Farmers Suicide: कर्नाटक में 15 महीने में 1182 किसानों ने खुदकुशी की, सूखा, फसल नुकसान और कर्ज बनी वजह 

Farmers Suicide: कर्नाटक में 15 महीने में 1182 किसानों ने खुदकुशी की, सूखा, फसल नुकसान और कर्ज बनी वजह 

सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में अन्नदाता आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. यही वजह है कि आत्महत्या के मामले देखे जा रहे हैं. अब कर्नाटक से आई ताजा रिपोर्ट के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. बता दें कि राज्य में 49 लाख से अधिक किसान हैं.

किसानों की आत्महत्या की वजह सूखा, फसल नुकसान और भारी कर्ज बताया गया है. किसानों की आत्महत्या की वजह सूखा, फसल नुकसान और भारी कर्ज बताया गया है.
सगय राज
  • Bengaluru,
  • Jul 08, 2024,
  • Updated Jul 08, 2024, 12:45 PM IST

देश के किसानों के खुदकुशी करने के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं. खुदकुशी को लेकर आई रिपोर्ट के ताजा आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है. खुलासा हुआ है कि कर्नाटक में पिछले 15 महीनों के दौरान अलग-अलग जिलों में 1,182 किसानों ने आत्महत्या की है. आत्महत्या की वजह सूखा, फसल नुकसान और भारी कर्ज बताया गया है. 

सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में अन्नदाता आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. यही वजह है कि आत्महत्या के मामले देखे जा रहे हैं. एक खुलासे में कर्नाटक के राजस्व विभाग ने बताया है कि पिछले 15 महीनों में विभिन्न जिलों में 1,182 किसानों ने आत्महत्या की है. इन आत्महत्याओं के लिए मुख्य कारणों में भयंकर सूखा, फसल का नुकसान और भारी कर्ज शामिल हैं. 

कर्नाटक में खुदकुशी के जिलेवार आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है- 

जिला

आत्महत्या करने वाले किसानों की संख्या

बेलगावी122
धारवाड़101
हावेरी120​​​
चिकमगलूर8
मैसूर64
शिमोगा66
कलबुर्गी69
यादगिरी68
दावणगेरे43
चित्रदुर्ग36
विजयनगर37
हसन47
मांड्या45
बीदर36
विजयपुरा57
बागलकोट19
रायचूर18
बेल्लारी19
कोप्पला30
गडग32
दक्षिण कन्नड़6
कोडागु6
चामराजनगर2
रामनगर9
तुमकुर22
चिक्काबल्लापुर2
उत्तर कन्नड़6

49 लाख किसानों में से 31 लाख सूखा से प्रभावित 

केंद्र सरकार देश के किसानों का आर्थिक संकट दूर करने के लिए सालाना 6 हजार रुपये कैश के रूप में दे रही है. जबकि, अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ और सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है. पीएम किसान पोर्टल के अनुसार राज्य के लाभ पाने वाले किसानों की संख्या 49,65,327 है. मई 2024 में कर्नाटक में सूखा को लेकर आई रिपोर्ट में राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा के हवाले से कहा गया कि 33 लाख से अधिक सूखा प्रभावित किसानों के मुआवजा पाने के लिए आवेदन पहुंचे थे. इस तरह से देखें तो राज्य के 49 लाख किसानों में से 33 लाख किसान सूखे से प्रभावित रहे. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!