क्या आपके धान के पत्ते की नोक ऊपर से सूख रही है? तुरंत करें ये इलाज

क्या आपके धान के पत्ते की नोक ऊपर से सूख रही है? तुरंत करें ये इलाज

धान की पत्तियों के सूखने का कारण एक जीवाणु है. इस जीवाणु से होने वाले रोग को BLB (बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट) रोग या लीफ ब्लाइट रोग के नाम से जाना जाता है. इस रोग के पनपने के लिए 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान और हवा में 70% से अधिक नमी आदर्श मानी जाती है.

धान की ऊपरी पत्तियां क्यों सूख जाती हैं?धान की ऊपरी पत्तियां क्यों सूख जाती हैं?
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 09, 2024,
  • Updated Aug 09, 2024, 11:00 AM IST

भारत में धान की खेती को मॉनसून की खेती कहा जाता है. भारत में ज़्यादातर किसान बरसात के मौसम में धान की खेती करते हैं. कुछ किसान साल में दो बार भी खेती करते हैं. छत्तीसगढ़, केरल समेत दक्षिण भारत के कुछ अन्य राज्यों में धान की खेती साल भर की जाती है, जबकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश के किसान बरसात के मौसम में धान की खेती करते हैं. समय कोई भी हो, कुछ तरीके अलग हो सकते हैं, लेकिन ज़्यादा उत्पादन देने वाले तरीके अपनाना ही सफल किसान की पहचान है. वहीं धान की खेती करने वाले किसानों की हमेशा से एक समस्या रही है. अधिकतर देखा गया है कि धान के पत्ते की नोक ऊपर से सुख रही है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो तुरंत करवा लें ये इलाज.

धान की फसल जब लगभग 50 दिन की हो जाती है तो इस अवस्था में देखा जाता है कि धान की पत्तियां ऊपर से सूखकर पीली हो जाती हैं. इससे पूरा खेत सूखा नजर आता है और ऐसा लगता है जैसे फसल को कोई बड़ी बीमारी लग गई है. तो आइए जानते क्या है क्या है इसका इलाज.

क्या है ये बीमारी?

धान की पत्तियों के सूखने का कारण एक जीवाणु है. इस जीवाणु से होने वाले रोग को BLB (बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट) रोग या लीफ ब्लाइट रोग के नाम से जाना जाता है. इस रोग के पनपने के लिए 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान और हवा में 70% से अधिक नमी आदर्श मानी जाती है. कई बार यह रोग ऊपर से शुरू होकर पौधे के तने तक पहुंच जाता है. जिससे पौधा मर जाता है. यह रोग आपकी धान की फसल को 25% से 50% तक नुकसान पहुंचा सकता है. 

ये भी पढ़ें: धान बनाता धनवान! बुवाई का बढ़ता ग्राफ और चावल से भरे भंडार! क्‍या राइस एक्‍सपोर्ट बैन हटेगा?

कैसे करें इसकी पहचान

  • पत्तियों का सिरा पीला दिखाई देता है
  • पत्तियों पर लंबी भूरी धारियां दिखाई देती हैं
  • पत्तियां मुरझाकर सूख जाती हैं
  • प्रभावित हिस्से को काटने पर पानी जैसा गाढ़ा रंग निकलता है

ये भी पढ़ें: यूरोपीय यून‍ियन ने पाकिस्तान की ऑर्गेन‍िक बासमती में पकड़ा जीएम चावल, भारत को म‍िल सकता है फायदा 

क्या है इस रोग का उपचार

  • कॉपर ऑक्सीक्लोराइड (कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50% WP) को 150 लीटर पानी में घोलकर 400 ग्राम प्रति एकड़ की दर से संक्रमित पौधों पर छिड़काव करना चाहिए.
  • 10 से 12 दिन बाद स्ट्रेप्टोसाइक्लिन 12 से 18 ग्राम प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करना चाहिए.
  • रोग लगने के बाद यूरिया का अधिक मात्रा में प्रयोग नहीं करना चाहिए.
  • खरपतवार को पूरी तरह से हटा देना चाहिए.
  • खेत में पानी एक बार के लिए निकाल देना चाहिए.
  • अगली सिंचाई के समय पानी में 2 किलो ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर सिंचाई करनी चाहिए.

MORE NEWS

Read more!