केरल में मौसम का रीयलटाइम अपडेट देंगे WRMS ग्‍लोबल के मौसम स्‍टेशन, समझौते से किसानों को होगा फायदा

केरल में मौसम का रीयलटाइम अपडेट देंगे WRMS ग्‍लोबल के मौसम स्‍टेशन, समझौते से किसानों को होगा फायदा

WRMS ग्लोबल की सहयोगी कंपनी इनजेन टेक्नोलॉजीज़ (Ingen Technologies) केरल के कृषि विकास और किसान कलयाण विभाग के WINDS इंप्‍लीमेंट्स पार्टनर (WIP) के रूप में चुना है. इस कार्यक्रम के माध्‍यस से कंपनी एडवांस वेदर डेटा कलेक्‍शन सिस्‍टम की मदद से खेती के लचीलेपन को और मजबूत करने के लिए काम करेगी.

Weather Station Meta AIWeather Station Meta AI
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 09, 2025,
  • Updated Apr 09, 2025, 6:19 PM IST

केरल में अब किसानों और आम लोगों को मौसम से जुड़ी खबरे और आपात स्थिति‍यों की रियलटाइम जानकारी मिल सकेगी. दरअसल, WRMS ग्लोबल की सहयोगी कंपनी इनजेन टेक्नोलॉजीज़ (Ingen Technologies) केरल के कृषि विकास और किसान कलयाण विभाग के WINDS इंप्‍लीमेंट्स पार्टनर (WIP) के रूप में चुना है. इस कार्यक्रम के माध्‍यस से कंपनी एडवांस वेदर डेटा कलेक्‍शन सिस्‍टम की मदद से खेती के लचीलेपन को और मजबूत करने के लिए काम करेगी, क्‍योंकि अभी सटीक जानकारी नहीं होने के कारण किसानों को अचानक से कई तरह की परेशानि‍यों और नुकसान का सामना करना पड़ता है.

14 जिलों में लगेंगे AWS-ARG 

बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, इनजेन टेक्नोलॉजीज केरल के 14 जिलों में स्वचालित मौसम स्टेशन (AWS) और स्वचालित वर्षा गेज (ARG) सहित लगभग 950 मौसम IoT सिस्टम इंस्‍टॉल करेगी. इनसे तापमान, आर्द्रता, हवा की रफ्तार और दिशा, बारिश से जुड़ी रियलटाइम जानकारी मिल सकेगी. किसानों को समय पर और सटीक जानकारी मिलने से जरूरी कदम उठाने और खेती में नुकसान से बचने जैसे कदम उठाने में मदद मिलेगी और वे सशक्‍त होंगे.

2029 तक चलेगा प्रोजेक्‍ट

2029 तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत ब्लॉक और ग्राम पंचायत दोनों स्तरों पर मौसम स्‍टेशन लगाए जाएंगे. मालूम हो कि केरल ने हाल के कुछ सालों में जलवायु से जुड़ी आपदाओं का दंश झेला है. पहले 2018 में विनाशकारी बाढ़ ने तबाही मचाई और बार-बार दस्‍तक देने वाली मॉनसून से जुड़ी आपदाएं जान-माल का नुकसान करती हैं. वहीं, पिछले साल वायनाड में भी भारी बारिश के कारण भूस्‍खलन की घटना हुई जिसमें कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए. ऐसे में इन आपदाओं से बचाव के लिए समय पर सटीक मौसम आध‍ारित डेटा की जरूरत है.

किसानों का नुकसान होगा कम

एक्‍वांस्‍ड वेदर IoT सिस्‍टम इंस्‍टाॅल करके WRMS राज्य में रीयलटाइम डेटासेट उपलब्‍ध कराकर आपदा की तैयारी काे बेहतर बनाने और सुधार में मदद करेगी. इससे किसानों को खेती के जोखिमों को कम करने में भी मदद मिलेगी. इंजेन टेक्‍नोलॉ‍जी‍ज़ के AWS और IoT के हेड अंकित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रोजेक्‍ट से न सिर्फ मौसम की निगरानी करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी, बल्कि किसानों को भी काफी मदद मिलेगी और उनकी दीर्घकालिक स्थिरता में सुधार करने के लिए निर्णायक काम हो सकेगा.

MORE NEWS

Read more!