SSC MTS Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए 8326 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट और चयन प्रक्रिया जानिए 

SSC MTS Recruitment 2024: 10वीं पास के लिए 8326 पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट और चयन प्रक्रिया जानिए 

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने राजस्व विभाग के लिए मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा (एसएससी एमटीएस 2024) के लिए नोटीफिकेशन जारी करते हुए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.आवेदन के लिए उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jul 01, 2024,
  • Updated Jul 01, 2024, 7:20 PM IST

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने राजस्व विभाग के लिए मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा (एसएससी एमटीएस 2024) के लिए नोटीफिकेशन जारी करते हुए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

8,326 रिक्त पद भरे जाएंगे 

एसएससी के नोटीफिकेशन के अनुसार एमटीएस और हवलदार पदों पर कुल 8,326 रिक्तियों को भरा जाना है. इनमें 4887 रिक्तियां मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए हैं, जबकि 3439 रिक्तियां सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार पदों के लिए हैं.

31 जुलाई से पहले कर लें आवेदन 

नोटीफिकेशन के अनुसार आवेदन के लिए ऑनलाइन विंडो 31 जुलाई 2024 तक खुली रहेगी. वहीं, आवेदन शुल्क (100 रुपये) जमा करने की लास्ट डेट 1 अगस्त 2024 है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 16 अगस्त से 17 अगस्त 2024 तक विंडो खुली रहेगी. 

अक्टूबर-नवंबर में हो सकती है टीयर-1 परीक्षा 

एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा की आधिकारिक तारीख जल्द घोषित की जाएगी. उम्मीद है कि यह परीक्षा अक्टूबर या नवंबर 2024 में आयोजित की जा सकती है.

आवेदन की शर्तें और योग्यता 

  1. उम्र सीमा: सीबीएन (राजस्व विभाग) में एमटीएस और हवलदार के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सीआईबीसी (राजस्व विभाग) में हवलदार और एमटीएस के कुछ पदों के लिए आयु सीमा 18-27 वर्ष है. दोनों ही मामलों में, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू होगी.  
  2. शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवारों को कट-ऑफ तिथि को या उससे पहले किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या मैट्रिक परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें. 

SSC MTS and Havaldar Exam 2024 Notification

चयन प्रक्रिया 

योग्य आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)/शारीरिक मानक परीक्षा (PST) शामिल होगी. PET और PST केवल हवलदार के पद के लिए हैं. इसके अलावा, कंप्यूटर आधारित परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं - असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी. 

ये भी पढ़ें - 

MORE NEWS

Read more!