घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को नए साल में भी ब्याज दर में छूट का तोहफा एसबीआई ने दिया है. एसबीआई ने 31 दिसबंर को खत्म होने वाले अपने छूट ऑफर को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे घर खरीदने के लिए 30 लाख रुपये लोन लेने वालों को सीधे 2 लाख रुपये से अधिक बचाने का मौका मिल रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशल होम लोन कैंपेन को 31 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके तहत बैंक लोन की ब्याज दर पर 65 बीपीएस तक की छूट देता है. यह छूट विशेष अभियान पहले 31 दिसंबर 2023 तक वैध था. एसबीआई की लोन पर यह छूट सभी होम लोन के लिए मान्य है, जिसमें फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी और अपॉन घर शामिल हैं.
एसबीआई ने कहा है कि होम लोन पर ब्याज दर में यह छूट सिबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग होगी.
यदि आप घर खरीदने के लिए 20 लाख रुपये का लोन 20 साल के टेन्योर के लिए लेते हैं और आपकी सीबिल स्कोर 750-800 के बीच है. इस स्थिति में लोन पर बैंक की ओर से लागू छूट के बाद ब्याज दर 9.15 फीसदी की बजाय 8.60 फीसदी लागू होती है. अब आपको 20 साल में ब्याज के रूप में 21,95,981 रुपये जमा करने होंगे, जिसमें लोन ली गई रकम जोड़ देंगे तो कुल लौटाई जाने वाली रकम 41,95,981 रुपये हो जाएगी.
ऊपर दी गई रकम और टेन्योर आप बिना छूट के 9.15 फीसदी पर लेते हैं तो आपको 23,65,099 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे, जबकि लौटाई जाने वाली कुल रकम 43,65,099 रुपये हो जाएगी. ऐसे में आपको लोन की रकम में करीब 1.60 लाख रुपये अधिक चुकाना होगा. अगर आप एसबीआई ऑफर के दौरान लोन लेते हैं तो 1.60 लाख रुपये तक बचा सकते हैं. जबकि, ज्यादा लोन रकम पर ज्यादा रुपये बचाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें -