Kakoda Vegetable: क्या है ककोड़ा, आंख, पेट और शुगर की तकलीफ में है बेहद कारगर...जानिए इसके 10 फायदे

Kakoda Vegetable: क्या है ककोड़ा, आंख, पेट और शुगर की तकलीफ में है बेहद कारगर...जानिए इसके 10 फायदे

What Is Kakoda: ककोड़ा एक सब्जी है जो करेला प्रजाति का सदस्य है. इसके कच्चे फलों से सब्जी बनाई जाती है, जो स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक होती है. ककोड़ा में विभिन्न पोषक तत्व जैसे विटामिन ए और सी, रेशे, और पॉलीपेप्टाइड-पी पाए जाते हैं. इसके सेवन से कई फायदे होते हैं.

Kakora Vegetable benefitsKakora Vegetable benefits
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 27, 2025,
  • Updated May 27, 2025, 3:11 PM IST

बाजार में भरपूर मात्रा में खाने-पीने के कई तरह के फल, सब्‍जी और उत्‍पाद उपलब्ध हैं, लेकिन फिर भी कुपोषण जैसी समस्यायें भी देखने को मिल जाती हैं. भागदौड़ भरी जिंदगी में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषक तत्त्वों सें युक्त सब्ज्यिों को भोजन में शामिल करना बेहद जरूरी है. इसलिए उपभोक्ता पोषण और औषधीय गुणों से युक्‍त केम‍िकल फ्री सब्जी ज्‍यादा कीमत चुकाकर भी खरीदने को तैयार रहते हैं. ऐसे में आईसीएआर से जुड़े वैज्ञानिकों महेश चौधरी, अनोप कुमारी और प्रकाश महला ने इन्हीं खासियत सें जुड़ी एक सब्जी की जानकारी दी है. इस सब्‍जी का नाम है ककोड़ा. इसका वानस्पतिक नाम मोमोर्डिका डायोका एल. है और यह करेला प्रजाति कुकुरबिटेसी का सदस्य है. ककोड़ा देखने में करेला जैसा लगता है, लेकिन साइज में उससे छोटा होता है. 

कच्‍चे फलों से बनती है सब्‍जी

कृषि वैज्ञानिकों के मु‍ताबिक, विभिन्न जगहों पर इसे- वन करेला, कंटोला, चटैल, मीठा करेला, ककरोल, भर करेला जैसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है. अंग्रेजी में इसे स्पाइनी गॉर्ड या टीजल गॉर्ड कहा जाता है. इसके कच्चे फलों सें सब्जी बनाई की जाती है, जो स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होती है.

इन कम‍ियों-बीमारियों में फायदेमंद है ककोड़ा

1. आंखों के लिए फायदेमंद

इसके फलों में विटामिन 'ए' प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो की रोशनी बढ़ाने में मदद करता है.

2. पाचन तंत्र में सुधार

इसके फलों में रेशे मौजूद होते है, जो पाचन तंत्र को उत्तेजित करते हैं. कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, विटामिन और नमी की मात्रा ज्‍यादा होने के कारण खाना पचाने में आसानी होती है.

यह भी पढ़ें - भयंकर गर्मी में बिना खाद-पानी के उगती है ये सब्जी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

3. डायबिटीज (मधुमेह)

ककोड़ा में मौजूद फाइटो-पोषक तत्व, पॉलीपेप्टाइड-पी और पादप हाइपोग्लाइसीमिया घटक शरीर में मौजूद एक्‍स्‍ट्रा शुगर लेवल को कम करने में मदद करते हैं.

4. कैंसररोधी गुण

शरीर में बहुत ज्‍यादा विषाक्त मुक्त कणों की मौजूदगी कैंसर के मुख्य कारणों में से एक है. इसमें मौजूद विटामिन-सी कैंसर से लड़ने में मददगार होता है.

5. पथरी और बवासीर में फायदेमंद

यह बवासीर और पथरी जैसी समस्याओं से मुक्ति दिलाने में भी सहायक होता है. 5 ग्राम ककोड़ा पाउडर और 5 ग्राम चीनी का मिश्रण दिन में दो बार प्रयोग करने से बवासीर को ठीक किया जा सकता है.

6. बुखार और टीबी रोग में

बुखार और टीबी रोग से राहत पाने के लिए ककोड़ा की पत्तियों को पानी में उबाल लिया जाता है. इसके बाद उबले पानी में एक बड़ा चम्मच शहद का डालकर पीने से टीबी रोग से राहत मिलती है.

7. खांसी से निजात

 3 ग्राम पाउडर दिन में तीन बार पानी के साथ प्रयोग करने से खांसी से निजात पायी जा सकती है.

8. वजन में कमी

ककोड़ा में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो वजन कम करने में सहायक है.

9. ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करने में

ककोड़ा ज्‍यादा रेशे होने की वजह से ब्‍लड प्रेशर की समस्या को दूर करता है, साथ ही दिल से जुड़ी बीमारियों से भी बचाव करता है.

10. इम्‍यूनिटी बढ़ाने में मददगार

ककोड़ा में मौजूद विटामिन-सी रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाता है. विटामिन 'सी' शरीर में श्वेत रक्त कोशिकाएं बढ़ाने में योगदान देता है. ये श्वेत रक्त कोशिकाएं शरीर को संक्रमण और वायरस से बचाती हैं.

MORE NEWS

Read more!