Jowar Salad: झटपट बनाएं और खाएं मोटे अनाज का ये सलाद, जबरदस्त जायके के साथ मिलेगी सेहत की सौगात

Jowar Salad: झटपट बनाएं और खाएं मोटे अनाज का ये सलाद, जबरदस्त जायके के साथ मिलेगी सेहत की सौगात

ज्वार आहार फाइबर, प्रोटीन, आइरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस और बी विटामिन जैसे आवश्यक पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत है. इसे किसी भी सीज़न में आसानी से खाया जा सकता है. आइये जानते हैं ज्वार से जुड़े इस मजेदार रेसिपी के बारे में.

झट से बनाएं ये मजेदार ज्वार सलाद: GFX: संदीप भारद्वाजझट से बनाएं ये मजेदार ज्वार सलाद: GFX: संदीप भारद्वाज
प्राची वत्स
  • Noida,
  • Jul 13, 2023,
  • Updated Jul 13, 2023, 5:13 PM IST

ज्वार एक बहुमुखी और पौष्टिक अनाज है जिसका उपयोग आप विभिन्न तरीकों से कर सकते हैं. अगर सभी मोटे अनाजों की बात करें तो इसका स्वाद गेहूं के आटे या चावल जैसा नहीं होता है. साथ ही इसे पकाने में भी अधिक समय लगता है, जिसके कारण लोग इसे खाने से कतराते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं है. पोषण को ध्यान में रखते हुए कई लोग मोटे अनाज को अपनी थाली का हिस्सा बना रहे हैं. इतना ही नहीं, जो मोटा अनाज पहले गरीबों का भोजन कहा जाता था, वह अब अमीरों की थाली की शान बन गया है. ये कुछ और नहीं इंटरनेशनल इयर ऑफ मिलेट्स का कमाल है. जिसके कारण मोटे अनाज को न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में एक नई पहचान और नया नाम 'श्री अन्न' मिला है.

ऐसे में अगर आप भी मोटा अनाज खाना चाहते हैं लेकिन स्वाद के कारण नहीं खा पा रहे हैं तो हम लेकर आए हैं कुछ मसालेदार इडिया. जिसकी मदद से आप आसानी से घर पर ही स्वादिष्ट तरीके से ज्वार का मजेदार सलाद बनाकर खा सकते हैं. वो कैसे आइए जानते हैं.

गर्मियों में खाएं ये मसालेदार सलाद

गर्मी के मौसम में लोग कम खाना और कम तेल-मसाले वाला खाना पसंद करते हैं. वहीं अगर खाने में सलाद मिल जाए तो खाने का स्वाद और दिमाग दोनों बढ़ जाता है. ऐसे में सलाद पोषण से भरपूर होता है तो इसे खाए बिना कोई कैसे रह सकता है.

ज्वार क्या है और इसे खाने के फायदे

ज्वार एक बहुमुखी और पौष्टिक अनाज है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है. इसकी गिनती मोटे अनाजों में की जाती है. ज्वार आहार फाइबर, प्रोटीन, आइरन, मैग्नीशियम, फास्फोरस और बी विटामिन जैसे आवश्यक पोषक तत्वों का एक अच्छा स्रोत है. यह एंटीऑक्सिडेंट, विशेष रूप से फेनोलिक गुणों से भी भरपूर है. ज्वार का सेवन कर पुरानी बीमारियों से बचा जा सकता है. ज्वार में उच्च फाइबर होता है जो पाचन शक्ति को मजबूत बनाता है और कब्ज की समस्या को दूर करता है. ज्वार में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है, यह शुगर के मरीजों के लिए एक बेहतर विकल्प है. शुगर के रोगी इसे आसानी से खा सकते हैं. ज्वार में मौजूद फाइबर तत्व आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं. जिसके कारण भूख नहीं लगती है और भूख कम हो सकती है. जिससे बढ़ते कारण को कम करने में मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: Baked ragi chakli: शाम की चाय को बनाएं और भी खास, पिएं बेक्ड रागी चकली के साथ

ज्वार और बेल मिर्च सलाद की सामग्री

  • ज्वार - 100 ग्राम
  • चेरी टमाटर - 50 ग्राम
  • शिमला मिर्च (हरा) - 50 ग्राम
  • काली मिर्च (कुटी हुई) - 2 ग्राम
  • नीबू का रस - 10 मि.ली
  • शिमला मिर्च (पीली) - 50 ग्राम 
  • शिमला मिर्च (लाल) - 50 ग्राम
  • लहसुन -10 ग्राम
  • तेल - 10 मि.ली
  • धनिया पत्ती - 5 ग्राम
  • नमक - 2 ग्राम
  • ज्वार पफ - 50 ग्राम
न्यूट्रिशनल वैल्यू

ज्वार और बेल मिर्च सलाद बनाने का तरीका

  • ज्वार को नमकीन पानी में भिगोएँ और पकने तक उबालें.
  • शिमला मिर्च (हरा, पीला, लाल) को छोटे टुकड़ों में काट लें.
  • सलाद बनाने के लिए नमक, कुटी हुई काली मिर्च, नीबू का रस, तेल, लहसुन और कटी हुई धनिया की पत्तियां मिलाएं.
  • सलाद में उबला हुआ ज्वार, कटी हुई शिमला मिर्च मिलाएं.
  • ज्वार के पफ से सजाकर परोसें और हेल्दी सलाद का आनंद उठाएं.

MORE NEWS

Read more!