Ram Temple Model : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के मॉडल को तैयार कर रहे बनारस के हस्तशिल्पी, कारीगरों को मिल रहा रोजगार

Ram Temple Model : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के मॉडल को तैयार कर रहे बनारस के हस्तशिल्पी, कारीगरों को मिल रहा रोजगार

राम मंदिर के मॉडल बड़े पैमाने पर बनारस के कारीगर के द्वारा बनाया जा रहा है. बनारस के कारीगरों इन दिनों हजारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में राम मंदिर के मॉडल दिन-रात बनाए जा रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले सभी आगंतुकों को लकड़ी का राम दरबार और राम मंदिर का मॉडल भेंट किया जाना है जिसके लिए बनारस के कारीगरों को एक लाख राम मंदिर के मॉडल बनाने के आर्डर मिले हुए हैं.

धर्मेंद्र सिंह
  • Varanasi ,
  • Dec 31, 2023,
  • Updated Dec 31, 2023, 11:53 AM IST

राम मंदिर अयोध्या में बन रहा है तो वही लकड़ी के राम मंदिर के मॉडल बड़े पैमाने पर बनारस के हस्तशिल्पी के द्वारा बनाया जा रहा है. बनारसी काष्ठ कला सदियों पुरानी है. यहां के कारीगरों के द्वारा इन दिनों हजारों नहीं बल्कि लाखों की संख्या में राम मंदिर के मॉडल दिन-रात बनाए जा रहे हैं. अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आने वाले सभी आगंतुकों को लकड़ी का राम दरबार और राम मंदिर का मॉडल भेंट किया जाना है जिसके लिए बनारस के कारीगरों को एक लाख राम मंदिर के मॉडल बनाने के आर्डर मिले हुए हैं. काशी के हस्तशिल्पियों के द्वारा बनाए जाने वाले राम मंदिर के मॉडल की पूरी दुनिया में डिमांड है. काशी के हस्तशिल्पियों के द्वारा एक लाख मॉडल तैयार करने के क्रम में अब तक 75000 मॉडल को 27 दिसंबर को भेजा जा चुका है. वाराणसी के खोजवा के नेशनल अवार्ड से सम्मानित रामेश्वर सिंह ने बताया कि अयोध्या से लगातार  राम मंदिर के आर्डर मिल रहे हैं जिसके चलते कारीगर सारा काम छोड़कर सिर्फ राम मंदिर के मॉडल को तैयार करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें :Money Deadlines: आपके पैसे से जुड़े इन कार्यों को पूरा करने का आज आखिरी मौका, भारी पड़ सकती है लापरवाही 

बनारस में हस्तशिल्पी बना रहे है एक लाख राम मंदिर

बनारस के हस्तशिल्पियों के द्वारा इन दिनों दिन-रात राम मंदिर के मॉडल को बनाया जा रहा है. चित्रकूट के कारीगरों को भी बुलाकर बनारस में राम दरबार के लकड़ी के मॉडल को तैयार कराया जा रहा है. जीआई के विशेषज्ञ डॉक्टर रजनीकांत ने बताया कि काशी विश्वनाथ धाम की तर्ज पर लकड़ी का राम दरबार और श्री राम मंदिर का मॉडल की इन दिनों अच्छी खासी डिमांड है. जी आई उत्पादन में शामिल होने वाले वाल हैंगिंग, वुड कार्विंग की मदद से श्री राम मंदिर का मॉडल तैयार किया जा रहा है.

राम मंदिर से मिला बनारस के हस्तशिल्पियों को रोजगार 

बनारस के हस्तशिल्पियों के द्वारा लकड़ी की कारीगरी का काम सदियों पुराना है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण के बाद काशी विश्वनाथ धाम की लकड़ी का मॉडल की खूब मांग बढ़ी थी. इन दिनों श्री राम मंदिर का मॉडल बनारस के हस्तशिल्पियों की जीविका का एक बड़ा साधन बन गया है. हस्तशिल्प रामेश्वर सिंह ने बताया इन दिनों पूरे बनारस में 1000 से ज्यादा हस्तशिल्पियों को राम मंदिर के मॉडल बनाने का काम मिला हुआ है. इस काम से उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है.

 

MORE NEWS

Read more!