Advertisement

Agriculture News: दिल्ली सरकार 20-21 नवंबर को करा सकती है कृत्रिम बारिश, प्रदूषण से मिलेगी राहत

क‍िसान तक Delhi | Nov 12, 2023, 11:10 PM IST

Agriculture News Live, aaj ka mausam, today weather in my area, Agriculture News Live Updates, weather news today, Western Disturbacnce, Odd Even in Delhi, Stubble burning, central government scheme, pm kisan samman nidhi yojana, imd weather updates, प्याज की कीमत, Onion Price, चावल की कीमत, Rice Price, मॉनसून 2023 लेटेस्ट अपडेट, krishi Samachar, बारिश की चेतावनी, Rain Alert, बारिश का पूर्वानुमान और चेतावनी, rainfall forecast and warnings, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, PM Kisan AI Chatbot, PMFBY, फसल बीमा क्लेम, पीएम किसान योजना, PM-Kisan Yojana, एपीडा, APEDA, फसल निर्यात, कृषि वैज्ञानिक सलाह, कृषि जगत की बड़ी खबरें, Agriculture News Update और खेती-किसानी, assembly election 2023 dates, Agriculture News से जुड़ी खास खबरों के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट्स, Live Updates, agriculture news live updates, cold wave, western disturbance, agriculture news live, cyclone tej, imd latest weather updates, pm kisan latest news, agriculture live updates, weather news, cyclone latest news, rainfall alert, pm kisan 15th instalment news

कृषि से जुड़ी सभी खबरों का लाइव अपडेटकृषि से जुड़ी सभी खबरों का लाइव अपडेट

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु, केरल और दक्षिणी कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश संभव है. लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, गोवा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और, जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश की संभावना है. तो आइए जानते हैं कि 8 नवंबर दिन बुधवार को देश के सभी हिस्सों में कैसा रहेगा मौसम. यहां हम प्याज की कीमतों से लेकर पीएम किसान स्कीम के बारे में भी जानेंगे. मौसम/Latest Weather News, प्याज की कीमत/Onion Price, चावल की कीमत/Rice Price, मंडी समाचार/ Mandi News, पीएम-किसान की किस्त/PM-Kisan, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना/PMFBY और खेती-किसानी से जुड़े हर अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें आज का हमारा लाइव अपडेट Live Updates. ये भी जानें कि PM Kisan की 15वीं किस्त कब तक आएगी.

6:43 PM(2 वर्ष पहले)

दिल्ली में 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश

Posted by :- Ravi Singh

दिल्ली सरकार का बड़ा फ़ैसला.  

9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूलों को विंटर ब्रेक घोषित करने के निर्देश जारी. 

दिल्ली के स्कूलों में पूर्व निर्धारित दिसंबर- जनवरी में होने वाले विंटर ब्रेक को अभी घोषित करने का आदेश दिया.

प्रदूषण के चलते दिल्ली में सभी स्कूलों को औपचारिक आदेश जारी किया गया.

दिल्ली में प्रदूषण के चलते 10वीं और 12वीं को छोड़ सभी स्कूलों की सभी क्लास ऑनलाइन चल रही है.

ऐसे में प्रदूषण के चलते जो स्कूल बंद करने पड़े हैं उससे कहीं बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो, इसलिए इन छुट्टियों को विंटर ब्रेक के साथ एडजस्ट किया जा रहा है.

6:34 PM(2 वर्ष पहले)

दिल्ली सरकार 20-21 नवंबर को करा सकती है कृत्रिम बारिश

Posted by :- Ravi Singh

दिल्ली सरकार 20-21 नवंबर को करा सकती है कृत्रिम बारिश. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बात की ओर इशारा किया है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आईआईटी कानपुर की मदद से दिल्ली में कृत्रिम बारिश कराने पर विचार किया जा रहा है.(पंकज जैन का इनपुट)

6:10 PM(2 वर्ष पहले)

केदारनाथ धाम में मौसम आज बेहद खराब

Posted by :- Ravi Singh

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में मौसम आज बेहद खराब हो गया है. धाम में दोपहर बाद से लगातार बर्फ गिर रही है. पूरी केदारपुरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. हालांकि बर्फबारी के बावजूद भी भक्त दर्शनों को लिए लाइन में लगे हुए हैं. केदार धाम में अब ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. धाम में अब तापमान माइनस 1 डिग्री तक जा रहा है. लगातार हो रही बर्फबारी के कारण भक्तों को भी परेशानी हो रही है. हालांकि बर्फबारी के बीच भी भक्त बाबा के दर्शनों के लिए लाइन में लगे हुए हैं. मौसम खराब होने के बाद भी यात्री लगातार पहुंच रहे हैं. अब कपाट बंद होने में लगभग एक सप्ताह का समय बचा हुआ है. अब यात्रियों की संख्या भी कम होती जा रही है. बर्फबारी के कारण आज धाम में हेली सेवाएं भी दोपहर बाद नहीं चल पाईं.

5:27 PM(2 वर्ष पहले)

दिवाली के दिन सुबह 06 बजे से शुरू होगी मेट्रो

Posted by :- Ravi Singh

अंतिम मेट्रो ट्रेन सेवा वाली 12 नवंबर 2023 को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक्स टर्मिनल टर्मिनल से रात 10:00 बजे शुरू होगी। इस रविवार को सभी वैगन/खंडों पर मेट्रो ट्रेन सेवा सुबह 06:00 बजे से और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सुबह 4:45 बजे से शुरू होगी: DMRC (ANI/DMRC)

5:24 PM(2 वर्ष पहले)

क्या दिल्ली में कराई जाएगी कृत्रिम बारिश, कल गोपाल राय की बैठक में होगा फैसला

Posted by :- Ravi Singh

प्रदूषण के मद्देनज़र दिल्ली में आर्टिफ़िशियल बारिश की संभावना और चर्चा के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुलाई बैठक.
अपने आवास पर शाम 05 बजे आईआईटी कानपुर की टीम के साथ मीटिंग बुलाई.
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बीते कई दिनों से "गंभीर" श्रेणी में बना हुआ है.
प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी खड़े किए थे सवाल.
आज पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अब तक आईआईटी कानपुर की तरफ से कृत्रिम बारिश को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है.
गोपाल राय के मुताबिक आईआईटी कानपुर के पास बारिश के दिनों में जिन इलाकों में बारिश नहीं होती है, वहां के लिए तो फार्मूला है लेकिन सर्दियों के मौसम में कृत्रिम बारिश के लिए फार्मूला तैयार नहीं है.
दिल्ली सरकार ने आईआईटी कानपुर से यह निवेदन किया था कि सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के दौरान कम बारिश को लेकर एक प्लान तैयार करें और प्रस्ताव सरकार के सामने रखें.(अमित भारद्वाज का इनपुट)

3:54 PM(2 वर्ष पहले)

पराली में आग लगाना इच्छा नहीं मजबूरी है- किसान

Posted by :- prachi

दिल्ली एनसीआर की आबोहवा लगातार जहरीली होती जा रही है. आज फिर सोनीपत में AQI 412 पर है. हालांकि जिला प्रशासन लगातार प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाने का दावा कर रहा है. लेकिन दावे खोखले साबित हो रहे हैं. क्योंकि जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार नहीं हो रहा है. सोनीपत जिले में ग्रेट 3 लागू हो चुका है लेकिन उसके बाद भी वायु गुणवत्ता सूचकांक में कमी नहीं आ रही है. अब सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के बाद सभी इलाकों के थाना प्रभारियों पर जिम्मेदारी लगा दी गई है, ताकि किसान पराली न जलाएं और पर्यावरण में सुधार हो सके. भारत-पाक सीमा पर स्थित महवा गांव में आज एक बार फिर किसानों ने पराली में आग लगा दी. किसानों का कहना है कि पराली में आग लगाना उनकी इच्छा नहीं बल्कि मजबूरी है.

3:03 PM(2 वर्ष पहले)

पराली जलाने पर एनजीटी ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार

Posted by :- prachi

पराली जलाने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का तुरंत पालन न करने पर एनजीटी ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. एनजीटी ने आज सुबह 10 बजे से फसल जलने की सैटेलाइट तस्वीरें दिखाते हुए कहा कि पूरा पंजाब राज्य लाल दिखाई दे रहा है. पंजाब से पूछा कि आपने पिछले 24 घंटे में क्या किया है. एनजीटी का कहना है कि हर मिनट महत्वपूर्ण है, हम उस हवा में सांस ले रहे हैं. एनजीटी ने पंजाब से कहा- आपको सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी परवाह नहीं है. एनजीटी ने पंजाब सरकार से पूछा कि जिस जमीन पर फसलें जलाई जा रही हैं, उसके मालिकों की पहचान करने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं. एनजीटी ने पंजाब से कहा- बहुत दिखावटी तरीका अपनाया जा रहा है. आपके साथ यही समस्या है. एनजीटी ने कहा, तस्वीरें दिखाती हैं कि 1000 से ज्यादा खेत जल रहे हैं.

2:13 PM(2 वर्ष पहले)

दिल्ली में बाहरी राज्यों की टैक्सी पर लगाई गई रोक

Posted by :- prachi

दिल्ली में बाहरी राज्यों से उबर, ओला और अन्य ऐप का इस्तेमाल कर टैक्सियां चलाने पर रोक लगा दी गई है. दिल्ली में केवल डीएल पंजीकरण वाली ऐप-आधारित टैक्सियाँ ही चलेंगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आधार पर ऐप बेस्ड रजिस्ट्रेशन वाले वाहनों को दिल्ली से बाहर बैन करने का आदेश दिया गया है.

1:50 PM(2 वर्ष पहले)

पराली की समस्या को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जारी किए आदेश

Posted by :- prachi

पराली की समस्या को लेकर एजी गुरमिंदर सिंह के सुझावों को रचनात्मक माना गया. किसान आर्थिक समस्याओं के कारण पराली में आग लगाते हैं, पराली न जलाने के लिए फ्री विकल्प होने चाहिए. मशीनों पर दी जाने वाली सब्सिडी का 25% पंजाब सरकार, 25% दिल्ली सरकार और 50% केंद्र सरकार को दिया जाना चाहिए. जमीनी पानी का सबसे ज्यादा नुकसान धान की खेती से हो रहा है, जिसे रोका जाना चाहिए. किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र को अन्य फसलों पर भी एमएसपी देना चाहिए. धान पर एमएसपी का दुरुपयोग हो रहा है. पंजाब में धान पर एमएसपी मिलने से दूसरे राज्य भी पंजाब में धान लाकर बेचते हैं, जिस पर कार्रवाई होनी चाहिए. धान की एक खास किस्म जो सबसे ज्यादा पराली पैदा करती है, उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. दिल्ली और उसके आसपास मौसम की स्थिति प्रदूषण के स्तर को प्रभावित करती है. हम मौसम पर निर्भर नहीं रह सकते. प्रदूषण से बचने के लिए पंजाब सबसॉइल वॉटर प्रिजर्वेशन एक्ट 2009 के तहत समय पर फसलें उगानी चाहिए ताकि पानी, मिट्टी और प्रदूषण की समस्या से बचा जा सके.

12:59 PM(2 वर्ष पहले)

पराली जलाने को लेकर किसान, सरकार और प्रशासन आमने-सामने

Posted by :- prachi

पंजाब के फिरोजपुर जिले में अभी भी कई किसान पराली को आग लगा रहे हैं. फिरोजपुर में अब तक पराली जलाने के 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. किसानों का कहना है कि किसान भी पराली नहीं जलाना चाहता है. लेकिन हमारे पास कोई समाधान नहीं है. सरकार को किसानों को सब्सिडी देकर और अन्य फसलों पर एमएसपी देकर इसका निश्चित समाधान निकालना चाहिए ताकि किसान किसी अन्य फसल की खेती कर सके. पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिससे माहौल खराब हो रहा है. वहीं पंजाब के फिरोजपुर जिले में किसान पराली को आग लगा रहे हैं. फिरोजपुर में अब तक पराली जलाने के 2000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जब हमने किसानों से बात की तो उन्होंने कहा कि किसान भी पराली नहीं जलाना चाहते. किसान सबसे पहले आगे बढ़े लेकिन हमारे पास कोई समाधान नहीं है. सरकार को किसानों को सब्सिडी देकर और अन्य फसलों पर एमएसपी देकर इसका निश्चित समाधान निकालना चाहिए ताकि किसान किसी अन्य फसल की खेती कर सके. यदि कोई किसान अपनी पराली में आग नहीं लगाता तो उसकी गठरी उठाने कोई नहीं आता. यह ऐसे ही पड़ा रहेगा जिससे किसान अगली फसल नहीं ले पाएगा, प्रशासन को इसका भी ध्यान रखना चाहिए.

12:40 PM(2 वर्ष पहले)

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट एक्सपोर्ट का किसानों को मिलेगा फायदा, जानें कैसे

Posted by :- prachi

केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड द्वारा सहकारिता के माध्यम से जैविक उत्पाद को बढ़ावा देने पर आयोजित एक राष्ट्रीय संगोष्ठि को संबोधित किया. इस संगोष्ठि में शाह ने कहा कि वाराणसी में ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर बनेगा. कृषि उत्पादों में देश आत्मनिर्भर हैं और सरप्लस है, लेकिन सरप्लस में चूक भी हुई है, गलतियां हुई हैं इसलिए उसे ठीक करना है. अमित शाह ने कहा, खाद और कीटनाशक के ज्यादा इस्तेमाल ने ज्यादा दिक्कत पैदा की है, भूमि और पानी को प्रदूषित किया है, इससे बीमारियां बढ़ी हैं. शाह ने कहा, हमारे देश में कैंसर ट्रेन चलती है. खाद और कीटनाशकों के ज्यादा इस्तेमाल से लोग कैंसर से ग्रसित हो रहे हैं, बीपी, शुगर बढ़ रहा है. इसलिए प्राकृतिक खेती की ओर जाना है.

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

11:59 AM(2 वर्ष पहले)

गोबर की ऑर्गेनिक खाद बनाकर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय

Posted by :- prachi

अमित शाह ने किसानों के मनोबल को बढ़ाते और रासायनिक खाद के इस्तेमाल को कम करने की अपील करते हुए कहा कि गोबर की ऑर्गेनिक खाद बनाकर किसान आय बढ़ा सकते हैं. देश में एक ग्राम भी गोबर वेस्ट नहीं होना चाहिए. किसान गोबर का इस्तेमाल कई ढंग से कर अपनी आय को दोगुना बढ़ा सकते हैं.

11:56 AM(2 वर्ष पहले)

वाराणसी में बनेगा ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर- अमित शाह

Posted by :- prachi

कृषि उत्पादों में हम आत्मनिर्भर हैं, सरप्लस हैं. लेकिन सरप्लस में चूक हो गई हैं, गलतियां हो गई हैं, तो उन्हें सुधारना होगा. उर्वरकों और कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग ने और अधिक समस्याएँ पैदा कर दी हैं. भूमि और जल प्रदूषित हो गये हैं, इससे बीमारियाँ बढ़ी हैं. इन्हीं कारणों से हमारे देश में कैंसर का खतरा बढ़ गया है. खाद के अत्यधिक प्रयोग से लोग कैंसर से पीड़ित हो रहे हैं. साथ ही बीपी और शुगर भी बढ़ रहा है. इसलिए हमें प्राकृतिक खेती की ओर जाना होगा.

11:47 AM(2 वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में भूकंप के झटके

Posted by :- prachi

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में महसूस किए गए भूकंप के झटके. भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. 

11:07 AM(2 वर्ष पहले)

दिल्ली AQI अपडेट,

Posted by :- prachi

खराब वायु गुणवत्ता के कारण दिल्ली 8 नवंबर को भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. जिस वजह से लोगों का ना सिर्फ सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि अन्य समस्याएं भी अब सामने आने लगी हैं.

आनंद विहार - 454

सीआरआरआई मथुरा रोड - 414

आईजीआई-431

जेएलएन स्टेडियम - 400

द्वारका सेक्टर 8 - 436

उत्तरी परिसर - 431

11:04 AM(2 वर्ष पहले)

वायु प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बाद राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण अब एक्शन में...

Posted by :- prachi

उत्तर भारत में वायु और पर्यावरण प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के बाद राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण ने भी सख्त कदम उठाया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने सात राज्यों में बेहद खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का जायजा लिया है. एनजीटी ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बढ़ते AQI पर चिंता जताते हुए इन सात राज्यों की सरकारों से वायु प्रदूषण को रोकने के लिए तत्काल और सख्त कदम उठाने को कहा है. एनजीटी ने इन सात राज्यों के मुख्य सचिवों, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अध्यक्ष और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव और राष्ट्रीय टास्क फोर्स के सदस्य सचिवों से रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है. एनजीटी ने इन सात राज्यों को हवा की गुणवत्ता में गिरावट से निपटने के लिए अब तक की गई कार्रवाई पर 10 नवंबर तक रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. एनजीटी अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 नवंबर को ही करेगी.

(दिल्ली से संजय शर्मा का इनपुट)

10:08 AM(2 वर्ष पहले)

भारत से 200 मिलियन अंडे नहीं खरीदेगा बांग्लादेश

Posted by :- prachi

बांग्लादेश का भारत से 200 मिलियन अंडे खरीदने का प्लान अधर में लटक गया है. फिलहात तो अंडों का ये सौदा नहीं हो पाएगा. जानकारों की मानें तो इसके पीछे बांग्लादेश की अपनी अंदरूनी वजह है. वजह जो भी हो, लेकिन अंडे खरीदने की खबर से नमक्कल, पश्चिम बंगाल और असम के पोल्ट्री बाजार में एक उम्मीद जाग गई थी. श्रीलंका और मलेशिया के बाद बांग्लादेश भारत से अंडे खरीदने आ रहा था. पोल्ट्री एक्सपर्ट का कहना है कि रूस-यूक्रेन वॉर के बाद से दूसरे देशों में पोल्ट्री प्रोडक्ट खासे महंगे हो गए हैं. यही वजह है कि कुछ लोग भारत से अंडे खरीदने आ रहे हैं. गौरतलब रहे फीड और लेबर के चलते भारतीय अंडे की लागत कम आती है. दुनिया में सबसे सस्ता अंडा भारत ही बेचता है. हमारे देश में हर रोज 22 से 25 करोड़ अंडों का उत्पादन होता है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

8:33 AM(2 वर्ष पहले)

पराली जलाना के मामले में डीसी ने फतेहगढ़ कोरोटाना नंबरदार को किया सस्पेंड

Posted by :- prachi

जिला मोगा में पराली जलाने के बढ़ते मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए डिप्टी कमिश्नर मोगा ने गांव फतेहगढ़ कोरोटाना के नंबरदार को निलंबित कर दिया है. इस संबंध में जारी आदेश में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त ने लिखा है कि जगसीर सिंह नंबरदार ने अपने खेतों में धान की पराली में आग लगायी है. जब ग्रामीणों ने उसे रोका तो वह नहीं रुका. उन्होंने कहा कि उन्होंने अन्य किसानों से भी अवशेष जलाने को कहा. गांव फतेहगढ़ कोरोटाना के सभी निवासियों ने प्रशासन से जगसीर सिंह नंबरदार के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इसलिए, डीसी ने 'द पंजाब लैंड रेवेन्यू रूल्स 25(1)(बी) के तहत अगले आदेश तक जगसीर सिंह को नंबरदार के पद से निलंबित करने का आदेश दिया.

8:22 AM(2 वर्ष पहले)

प्याज के दाम में आई कमी, छठ के बाद और कम हो सकता है भाव

Posted by :- prachi

देश के राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों तक सब्जियों में प्याज हमेशा से एक अहम मुद्दा रहा है. अपने बढ़ते घटते दामों की वजह से संसद से लेकर सड़कों तक चर्चा में बना रहता है. ऐसा ही हाल इन दिनों पटना की सड़कों पर देखने को मिल रहा है. प्याज के बढ़े दामों की वजह से सरकार आम लोगों को पच्चीस रुपये प्रति किलो प्याज दे रही है. वहीं पटना के मीठापुर मंडी में प्याज के दाम में प्रति किलो चौदह रुपये की कमी होने के बाद फूटकर में 70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. अब पचास से साठ रुपये तक पहुंच गया है. प्याज मंडी के व्यापारियों का कहना है कि छठ पर्व तक प्याज के दाम में कोई ज्यादा अंतर नहीं पड़ने वाला है. जब राजस्थान और मध्य प्रदेश से प्याज आने लगेंगे तो उसके बाद से प्याज के दाम में कमी आने की उम्मीद है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: Link

7:49 AM(2 वर्ष पहले)

गंभीर श्रेणी में दिल्ली की वायु गुणवत्ता, देखें AQI

Posted by :- prachi