UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती के लिए महिला कैंडीडेट को पूरी करनी होंगी ये शर्तें, नहीं तो रद्द हो सकता है आवेदन 

UP Police Recruitment: यूपी पुलिस भर्ती के लिए महिला कैंडीडेट को पूरी करनी होंगी ये शर्तें, नहीं तो रद्द हो सकता है आवेदन 

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए पात्रता और योग्यता मानक पुरुषों से अलग हैं. ऐसे में महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय कुछ बिंदुओं और शर्तों पर ध्यान देने की जरूरत होगी, क्योंकि इन्हें पूरा नहीं कर पाने की स्थिति में आवेदन रद्द हो सकता है.

UP Police Female candidates UP Police Female candidates
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Jan 03, 2024,
  • Updated Jan 03, 2024, 3:16 PM IST

यूपी पुलिस में भर्ती होने के लिए महिला उम्मीदवारों के लिए पात्रता और योग्यता मानक पुरुषों से अलग हैं. ऐसे में महिला अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय कुछ बिंदुओं और शर्तों पर ध्यान देने की जरूरत होगी, क्योंकि इन्हें पूरा नहीं कर पाने की स्थिति में आवेदन रद्द हो सकता है. यूपी पुलिस भर्ती के लिए कुल 60,244 सिपाही पदों में से 20 फीसदी पदों पर महिलाओं की भर्ती होनी है. 

16 जनवरी तक आवदेन का मौका 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 दिसंबर को नागरिक पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है. ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर से स्वीकार किए जा रहे हैं और 16 जनवरी आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है, जबकि संशोधन के लिए 18 जनवरी तक का वक्त दिया गया है. 

आवेदन के लिए उम्र सीमा 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार महिला अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष दी गई थी, जिसे छूट देकर 3 साल और बढ़ा दी गई है. यानी महिलाओं के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 28 वर्ष से कम होनी चाहिए. वहीं, रिजर्व कैटेगरी की महिला अभ्यर्थी के लिए आवेदन की उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए. 

पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता 

महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शैक्षिक योग्यता समान रखी गई है, जिसके तहत किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना जरूरी है. अभ्यर्थियों के चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षण होगा. उसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. इन परीक्षाओं में पास होने के बाद ही अंतिम रूप से चयन हो सकेगा. 

अभ्यर्थी की शारीरिक लंबाई 

पुरुष उम्मीदवारों के लिए जनरल, ओबीसी और एससी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों की हाईट 168 सेंटी मीटर होनी चाहिए. जबकि, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए हाईट 160 सेंटीमीटर तय की गई है. वहीं, महिला उम्मीदवारों के लिए सामान्य और ओबीसी, एससी अभ्यर्थियों की शारीरिक ऊंचाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए. जबकि, एसटी कैटेगरी में हाइट 147 सेंटीमीटर रखी गई है.

दौड़ के लिए समयसीमा 

मानक परीक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को दौड़ परीक्षा होगी. इसमें पुरुषों को 25 मिनट के भीतर 4.8 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. वहीं, महिलाओं अभ्यर्थियों के लिए 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. 

यूपी पुलिस भर्ती के लिए डाक्यूमेंट 

यूपी पुलिस भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों के पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए, नहीं तो आवेदन रद्द हो सकता है.

  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
  • कास्ट सर्टिफिकेट 
  • पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आइडी कार्ड. 
  • ध्यान दें अभ्यर्थी आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से जरूर पढ़ लें.

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान 

आवेदक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकेंगे. आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. 

  • इसके बाद कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in के होमपेज रजिस्ट्रेशन का लिंक पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. 
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म को भरना होगा और मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे. 
  • फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और उसका प्रिंट आउट भी रख लें. 

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!