जीन बैंक से बाहर न‍िकलकर खेतों तक पहुंचे अनोखे गुणों वाले बीज, जान‍िए क‍िसानों को क्या होगा फायदा?

जीन बैंक से बाहर न‍िकलकर खेतों तक पहुंचे अनोखे गुणों वाले बीज, जान‍िए क‍िसानों को क्या होगा फायदा?

Benefit of Gene Bank: नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेट‍िक्स र‍िर्सोसेज (NGPGR) के तहत द‍िल्ली में काम कर रहा है दुन‍िया का दूसरा सबसे बड़ा जीन बैंक. यहां संरक्षित पारंपर‍िक और जंगली बीजों की बुवाई करके देखे जा रहे हैं उनके गुण. अच्छे गुणों के साथ नए बीजों की आबाद होगी दुन‍िया और क‍िसानों को म‍िलेगा लाभ. 

जीन बैंक में संरक्षित बीजों से द‍िल्ली में तैयार फसल के गुणों को देखते वैज्ञान‍िक (Photo-Kisan Tak).  जीन बैंक में संरक्षित बीजों से द‍िल्ली में तैयार फसल के गुणों को देखते वैज्ञान‍िक (Photo-Kisan Tak).
ओम प्रकाश
  • New Delhi ,
  • Oct 13, 2023,
  • Updated Oct 13, 2023, 11:01 PM IST

भारत के पास दुन‍िया का दूसरा सबसे बड़ा जीन बैंक है. ज‍िसमें करीब 4 लाख 70 हजार तरह के बीज संरक्ष‍ित क‍िए गए हैं. यह नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेट‍िक्स र‍िर्सोसेज (NGPGR) के अधीन काम करता है. हमारे यहां मौजूद बीजों की विरासत को यहां सहेजा गया है. ताकि भविष्य में उन्हें उपयोग में लाया जा सके. उनके अनोखे गुणों का इस्तेमाल करके नए बीज बनाकर क‍िसानों को फायदा द‍िलाया जा सके. इसी के तहत इन बीजों में से कुछ को अब जीन बैंक से बाहर न‍िकालकर खेतों तक लाया गया है. खेतों में पहुंचाकर उनका वैलुएशन क‍िया जा रहा है. उनका ट्रायल क‍िया जा रहा है क‍ि इनमें खास क्या है. ज‍िसका क‍िसानों के कल्याण के ल‍िए इस्तेमाल हो सकता है. 

लोब‍िया, अरहर, त‍िल, सब्ज‍ी फसलों, मक्का एवं सोयाबीन आद‍ि की पारंपर‍िक और जंगली क‍िस्मों की बुवाई की गई है. उनके गुणों को देखा जा रहा है. शुक्रवार को कई संस्थानों के लोगों ने खेत में जाकर इनके गुणों को देखा. ये लोग एनजीपीजीआर के साथ मैटीर‍ियल ट्रांसफर एग्रीमेंट साइन करेंगे. इसके तहत इन फसलों के जीन का कॅमर्श‍ियल इस्तेमाल हो सकेगा. ज‍िससे क‍िसानों को फायदा होगा. इसका इस्तेमाल करने वाली कंपन‍ियां एनजीपीजीआर को बेन‍िफ‍िट शेयर करेंगी.

इसे पढ़ें: भारत में खेती-किसानी की तरक्की का बड़ा साथी है इजराइल, यकीन न हो तो पढ़ लीज‍िए यह र‍िपोर्ट

नई क‍िस्मों को बनाने में म‍िलेगी मदद 

एनजीपीजीआर के न‍िदेशक डॉ. ज्ञानेंद्र प्रताप स‍िंह ने 'क‍िसान तक' को बताया क‍ि इन बीजों को जब खेत में लगाया गया तो कोई फसल खतरनाक रोगों के प्रत‍ि प्रत‍िरोधी यानी सहनशील थी और कोई जलवायु पर‍िवर्तन का सामना करने में सक्षम थी. अब इनके जीन का इस्तेमाल नई क‍िस्मों को बनाने में होगा. जीन बैंक में बीजों को सरंक्षित किया गया है ताक‍ि भविष्य में ये हमारे काम आ सकें. इसलिए इन बीजों का लाभ उठाने के ल‍िए हम उन्हें खेतों तक ले जा रहे हैं.   

फसलों में नया क्या म‍िला? 

जीन बैंक में ज‍िन पुराने और जंगली बीजों को रखा गया है उनमें कई अनोखे गुण हैं. ज‍िनका नए बीजों को बनाने में इस्तेमाल होगा. जैसे एक लोब‍िया ऐसी है ज‍िसकी लंबाई 80 सेंटीमीटर तक है. इस गुण के साथ नई क‍िस्म बनने पर क‍िसान ज्यादा पैदावार लेकर ज्यादा कमाई कर सकते हैं. इसी तरह यहां सोयाबीन में फ्रूट‍िंग ज्यादा है और रोगरोधी है. 

त‍िल में न स‍िर्फ पैदावार ज्यादा है बल्क‍ि कम समय में पकने वाला गुण भी है. आमतौर पर त‍िल 120 द‍िन में तैयार होता है लेक‍िन यहां 70 से 75 द‍िन में तैयार हो रहा है. यहां ऐसी जंगली अरहर है ज‍िसका इस्तेमाल चारे के तौर पर भी हो सकता है और यह ब‍िल्ट रोग प्रत‍िरोधी है. इनके प्लांट जेनेट‍िक्स र‍िसोर्स यानी जर्मप्लाज्म फसल सुधार में मदद करेंगे. 

यहां 10 लाख जर्मप्लाज्म संरक्ष‍ित करने की क्षमता

प्लांट जेनेट‍िक्स र‍िर्सोर्स (पीजीआर) को भावी पीढ़ी के लिए संरक्षित करने के ल‍िए द‍िल्ली में 1996 में नेशनल जीन बैंक स्थाप‍ित क‍िया गया था. इस बैंक में लगभग 10 लाख जर्मप्लाज्म को संरक्षित करने की क्षमता है. आनुवंशिक सामग्री को जर्मप्लाज्म (जननद्रव्य) कहा जाता है. यहां पर 4.70 लाख जर्मप्लाज्म है, जिसमें से 2.7 लाख भारतीय और शेष अन्य देशों से आए हैं. एनजीपीजीआर विभिन्न जलवायु क्षेत्रों में स्थित 10 अन्य स्टेशनों के जर‍िए भी जर्मप्लाज्म संरक्ष‍ित करता है. इस बैंक में कुछ बीज माइनस 18, कुछ 25 तो कुछ माइनस 196 डिग्री सेल्सियस में रखे गए हैं.  

इसे भी पढ़ें: पराली के नाम पर अंधाधुंध खर्च हुआ पैसा लेक‍िन धुएं में हवा हो गए दावे...देख‍िए आंकड़े 

MORE NEWS

Read more!