UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती के लिए कल से एप्लीकेशन विंडो खुलेगी, ये दस्तावेज तैयार रखें अभ्यर्थी 

UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती के लिए कल से एप्लीकेशन विंडो खुलेगी, ये दस्तावेज तैयार रखें अभ्यर्थी 

यूपी पुलिस में 60,244 सिपाही पदों पर सीधी भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो 27 दिसंबर को खुलेगी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा है.

UP Police Bharti Document UP Police Bharti Document
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Dec 26, 2023,
  • Updated Dec 26, 2023, 6:16 PM IST

यूपी पुलिस में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए 60,244 सिपाही पदों पर सीधी भर्ती के लिए अप्लीकेशन विंडो 27 दिसंबर को खुल जाएगी. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन के लिए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा है. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के दौरान डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होंगी. जबकि, ऑनलाइन ही आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. 

कल 27 दिसंबर को अप्लीकेशन विंडो खुलेगी 

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 23 दिसंबर को नागरिक पुलिस में सिपाही के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है. नोटिफिकेशन के अनुसार पुलिस में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर से स्वीकार किए जाएंगे. इसके लिए कल सुबह 10 बजे से अप्लीकेशन विंडो खुलने की संभावना है. वहीं, आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है. 

यूपी पुलिस भर्ती 2023 में पदों पर आरक्षण 

  • यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के कुल 60,244 सिपाही के पदों पर भर्ती कर रहा है. 
  • इनमें से 20 प्रतिशत पदों पर महिला आरक्षियों की भर्ती होगी. 
  • 24,102 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए निर्धारित किए गए हैं. 
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) श्रेणी के लिए 6024 पद आरक्षित हैं. 
  • ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 16264 पद आरक्षित हैं. 
  • अनूसूचित जाति के लिए 12650 पद रिजर्व हैं. 
  • अनूसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1204 पद आरक्षित हैं. 

ऑनलाइन आवेदन और शुल्क भुगतान 

आवेदक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन जमा कर सकेंगे. आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 400 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. 

यूपी पुलिस भर्ती के लिए ये डाक्यूमेंट जरूरी 

यूपी पुलिस भर्ती 2023 में ऑनलाइन आवेदन के दौरान उम्मीदवारों के पास जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए, नहीं तो आवेदन रद्द हो सकता है.

  • 10वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
  • 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट.
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ.
  • कास्ट सर्टिफिकेट 
  • पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आइडी कार्ड. 
  • ध्यान दें अभ्यर्थी आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से जरूर पढ़ लें.

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!