Bhind: खाद की समस्या में कलेक्टर से भिड़े थे भिंड विधायक; अब भाजपा ने दे दी कड़ी चेतावनी

Bhind: खाद की समस्या में कलेक्टर से भिड़े थे भिंड विधायक; अब भाजपा ने दे दी कड़ी चेतावनी

Fertilizer Crisis: मध्य प्रदेश के भिंड में किसानों को खाद मिलने में परेशानी हो रही थी. इसकी शिकायत लेकर जब बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा भिंड कलेक्टर के पास पहुंचे तो उनकी तीखी बहसबाजी हो गई. इस वाकये के बाद अब भाजपा ने विधायक कुशवाह को कड़ी चेतावनी दी है.

Bhind clash between BJP MLA and DMBhind clash between BJP MLA and DM
क‍िसान तक
  • भोपाल,
  • Aug 30, 2025,
  • Updated Aug 30, 2025, 3:34 PM IST

मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भिंड से विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के साथ हुई बहस के बाद कड़ी चेतावनी दी है. हाल ही में खाद की कमी को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान भिंड से भाजपा विधायक और भिंड कलेक्टर की तीखी बहसबाजी हुई थी. यह घटना 27 अगस्त को घटी थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.

'पार्टी लाइन के विरुद्ध है व्यवहार'

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि MLA नरेंद्र सिंह कुशवाहा को दिन में पार्टी कार्यालय बुलाया गया और उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई. उन्होंने कहा कि कुशवाहा ने प्रदेश अध्यक्ष और विधायक हेमंत खंडेलवाल, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्हें बताया गया है कि उनका व्यवहार पार्टी लाइन के विरुद्ध है और भविष्य में ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा.

डीएम और विधायक के बीच हुई बहस

बता दें कि 27 अगस्त को एमएलए नरेंद्र कुशवाहा कई प्रदर्शनकारियों के साथ भिंड कलेक्टर श्रीवास्तव के सरकारी आवास के बाहर उर्वरक मुद्दे के निवारण की मांग को लेकर एकत्र हुए थे. जब प्रदर्शनकारी गुस्से में आ गए और नारे लगाने लगे, तो कलेक्टर मौके पर पहुंचे और सुरक्षा कर्मियों को गेट बंद करने का निर्देश दिया, जिसके बाद उनके और कुशवाहा के बीच तीखी बहस हुई. वायरल वीडियो में विधायक कुशवाह को गेट को धक्का देकर खोलने की कोशिश करते और कलेक्टर से किसानों की समस्याएं सुनने के लिए कहते दिखते हैं.

इस पर डीएम श्रीवास्तव ने कथित तौर पर विधायक की ओर उंगली उठाई और उन्हें अपनी 'औकात' में रहने को कहा. इसके बाद विधायक ने जवाब में कलेक्टर को मुक्का दिखाते हुए कहा, "आप मुझे नहीं जानते." जिसपर कलेक्टर ने कहा, "मैं रेत की चोरी जारी नहीं रहने दूंगा." इस पर विधायक ने उन्हें "सबसे बड़ा चोर" करार दिया. इस तीखी बहस के बीच सुरक्षाकर्मियों को दोनों को एक दूसरे से दूर रखने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

खाद की परेशानी को लेकर हुआ विवाद

घटना के दिन इस मामले पर जब विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया था कि किसानों को खाद मिलने में परेशानी हो रही है. पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रहा है और वितरण व्यवस्था भी सही नहीं है. उन्होंने बताया था कि किसान जब हमारे पास आए तो हम किसानों के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे थे. हमारी प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल से बात हो गई है. जब खाद पर्याप्त मात्रा में है तो सोसाइटियों पर क्यों नहीं पहुंच रहा है. आखिर ये खाद कहां जा रहा है.

(सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-
किसानों को खाद मिलने में हुई परेशानी तो कलेक्टर से भिड़ गए भिंड विधायक; फिर जमकर हुआ बवाल
पंजाब के कई जिलों में बाढ़ से हालात खराब, विपक्षी दलों ने AAP सरकार पर साधा निशाना

MORE NEWS

Read more!