Rajasthan Assembly Elections: इस बार 5.29 करोड़ वोटर चुनेंगे सरकार, 624 थर्ड जेंडर भी

Rajasthan Assembly Elections: इस बार 5.29 करोड़ वोटर चुनेंगे सरकार, 624 थर्ड जेंडर भी

प्रदेश में एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 921 महिला मतदाता एकीकृत सूची में पंजीकृत हैं. एकीकृत मतदाता सूचियों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई है. मतदाता सूचियों की सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क दी गई हैं.

 इस बार 5.29 करोड़ वोटर चुनेंगे सरकार, 624 थर्ड जेंडर भी इस बार 5.29 करोड़ वोटर चुनेंगे सरकार, 624 थर्ड जेंडर भी
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Nov 08, 2023,
  • Updated Nov 08, 2023, 2:39 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार नेताओं की किस्मत का फैसला 5.29 करोड़ मतदाता करेंगे. निर्वाचन विभाग ने प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए अंतिम मतदाता सूची जारी की है. इसी सूची में यह आंकड़े सामने आए हैं. सभी आंकड़े आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश में कुल 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता रजिस्टर हुए हैं. इनमें से 2 करोड़ 74 लाख 74 हजार 849 पुरूष और 2 करोड़ 53 लाख 13 हजार 458 महिला वोटर हैं. इस बार 18-19 साल के 22 लाख 71 हजार 647 नए मतदाता भी जुड़े हैं. इसके साथ ही थर्ड जेंडर के 624 मतदाता पंजीकृत हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चार अक्टूबर को फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद 27 अक्टूबर तक प्राप्त फॉर्म 6 एवं फॉम 8 के आवेदन पत्रों का निस्तारण करते हुए एकीकृत मतादाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है. मतदाता सूचियों में सौ प्रतिशत मतदाताओं के फोटो छपे हुए हैं. चार से 27 अक्टूबर तक 2.88 लाख नाम मतदाता सूची में जोड़े गए हैं. 

एकीकृत मतदाता सूची में मतदाता और जनसंख्या अनुपात 652 है. इसी प्रकार, प्रदेश में एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 921 महिला मतदाता एकीकृत सूची में पंजीकृत हैं. एकीकृत मतदाता सूचियों के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई है. मतदाता सूचियों की सॉफ्ट कॉपी सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को निशुल्क दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- SCSS Account: आपको मालामाल बना सकती है ये सरकारी स्कीम, किसान बुढ़ापे में हर महीने पा सकते हैं 20,500 रुपये 

इस संबंध में निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि 2018  के विधानसभा चुनावों में प्रदेश में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे. इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थीं.

होम वोटिंग 15 से 19 नवम्बर तक 

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि एकीकृत मतदाता सूची में 80 वर्ष व इससे अधिक उम्र के कुल 11 लाख 72 हजार 260 मतदाता एवं 100 वर्ष से अधिक आयु के कुल 16849 मतदाता पंजीकृत हैं. कुल 5.60 लाख दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं. इनमें से होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से 15 नवम्बर से 19 नवम्बर तक मतदान कर सकेंगे.

विशेष मतदान दल इस दौरान ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान कराएंगे. जो मतदाता होम वोटिंग के पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवम्बर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे. अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 नवम्बर से 21 नवम्बर तक तय की गई हैं. 

ये भी पढे़ं- Agriculture Live News: पराली जलाने के मामले में लगातार हो रही बढ़त, वातावरण के साथ लोगों पर भी पड़ रहा असर

सबसे अधिक और कम मतदाता इन विधानसभा क्षेत्रों में 

निर्वाचन विभाग से मिले आंकड़ों के हिसाब से सबसे ज्यादा वोटर झोटवाड़ा विधानभा क्षेत्र में 4,28,067, बगरू में 3,52,418, सांगानेर में 3,50,032, विद्याधरनगर में 3,41,649, लूणी में 3,34,621, बाली में 3,32,730, सांचोर में 3,15,259 मतदाता हैं. वहीं, सबसे कम मतदाता किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 1,92,641 मतदाता, जोधपुर में 1,99,577, बसेड़ी में 2,02,944, अजमेर उत्तर में 2,09,560, सांगोद में 2,09,869 वोटर हैं. 

1.42 लाख अधिक सर्विस वोटर्स 

प्रदेश में सर्विस वोटर्स की संख्या 1.42 लाख है. इनमें 4852 महिला सर्विस वोटर्स शामिल हैं. सबसे अधिक 8101 सर्विस वोटर्स सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र, 4774 बहरोड़ में, 4759 खेतड़ी में और 3861 मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं. वहीं, सबसे कम तीन सर्विस वोटर्स कुशलगढ़ में, धरियावद में 8, बागीडोरा में 12 और 13 झाडोल विधानभा क्षेत्र में हैं. 

राजस्थान में 52 हजार मतदान केन्द्र बनाए 

राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए प्रदेश में इस बार कुल 52,139 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. इनमें 383 सहायक मतदान केन्द्र हैं. बैलट पेपर लगाकर ईवीएम को सील करने की कार्रवाही 15 से 20 नवम्बर तक की जाएगी. इस दौरान सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. 
 

MORE NEWS

Read more!