पृथ्वी के अलावा दुनिया भर के वैज्ञानिक अंतरिक्ष में दूसरे ग्रहों पर जीवन की खोज कर रहे हैं. जो अब मानव सभ्यता के अस्तित्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. क्योंकि पृथ्वी पर बढ़ती जनसंख्या के कारण संसाधनों की कमी होने की संभावना है, ऐसे में हमें किसी और ग्रह पर जीवन की तलाश करनी होगी. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा इस काम में काफी शोध कर रही है. इसी बीच नासा ने अंतरिक्ष में उगे एक फूल की तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. जो वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में पौधे और सब्जियां उगाने की प्रक्रिया में एक और सफलता है.
दरअसल, पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर उगे एक फूल की तस्वीर शेयर की है. यह फूल हल्के गुलाबी रंग का होता है जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है. इतना ही नहीं यह पुष्प मानव सभ्यता के विकास में प्रगति की मिसाल का भी प्रतीक है. बता दें कि इस फूल का नाम जिन्निया है, जो साल 2015 में किए गए एक प्रयोग का हिस्सा है.
फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नासा ने लिखा, अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रमों के तहत जिन्निया की तस्वीर, पृथ्वी के बाहर सब्जियों, वनस्पतियों की सुविधा की इच्छा के बीच इसे इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में उगाया गया था. आपको बता दें कि वैज्ञानिक पिछले पांच दशकों से अंतरिक्ष में पौधों और वनस्पतियों का अध्ययन कर रहे हैं और इसी क्रम में अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन ने पौधों को लेकर 2015 में आईएसएस पर इसका इस्तेमाल किया था. केजेल के इस प्रयोग के पीछे मकसद यह था कि अंतरिक्ष में सब्जियां और अनाज कैसे उगाए जा सकते हैं और वनस्पति कैसे उगाई जा सकती है. बता दें कि वैज्ञानिक भविष्य में अंतरिक्ष में सब्जियां और अनाज उगाने की संभावना तलाश रहे हैं, जिससे मानव सभ्यता और खासकर अंतरिक्ष यात्रियों को सालों लंबी यात्रा करने में मदद मिलेगी.
इसके साथ ही नासा ने अपने पोस्ट में लिखा है, अंतरिक्ष में हमारा स्टेशन सिर्फ नाम के लिए नहीं है बल्कि यह जानने और समझने के लिए है कि पृथ्वी के बाहर फसलें कैसे उगाई जा सकती हैं, नासा ने लिखा है कि चंद्रमा पर ताजा भोजन और फलों की खोज कैसे करें, मंगल और अन्य ग्रह. आपको बता दें कि नासा ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर सलाद, टमाटर और मिर्च भी उगाई है. नासा ने एक दिन पहले ही जिनिया की यह तस्वीर जारी की थी.