यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू,  30 साल से कम उम्र वाले कर सकते हैं अप्लाई, आयुसीमा का गणित समझिए    

यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू,  30 साल से कम उम्र वाले कर सकते हैं अप्लाई, आयुसीमा का गणित समझिए    

यूपी पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती के आवेदन आज यानी 27 दिसंबर से स्वीकार किए जा रहे हैं. वहीं, अधिकतम आयुसीमा में 3 साल की छूट की घोषणा के बाद आरक्षित कैटेगरी के 30 साल की उम्र पार नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं.

UP Police Age Relaxation UP Police Age Relaxation
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 27, 2023,
  • Updated Dec 27, 2023, 12:55 PM IST

यूपी पुलिस में सिपही पद पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के नोटिफिकेशन के अनुसार आज यानी 27 दिसंबर से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. ऐसे में अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अधिकतम आयुसीमा में 3 साल की छूट देने की घोषणा के बाद आरक्षित कैटेगरी के 30 साल की उम्र पार नहीं करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं. 

सीएम ने ऊपरी आयुसीमा में सभी वर्गों को 3 साल की छूट दी 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन 26 दिसंबर की शाम को सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयुसीमा में 3 साल की छूट देने की घोषणा की है. बता दें कि 2018 से पुलिस भर्ती नहीं किए जाने से ओवरएज हो चुके युवाओं ने जिलास्तर पर प्रदर्शन किया, जिसमें कुछ राजनीतिक दलों और संगठनों का युवाओं को साथ मिला, जिसके बाद सरकार ने युवाओं की मांग जायज मानते हुए ऊपरी आयु सीमा में छूट देने की घोषणा कर दी है. 

यूपी पुलिस भर्ती के लिए आयुसीमा का गणित 

आयुसीमा में 3 साल की छूट के बाद आवेदन के लिए कौन से अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, इसका गणित समझते हैं. 
यूपी पुलिस भर्ती के नोटीफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए पुरुष अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्रसीमा 18 वर्ष और अधिकतम 22 वर्ष है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 25 वर्ष है. जबकि, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए आयुसीमा में तय मानदंड के अनुसार 5 साल पहले से छूट है. 
जिसके अनुसार एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के वह अभ्यर्थी जो 27 साल की उम्र पार नहीं की है वे आवेदन के लिए पात्र थे. 

अब ऊपरी आयुसीमा में 3 साल की छूट के बाद एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के वह अभ्यर्थी भी आवेदन के लिए पात्र होंगे, जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक 30 साल की उम्र पार नहीं की है. जबकि, अन्य वर्ग के वह अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 1 जुलाई 2023 को 25 साल के पार नहीं हुई है. 

60244 सिपाही पदों पर आज 27 दिसंबर से आवेदन शुरू 

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नागरिक पुलिस में सिपाही (कॉन्स्टेबल) के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए 23 दिसंबर को नोटीफिकेशन जारी किया था, जिसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर से स्वीकार किए जा रहे हैं. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 है. बोर्ड ने आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2024 तय की है. ऑनलाइन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर करना होगा.

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!