Wool: ऊन उत्पादन में सबसे आगे है ये राज्य, जानें देश में ऊन का पूरी बहीखाता, पढ़ें ये रिपोर्ट

Wool: ऊन उत्पादन में सबसे आगे है ये राज्य, जानें देश में ऊन का पूरी बहीखाता, पढ़ें ये रिपोर्ट

ऊन का उत्पादन भारत के लगभग सभी राज्यों में किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऊन उत्पादन के मामले में कौन सा राज्य सबसे आगे है? पढ़ें ये रिपोर्ट

कहां से आता है सबसे अधिक ऊन, फोटो साभार: freepikकहां से आता है सबसे अधिक ऊन, फोटो साभार: freepik
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Apr 30, 2023,
  • Updated Apr 30, 2023, 12:59 PM IST

भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा भेड़ पालक देश है. भारत में लगभग 6.5 करोड़ भेड़ पाली जाती हैं. वहीं देश में कुल ऊन का उत्पादन 3 करोड़, 30 लाख किलोग्राम हुआ है. भारत में ऊन का इस्तेमाल भी खूब होता है. स्वेटर से लेकर गलीचों और कालीन तक ये काम आती है. ऊन की ऐसी डिमांड को देखते हुए पशुपालक अब भेड़ों का पालन अधिक संख्या में करने लगे हैं.  मगर क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा ऊन उपलब्ध कराने के मामले में कौन सा राज्य सबसे आगे है? 

वैसे तो ऊन का उत्पादन भारत के लगभग सभी राज्यों में किया जाता है लेकिन ऊन उत्पादन के मामले में राजस्थान भारत के अन्य सभी राज्यों में सबसे आगे है. वहीं भारत के पांच राज्य कुल 80 प्रतिशत ऊन का उत्पादन करते हैं. ऊन उत्पादन से भेड़ पालक अच्छा मुनाफा भी कमाते हैं. आइए जानते हैं कि ऊन उत्पादन के मामले में देश के वो टॉप पांच राज्य कौन-कौन से हैं और कितना उत्पादन करते हैं.

इन पांच राज्यों में होता है अधिक उत्पादन

ऊन के उत्पादन में देश के सिर्फ पांच राज्य अकेले 80 प्रतिशत का उत्पादन करते हैं. नाबार्ड (NABARD) के आंकड़ों के अनुसार वह पांच राज्य हैं, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, गुजरात महाराष्ट्र और हिमाचल प्रदेश है

ये भी पढ़ें:- दिल्ली हाट में खुला श्री अन्न एक्सपीरियंस सेंटर, उत्पादन, उत्पादकता और खपत बढ़ाने पर जोर

ऊन उत्पादन में राजस्थान सबसे आगे

ऊन उत्पादन के मामले में, राजस्थान देश के अन्य सभी राज्यों में आगे है. क्योंकि यहां भेड़ पालन काफी अधिक मात्रा में की जाती है. वहीं नाबार्ड (NABARD) के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल उत्पादित होने वाले ऊन उत्पादन में से राजस्थान अकेले 42.91  प्रतिशत का बंपर उत्पादन करता है.

ये पांच राज्य करते हैं 80 प्रतिशत उत्पादन

ऊन उत्पादन के मामले में राजस्थान जहां बंपर मात्रा में उत्पादन करके सबसे आगे है. वहीं उसके बाद दूसरे स्थान पर जम्मू कश्मीर है, जहां कुल 23.19 प्रतिशत ऊन का उत्पादन होता है, उसके बाद तीसरे स्थान पर गुजरात है, जहां 6.12  प्रतिशत ऊन का उत्पादन होता है. फिर चौथे स्थान पर महाराष्ट्र है, जहां 4.78 प्रतिशत ऊन का उत्पादन किया जाता है और फिर पांचवे स्थान पर हिमाचल प्रदेश है. जहां 4.33 प्रतिशत ऊन का उत्पादन होता है. इनके अलावा अन्य राज्य भी हैं जहां भेड़ पालन किया जाता है वहां बचे हुए 20 प्रतिशत ऊन का उत्पादन किया जाता है.


 

MORE NEWS

Read more!