शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार 12 अगस्त को राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2024 की घोषणा की. इस वर्ष कृषि और एफिलिएटेड कोर्स के तहत, दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान ने पहला स्थान हासिल किया, इसके बाद आईसीएआर - राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली ने भी 83.16 अंक प्राप्त कर 2023 में एनआईआरएफ रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया. एनआईआरएफ 2023 में दूसरा स्थान हरियाणा के करनाल में आईसीएआर-राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान ने 70.45 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है. पंजाब कृषि विश्वविद्यालय लुधियाना 65.98 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय 63.68 अंकों के साथ 2023 रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहा. पहले चार स्थान पहले से ही समान हैं, लेकिन पिछले साल की रैंकिंग में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय ने 61.71 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया था, जबकि इस साल यह स्थान भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान, इज्जतनगर ने हासिल किया है.
राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय श्रेणी में तमिलनाडु के 10 विश्वविद्यालय हैं, जिन्हें 2024 में पहली बार शुरू किया गया था. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के 4-4 विश्वविद्यालय टॉप-50 में शामिल हैं. राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालय श्रेणी में तमिलनाडु की अन्ना यूनिवर्सिटी पहले, पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी दूसरे और महाराष्ट्र की सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर है.
इस श्रेणी में दिल्ली के जिन चार विश्वविद्यालयों को स्थान मिला है, उनमें दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय 15वें, आईपी विश्वविद्यालय 21वें, नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) 34वें और इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान 45वें स्थान पर हैं. हरियाणा के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक को 35वें, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को 41वें, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार को 47वें और चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार को 48वें स्थान पर रखा गया है.