देहात के नए सीओओ बने श्याम सुंदर सिंह, कृषि क्षेत्र में इनोवेशन बढ़ाने पर रहेगा फोकस

देहात के नए सीओओ बने श्याम सुंदर सिंह, कृषि क्षेत्र में इनोवेशन बढ़ाने पर रहेगा फोकस

श्याम सुंदर सिंह की लीडरशिप में देहात नई और प्रभावी रणनीतियों को लागू करेगा, जिससे कंपनी के सभी स्तरों पर कामकाजी क्षमता बढ़ेगी. कृषि क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, और श्याम सुंदर सिंह के मार्गदर्शन में देहात इन बदलावों से लाभ उठाने के लिए तैयार है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कंपनी न केवल आज की मांगों को पूरा करे, बल्कि भविष्य के लिए भी तैयार रहे.

Shyam Sunder Singh appointed as the new Chief Operations Officer (COO)Shyam Sunder Singh appointed as the new Chief Operations Officer (COO)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 24, 2025,
  • Updated Mar 24, 2025, 4:17 PM IST

कृषि क्षेत्र की कंपनी देहात ने अपनी ऑपरेशनल टीम को और मजबूत करने और तेजी से विकास को बढ़ावा देने के लिए श्याम सुंदर सिंह को नया मुख्य ऑपरेशन अधिकारी (COO) नियुक्त किया है. श्याम सुंदर सिंह के पास सफल व्यावसायिक विस्तार का अच्छा अनुभव है, और वे अपनी नई भूमिका में यह अनुभव और समझ लेकर आए हैं.

श्याम सुंदर सिंह की लीडरशिप में देहात नई और प्रभावी रणनीतियों को लागू करेगा, जिससे कंपनी के सभी स्तरों पर कामकाजी क्षमता बढ़ेगी. कृषि क्षेत्र में तेजी से बदलाव हो रहे हैं, और श्याम सुंदर सिंह के मार्गदर्शन में देहात इन बदलावों से लाभ उठाने के लिए तैयार है. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कंपनी न केवल आज की मांगों को पूरा करे, बल्कि भविष्य के लिए भी तैयार रहे.

नए तरीके अपनाने की जरूरत

यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए कंपनियों को जल्दी से नए तरीके अपनाने की जरूरत है. श्याम सुंदर सिंह की रणनीति प्रक्रियाओं को बेहतर बनाने, नई तकनीकों को अपनाने और कंपनी के अंदर संस्कृति के महत्व को बढ़ावा देने पर केंद्रित होगी. इससे देहात भारत में किसानों के लिए बेहतर समाधान देने में और भी मजबूत बनेगा.

ये भी पढ़ें: हरित क्षेत्र की जीवनदायिनी नदी बनी जहर, किसान संकट में किसकी जिम्मेदारी?

किसानों को सशक्त बनाने उदेश्य

श्याम सुंदर सिंह का कृषि क्षेत्र में गहरा अनुभव और ऑपरेशनल लीडरशिप में उनका अनुभव देहात के मिशन को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. अपनी पिछली भूमिकाओं में, श्याम सुंदर सिंह ने हमेशा कामकाजी प्रक्रियाओं को बेहतर बनाया और कंपनी के लाभ में वृद्धि की. उनके नेतृत्व में, देहात किसान समुदाय को सशक्त बनाने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने की दिशा में बड़े कदम उठाएगा.

ये भी पढ़ें: 

कृषि क्षेत्र को सुधारने की दिशा में कदम

यह नियुक्ति न केवल देहात की प्रतिभा को बढ़ावा देने का प्रतीक है, बल्कि पूरे कृषि क्षेत्र को सुधारने की दिशा में एक नया कदम भी है. उनका नेतृत्व देहात और कृषि क्षेत्र के लिए एक नए और सफल भविष्य की दिशा तय करेगा. कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, हम सभी साझेदारों और किसानों को श्याम सुंदर सिंह की लीडरशिप में आने वाली नई पहलों और विकासों के लिए तैयार रहने का आह्वान करते हैं, क्योंकि देहात कृषि क्षेत्र में नवाचार और लीडरशिप की दिशा में अग्रसर रहेगा.

MORE NEWS

Read more!