Bamboo and Decoration होटल, रेस्टोरेंट, फार्म हाउस जहां भी जाओ वहां बांस के इंटीरियर की खूबसूरती नजर आती है. दीवार से लेकर फर्श तक में बांस का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां तक की बांस के टाइल्स तक लगाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं अब तो घरों को सजाने में भी बांस का खूब इस्तेमाल हो रहा है. बैम्बू एक्सपर्ट बताते हैं कि बांस की चार से पांच ऐसी वैराइटी हैं जो डेकोरेशन के काम आती हैं. लेकिन फर्श और छत में लगने वाले बैम्बू की बात करें तो उसके लिए विशाल बैम्बू की डिमांड बहुत है. जैसा इसका नाम है वैसा ही ये देखने में भी है.
मजबूती भी इतनी की सालो-साल इसके टाइल्स का कुछ नहीं बिगड़ता है. हालांकि बांस की 100 से ज्यादा वैराइटी देश में होती हैं. लेकिन विशाल जैसी वैराइटी का कोई और दूसरा बांस नहीं है. अब तो बांस से बनी पानी की बोतल, खाना बनाने की हांडी, पौधों के लिए गमले, घर-ऑफिस में सजाने के लिए शोपीस आइटम भी खूब बिक रहे हैं. इसके साथ ही विशाल बांस का इस्तेमाल भी खूब बढ़ रहा है.
आईएचबीटी के साइंटिस्ट डॉ. रोहित मिश्रा का कहना है कि बांस की 100 से ज्यादा वैराइटी के बीच विशाल बांस ही ऐसा इकलौता बांस है जो 80 फुट की हाइट तक जाता है. इस बांस की मोटाई भी दूसरे बांस की तुलना में ज्यादा है. बांस के अंदर की गहराई और उसमे जगह की बात करें तो वो भी ज्यादा है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए इस विशाल बांस नाम दिया गया है. ये बांस नॉर्थ-ईस्ट के दूर-दराज गांवों में पानी स्टोरेज करने, चावल के साथ ही नॉनवेज जैसे दूसरे आइटम बनाने, फ्लावर पॉट बनाने, पौधे लगाने के लिए गमले आदि बनाने के काम आ रहा है.
डॉ. रोहित ने बताया कि विशाल बांस की मोटाई और मजबूती को देखते हुए इस बांस का इस्तेमाल टाइल्स के रूप में भी हो रहा है. होटल-रेस्टोरेंट को और खूबसूरत दिखाने के लिए वहां बांस के टाइल्स् लगाए जा रहे हैं. और दूसरे लोग भी बांस के बने टाइल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. हमारे बैम्बू म्यूजियम में भी बांस के बने टाइल्स का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं बांस से प्लाईवुड भी बनाए जा रहे हैं. बाजार में बांस की डिमांड बढ़ने से किसानों को उनके बांस की अच्छी कीमत मिलना शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें- Animal Care: मई से सितम्बर तक गाय-भैंस के बाड़े में जरूर करें ये खास 15 काम, नहीं होंगी बीमार
ये भी पढ़ें-Artificial Insemination: अप्रैल से जून तक हीट में आएंगी बकरियां, 25 रुपये में ऐसे पाएं मनपसंद बच्चा