राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव राजेश कुमार को एक पत्र लिखकर पुणे कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) में कथित वित्तीय गड़बड़ियों की जांच की माँग की है. उन्होंने इस पत्र के साथ पार्टी के प्रवक्ता विकास लवांडे की शिकायत को भी साझा किया है.
शरद पवार ने कहा कि APMC के वर्तमान निदेशक मंडल के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों में वित्तीय अनियमितताओं और नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई है. पवार ने अपने पत्र में लिखा है कि इस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए.
NCP (SP) के प्रवक्ता विकास लवांडे ने इस मुद्दे को सबसे पहले उठाया था. उन्होंने APMC के निदेशकों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और इसकी उच्चस्तरीय जांच की माँग की थी. लवांडे ने कहा कि मानसून सत्र में संबंधित मंत्री ने जांच का आश्वासन तो दिया था, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
लवांडे ने आरोप लगाया कि जिस अधिकारी को जांच के लिए नियुक्त किया गया, वह खुद ही APMC की अनियमितताओं का समर्थन कर रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि वरिष्ठ अधिकारी द्वारा जांच की कई बार मांग की गई, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
शरद पवार ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए. उन्होंने कहा कि किसानों और आम जनता का हित सुरक्षित रखना सरकार की जिम्मेदारी है, और इस तरह की अनियमितताओं को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.
पुणे APMC में सामने आई वित्तीय अनियमितताओं को लेकर शरद पवार और NCP (SP) ने गंभीर चिंता जताई है. अब देखना होगा कि महाराष्ट्र सरकार इस पर क्या कदम उठाती है और क्या दोषियों पर कोई कार्रवाई होती है.