कई राज्‍यों में लू की स्‍थि‍त‍ि, IMD ने बताया कब से कम होगी हीटवेव, जानि‍ए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

कई राज्‍यों में लू की स्‍थि‍त‍ि, IMD ने बताया कब से कम होगी हीटवेव, जानि‍ए देशभर में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर-पश्चिम भारत में चल रही लू की स्थिति 10 अप्रैल से कम हो जाएगी और गुजरात और मध्य प्रदेश में 11 अप्रैल से इसमें कमी आएगी, जबकि‍ 8-12 अप्रैल के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है.

Advertisement
कई राज्‍यों में लू की स्‍थि‍त‍ि, IMD ने बताया कब से कम होगी हीटवेव, जानि‍ए देशभर में कैसा रहेगा मौसममौसम की खबर

भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने लू को लेकर ताजा अपडेट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में चल रही लू की स्थिति 10 अप्रैल से कम हो जाएगी और गुजरात और मध्य प्रदेश में 11 अप्रैल से इसमें कमी आएगी, जबकि‍ 8-12 अप्रैल के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में गरज और बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है 8 अप्रैल को दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक स्पष्ट निम्न दबाव क्षेत्र के रूप में मौजूद है, जिसके साथ जुड़ा हुआ चक्रवाती परिसंचरण मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इसलिए आज पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर इसके उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. 

वेदर सिस्‍टम के कारण ऐसा रहेगा मौसम

मध्य महाराष्ट्र और उसके आसपास के इलाकों में एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है और इस चक्रवाती परिसंचरण से निचले क्षोभमंडल स्तरों में दक्षिण आंतरिक कर्नाटक तक एक द्रोणिका बनी हुई है. इन वेदर सिस्‍टम के चलते आज तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, केरल और माहे, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है.

वहीं, 8-12 अप्रैल के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में ओलावृष्टि होने की भावना है. साथ ही आज बिहार में ओले गिरने की संभावना है. 9 और 10 अप्रैल को असम और मेघालय में कुछ जगहों पर, 10 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं.

दिल्‍ली में बारिश-आंधी का अलर्ट

वहीं, राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर के मौसम का हाल देखें तो यहां अभी हीटवेव जारी रहेगी. 10 अप्रैल को आंधी-तूफान चलने और 11 अप्रैल को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की आशंका है. इससे तापमान में कमी आएगी,‍ जिससे लोगों को राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, बारिश के कारण उमस भरी गर्मी हो सकती है, जो लोगों को ज्‍यादा परेशान करेगी. दिल्‍ली में आज न्‍यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधि‍कतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

हिमालची क्षेत्र में बारिश-ओलावृष्टि के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की या मध्यम बारिश की संभावना है और 9-11 अप्रैल के दौरान हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट बारिश और 10 अप्रैल को उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. 9 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है.

POST A COMMENT