORE NEWS

Read more!