Rajasthan: बुनकर और हस्तशिल्पियों को भी मिलेगा राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार, ये है पूरी डिटेल्स

Rajasthan: बुनकर और हस्तशिल्पियों को भी मिलेगा राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार, ये है पूरी डिटेल्स

विभाग की ओर से सुक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम श्रेणी में कुल नौ उद्यमियों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे. टर्नओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में उदयपुर की लोटस हाई-टेक इण्डस्ट्रीज को यह अवार्ड दिया जाएगा.

13 लोगों को मिलेगा राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार.फाइल फोटो- Udhyog Vibhag, Rajatshan13 लोगों को मिलेगा राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार.फाइल फोटो- Udhyog Vibhag, Rajatshan
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Aug 31, 2023,
  • Updated Aug 31, 2023, 2:09 PM IST

राजस्थान में 13 लोगों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा. यह पुरस्कार कई श्रेणियों में दिए जाते हैं. इस साल पुरस्कार साल 2022-23 के लिए दिए जाएंगे. नौ पुरस्कार उद्योगपति, दो बुनकर और एक पुरस्कार बुनकर को दिया जाएगा. राजस्थान उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से हर साल यह पुरस्कार दिया जाता है.

उद्योगपतियों में सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी के लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा. 

इन्हें दिए जाएंगे पुरस्कार

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग की ओर से सुक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम श्रेणी में कुल नौ उद्यमियों को राजस्थान उद्योग रत्न पुरस्कार दिए जाएंगे. टर्नओवर में उत्कृष्ट वृद्धि के लिए सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में उदयपुर की लोटस हाई-टेक इण्डस्ट्रीज को यह अवार्ड दिया जाएगा. वहीं, लघु उद्यम श्रेणी में सारड़ा मेटल पाउडर्स एल.एल.पी.जयपुर और  मध्यम उद्यम श्रेणी में सुविधि रेयॉन्स प्रा.लि. भीलवाड़ा के लिए दिया जाएगा. इसके अलावा यूनिक्लेन हेल्थकेयर प्रा. लि. जयपुर को संयुक्त रूप से पुरस्कार दिया जाएगा. 

उन्होंने बताया कि उत्कृष्ट व्यावसायिक व्यवहार के लिए सूक्ष्म उद्यम श्रेणी में ब्ल्यूकेयर सिस्टम्स प्रा.लि. भीलवाड़ा, लघु उद्यम श्रेणी में कल्टीवेटर नेचुरल प्रोडक्ट्स प्रा. लि. जोधपुर एवं मध्यम उद्यम श्रेणी में अनंता मेडिकेयर लिमिटेड श्रीगंगानगर को उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बासमती चावल पर 1200 डॉलर प्रत‍ि टन का न्यूनतम एक्सपोर्ट प्राइस लगाने के फैसले से क्या क‍िसानों पर पड़ेगा असर? 

विभाग की ओर से बताया गया है कि उत्कृष्ट महिला उद्यमी के लिए लघु उद्यम श्रेणी में शेखावाटी इम्पेक्स जयपुर और मध्यम उद्यम श्रेणी में प्लास्टीवीव इण्डस्ट्रीज एल.एल.पी उदयपुर को भी उद्योग रत्न पुरस्कार दिया जाएगा.

बुनकर और हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार इन्हें मिलेगा

उद्योग रत्न पुरस्कारों में बुनकरों एवं हस्तशिल्पियों को भी चयनित किया गया है. इनकी कला को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान बुनकर रत्न पुरस्कार एवं राजस्थान हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार दिए जाते हैं. श्रेष्ठ बुनकर पुरस्कार कैथून जिला कोटा के जेबु निशा एवं बारां के मोहम्मद यासीन को संयुक्त रूप से दिया जाएगा. 

वहीं, हस्तशिल्प रत्न पुरस्कार जयपुर के इन्दर सिंह कुदरत को मिलेगा. सभी पुरस्कार 17 सितम्बर को एमएसएमई दिवस पर जयपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में दिए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें- 200 साल पुराना है 'रमचौरा केला' का इतिहास; नेपाल, बिहार और वाराणसी तक रहा मशहूर, अब ऐसे बदलेगी सूरत

पुरस्कारों से मिलता है प्रोत्साहन: रावत

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुन्तला रावत ने कहा कि इस तरह के पुरस्कारों से छोटे उद्योग लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहन मिलता है. बुनकरों और हस्तशिल्पी अपनी कला का इस्तेमाल बिजनेस में करते हैं. इससे उन्हें आर्थिक रूप से संबल मिलता है. साथ ही प्रदेश में लघु और मध्यम श्रेणी के उद्योग विकसित होते हैं. पुरस्कार समारोह 17 सितंबर को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. 
 

MORE NEWS

Read more!