क्या है ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम? कब से कब तक होने हैं प्रोग्राम, यहां जानें पूरी डिटेल्स

क्या है ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम? कब से कब तक होने हैं प्रोग्राम, यहां जानें पूरी डिटेल्स

देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरूआत भी की गई है. राज्यों में इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को दी गई है. ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में अमृत वाटिकाएं बनाई जानी हैं.

केंद्र सरकार की ओर से शुरू होगी ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ (Photo-NYKS India)केंद्र सरकार की ओर से शुरू होगी ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ (Photo-NYKS India)
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Jul 29, 2023,
  • Updated Jul 29, 2023, 4:06 PM IST

देश में बीते एक साल से आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है. यह महोत्सव देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में देशभर में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की शुरूआत भी की गई है. राज्यों में इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग को दी गई है. ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम में अमृत वाटिकाएं बनाई जानी हैं. इसमें 75 तरह के देसी पौधे लगाए जाने हैं.

यह संख्या 75 से ज्यादा भी हो सकती है. यह कार्यक्रम नौ अगस्त से 15न अगस्त तक मनाया जाना है. 

राजस्थान में हो रही ये तैयारियां

‘मेरी माटी, मेरा देश’ के तहत ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, राजस्थान ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके तहत रोजाना विभाग में कई बैठकें हो रही हैं. विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अभय कुमार बताते हैं कि हमने सभी जिला परिषदों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

इसके तहत प्रदेश में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘मेरी माटी, मेरा देश’’ कार्यक्रम में बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में देशज प्रकार के ही 75 या अधिक पौधों को लगाया जाए. साथ ही इन पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी भी निभाएं. 

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी में 9 अगस्त से शुरू होगा 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान, सीएम योगी ने की ये अपील

हर गांव से लाई गई माटी पहुंचेगी राजधानी दिल्ली

आजादी का अमृत महोत्सव के एक साल पूरे होने और उसके समापन पर आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में हर एक गांव से माटी का कलश ग्राम पंचायत तक एवं ग्राम पंचायतों से माटी का कलश ब्लॉक स्तर तक लाया जाएगा. हर स्तर पर निर्धारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ब्लॉक से नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों की ओर से यह माटी कलश ब्लॉक से देश की राजधानी तक ले जाया जाएगा. जहां राष्ट्रीय स्तर का समारोह होगा.

हर गांव में अमृत वाटिका में 75 पौधे रोपे जाएंगे जो स्थानीय आबोहवा के अनुरूप हों. अभय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम राज्यभर में नौ से 15 अगस्त तक आयोजित होगा. ‘मेरी माटी, मेरा देश’ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में अधिकारियों की कई बार वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक भी ली है. 

ये भी पढ़ें- Amrit Mahotsav: देशभर की मिट्टी से बनेगी दिल्ली की अमृत वाटिका, अगस्त में शुरू होगा अभियान, जानें क्या है प्लान

शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए बनेगा शैलपलक्कम

इसी कार्यक्रम के तहत गांव, ब्लॉक, स्थानीय निकायों के स्तर पर अमृत सरोवर के पास, वाटर बॉडी, पंचायत बिल्डिंग, स्कूल के पास स्थानीय वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक समर्पित श्रद्धांजलि  स्थल शैलपलक्कम बनाया जाएगा. इसी स्थल पर 15 अगस्त को स्वतंत्रता सैनानियों एवं उनके परिवारों, शहीदों का सम्मान, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं पांच प्रण लिए जाएंगे.

गांवों के साथ-साथ शहरी निकायों में भी इसी तरह के कार्यक्रम होंगे. पंचायती राज विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि श्रद्धांजलि स्थल शैलपलक्कम के निर्माण सहित सभी आयोजन कार्यक्रम की भावना के अनुरूप किए जाएं. 
 

MORE NEWS

Read more!