Lohri 2023 Date: इस साल किस तारीख को मनाई जाएगी लोहड़ी और संक्रांति, ये रही डिटेल्स

Lohri 2023 Date: इस साल किस तारीख को मनाई जाएगी लोहड़ी और संक्रांति, ये रही डिटेल्स

लोहड़ी का त्योहार सिख समुदाय के लोग बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. लोहड़ी के दिन घर के बाहर या खुले स्थान पर लोग शाम के समय लकड़ी और गोबर के उपले में आग जलाकर खुशियां मनाते हैं. लकड़ी और गाय के गोबर से बने उपले को जलाकर उस अग्नि के चारों ओर परिक्रमा कर अग्नि देवता से प्रार्थना करते हैं. लोहड़ी के पर्व को कृषि से भी जोड़ कर देखा जाता है.

कब मनाई जाएगी लोहड़ी और संक्रांतिकब मनाई जाएगी लोहड़ी और संक्रांति
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jan 11, 2023,
  • Updated Jan 11, 2023, 7:19 PM IST

मकर संक्रांति की तरह लोहड़ी भी उत्तर भारत में मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है. पंजाब और हरियाणा में लोहड़ी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यह पर्व मकर संक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है. ऐसे में इस साल 15 जनवरी 2023 को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. हिन्दू पंचांग के मुताबिक 14 तारीख को शाम 8 बजकर 45 मिनट पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेगा. जिस वजह से पूरे भारत में 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी. लोहड़ी का त्योहार मकर संक्रांति से एक दिन पहले शाम को मनाया जाएगा. ऐसे में लोहड़ी 14 जनवरी को मनाया जाएगा. 14 जनवरी को लोहड़ी की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 8 बजकर 57 मिनट पर है.

खुशियों का त्योहार है लोहड़ी 

आमतौर पर लोहड़ी का त्योहार सिख समुदाय के लोग बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. लोहड़ी के दिन घर के बाहर या खुले स्थान पर लोग लकड़ी और गोबर के उपले में आग जलाकर खुशियां मनाते हैं. लकड़ी और गाय के गोबर से बने उपले को जलाकर उस अग्नि के चारों ओर परिक्रमा कर अग्नि देवता से प्रार्थना करते हैं. लोहड़ी के पर्व को कृषि से भी जोड़ कर देखा जाता है. इस पर्व पर नई फसल को काटा जाता है. उसी कटी हुई फसल का भोग बनाकर लोहड़ी के अग्नि को चढ़ाया जाता है. लोहड़ी के दिन भी लोग गुड़ और तिल खाते है. लोहड़ी और मकर संक्रांति में कई समानताएं भी हैं.

ये भी पढ़ें: Millets: मोटे अनाजों के उत्पादन में भी अव्वल बनेगा यूपी, योगी सरकार ने तैयार की योजना

क्यों मनाई जाती है लोहड़ी

लोहड़ी फसलों की बुवाई और कटाई से जुड़ा एक विशेष त्योहार है. इस अवसर पर नई फसलों की पूजा की जाती है. लोहड़ी की अग्नि में रबी की मुख्य फसल तिल, रेवड़ी, मूंगफली, गुड़ आदि फसल के रूप में चढ़ाई जाती हैं. इस दिन लोग सूर्य देव और अग्नि देवता का आभार व्यक्त करते हैं, जिससे फसल की अच्छी पैदावार हो.

लोहड़ी पर्व से जुड़ी परंपराएं

लोहड़ी के शुभ पर्व पर लोग एक स्थान पर एकत्रित होते हैं और आग जलाकर उसमें तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाते हैं. इसके बाद सभी लोग गीत गाते हुए और ढोल नगाड़ों के साथ नाचते हुए अग्नि की परिक्रमा करते हैं.

ये भी पढ़ें: रबी सीजन में खेती करना है तो इन फसल को आजमाएं क‍िसान, बढ़ेगी आर्थिक आय

MORE NEWS

Read more!