SBI Loan: एसबीआई 31 जनवरी तक सस्ती ब्याज दर पर लोन देगा, 2 लाख रुपये से ज्यादा बचाने का मौका  

SBI Loan: एसबीआई 31 जनवरी तक सस्ती ब्याज दर पर लोन देगा, 2 लाख रुपये से ज्यादा बचाने का मौका  

घर खरीदारों के लिए एसबीआई ने ब्याज दर में छूट की समयसीमा बढ़ा दी है, जिसके बाद लोनधारक सीधे 2 लाख रुपये से अधिक की बचत कर सकते हैं.

SBI loan offer extendSBI loan offer extend
रिजवान नूर खान
  • New Delhi,
  • Jan 03, 2024,
  • Updated Jan 03, 2024, 3:58 PM IST

घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को नए साल में भी ब्याज दर में छूट का तोहफा एसबीआई ने दिया है. एसबीआई ने 31 दिसबंर को खत्म होने वाले अपने छूट ऑफर को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. इससे घर खरीदने के लिए 30 लाख रुपये लोन लेने वालों को सीधे 2 लाख रुपये से अधिक बचाने का मौका मिल रहा है. 

स्पेशल होम लोन ऑफर 31 जनवरी तक बढ़ा

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने स्पेशल होम लोन कैंपेन को 31 जनवरी 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है. इसके तहत बैंक लोन की ब्याज दर पर 65 बीपीएस तक की छूट देता है. यह छूट विशेष अभियान पहले 31 दिसंबर 2023 तक वैध था. एसबीआई की लोन पर यह छूट सभी होम लोन के लिए मान्य है, जिसमें फ्लेक्सीपे, एनआरआई, गैर-वेतनभोगी और अपॉन घर शामिल हैं. 

सीबिल के आधार पर ब्याज दर लागू होगी 

एसबीआई ने कहा है कि होम लोन पर ब्याज दर में यह छूट सिबिल स्कोर के आधार पर अलग-अलग होगी. 

  1. एसबीआई के अनुसार 750-800 और उससे अधिक के सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों के लिए लोन की ब्याज दर 9.15% पर 55 बीपीएस की छूट दी है, जिसके बाद उन पर प्रभावी ब्याज दर 8.60% रहेगी. 
  2. 700-749 के बीच सिबिल स्कोर वाले होम लोन उधारकर्ताओं को 65 बीपीएस की छूट का लाभ दिया जा रहा है. जिसके बाद 9.35% ब्याज दर घटकर 8.70% प्रभावी होगी. 

उदाहरण से समझिए कितने पैसे बचा पाएंगे आप

यदि आप घर खरीदने के लिए 20 लाख रुपये का लोन 20 साल के टेन्योर के लिए लेते हैं और आपकी सीबिल स्कोर 750-800 के बीच है. इस स्थिति में लोन पर बैंक की ओर से लागू छूट के बाद ब्याज दर 9.15 फीसदी की बजाय 8.60 फीसदी लागू होती है. अब आपको 20 साल में ब्याज के रूप में 21,95,981 रुपये जमा करने होंगे, जिसमें लोन ली गई रकम जोड़ देंगे तो कुल लौटाई जाने वाली रकम 41,95,981 रुपये हो जाएगी. 

ऊपर दी गई रकम और टेन्योर आप बिना छूट के 9.15 फीसदी पर लेते हैं तो आपको 23,65,099 रुपये ब्याज के रूप में चुकाने होंगे, जबकि लौटाई जाने वाली कुल रकम 43,65,099 रुपये हो जाएगी. ऐसे में आपको लोन की रकम में करीब 1.60 लाख रुपये अधिक चुकाना होगा. अगर आप एसबीआई ऑफर के दौरान लोन लेते हैं तो 1.60 लाख रुपये तक बचा सकते हैं. जबकि, ज्यादा लोन रकम पर ज्यादा रुपये बचाए जा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें - 

 

MORE NEWS

Read more!