Masur Mandi Bhav: मसूर दाल की कीमतों में गिरावट जारी, किसानों को MSP से नीचे मिल रहा भाव

Masur Mandi Bhav: मसूर दाल की कीमतों में गिरावट जारी, किसानों को MSP से नीचे मिल रहा भाव

रबी सीजन में उगने वाली मसूर दाल की कीमत अभी 4910 रुपये से लेकर 5620 रुपये के बीच चल रही है. मध्य प्रदेश की मंडियों का यह हाल है जहां देश का सबसे अधिक मसूर उत्पादन होता है. मसूर उत्पादन में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है जहां अभी मोडल प्राइस 5300 रुपये से 7100 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है.

Advertisement
मसूर दाल की कीमतों में गिरावट जारी, किसानों को MSP से नीचे मिल रहा भावदेश में इस बार मसूर का बंपर उत्पादन होने की संभावना है (साभार-Freepik)

देश में मसूर दाल की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. ये स्थिति तब है जब इस बार उत्पादन के मामले में पांच साल का रिकॉर्ड टूटने जा रहा है. यहां मंडियों में चल रहे भाव की बात की जा रही है जो किसानों को मिलते हैं. मध्य प्रदेश की लगभग सभी मंडियों में मसूर दाल का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे चल रहा है. मध्य प्रदेश में देश का सबसे अधिक मसूर का उत्पादन होता है. पूरे देश में मसूर की एमएसपी की बात करें तो यह 6,000 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है. लेकिन किसानों को दूर-दूर तक यह भाव नहीं मिल रहा है. इससे किसानों में नाराजगी देखी जा रही है.

रबी सीजन में उगने वाली मसूर दाल की कीमत अभी 4910 रुपये से लेकर 5620 रुपये के बीच चल रही है. मध्य प्रदेश की मंडियों का यह हाल है जहां देश का सबसे अधिक मसूर उत्पादन होता है. मसूर उत्पादन में दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है जहां अभी मोडल प्राइस 5300 रुपये से 7100 रुपये प्रति क्विंटल के बीच है. 

देश में बंपर उपज का अनुमान

हाल के दिनों में सरकार ने मसूर दाल के उत्पादन का दूसरा अनुमान जारी किया था जिसमें पिछले साल के बनिस्पत इस बार अधिक उपज मिलने की संभावना है. अनुमान के मुताबिक 2022-23 में 15.99 लाख टन मसूर होने का अनुमान है जो पिछले साल से 26 परसेंट अधिक है. पिछले साल देश में 12.69 लाख टन मसूर का उत्पादन हुआ था जबकि इस बार लगभग 16 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है. इस बार देश में अधिक क्षेत्रफल में मसूर की खेती हुई है जिससे उत्पादन बढ़ने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें: दालों के बढ़ते दाम को रोकने की कवायद तेज, कालाबाजारी करने वालों पर सख्त एक्शन के आदेश 

दाल ब्रोकर कंपनी मयूर ग्लोबल कॉरपोरेशन की सेल्स वाइस प्रेसिडेंट हर्षा राय 'बिजनेसलाइन' से कहती हैं, कई मंडियों में मसूर की आवक बहुत अच्छी बनी हुई है और इसका दाम एमएसपी से नीचे चल रहा है जोकि 5400 रुपये से 5700 रुपये प्रति क्विंटल की रेंज में है. दाल की कीमतें उसकी क्वालिटी पर निर्भर करती हैं. दूसरी ओर, प्रोसेस की गई मसूर दाल की मांग बहुत कम है.

ये भी पढ़ें: Pulses Rate: महंगी ना हो जाएं दाल, अलर्ट पर सरकार, जारी किए निर्देश

विदेशों में घटी मसूर की मांग

इसी तरह मूल्य समर्थन स्कीम के तहत नेफेड दालों की खरीद कर रहा है, लेकिन खरीद की प्रक्रिया बहुत धीमी है. प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, अब तक केवल 523 टन ही दालों की खरीद हो पाई है. मसूर के भाव की आगे क्या स्थिति रहेगी, इस बारे में आईग्रेन इंडिया के राहुल चौहान कहते हैं, इस बार देश में मसूर का बहुत अधिक उत्पादन हुआ है. साथ ही, मसूर उत्पादक राज्यों में भी इस बार बंपर उपज निकल रही है. ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में यही स्थिति है. यही वजह है कि मसूर के भाव कम चल रहे हैं. आगे भी यही हालत रहेगी क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मांग कम है. ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मसूर की बहुत अधिक स्टॉक है.

POST A COMMENT