खेत की नापजोख करने के लिए पहले किसानों को राजस्व अधिकारियों खासतौर पर लेखपाल की मदद लेनी पड़ती थी. लिखित तौर पर आवेदन करना पड़ता था, उसकी फीस जमा होती थी, लेकिन अब मोबाइल के जमाने में इसकी जरूरत नहीं है. ऐसे ऐप आ मौजूद हैं जिनकी मदद लेकर आप अपना खेत नाप सकते हैं. यह जान सकते हैं कि दस्तावेजों में जो रकबा लिखा हुआ है वो वास्तव में जमीन पर है या नहीं. हालांकि, इन ऐप से नपाई की अभी कोई लीगल मान्यता नहीं है. फिर भी आप अपनी संतुष्टि के लिए खेत नाप सकते हैं. मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से यह काम बहुत आसानी से हो जाएगा.
यदि आप कम समय में अपने खेत या जमीन का आकलन करना चाहते हैं तो जरीब, फीता या पट्टे की जरूरत नहीं होगी. इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट और जीपीएस वाला स्मार्टफोन चाहिए होगा. लेकिन, अगर किसी लीगल काम के लिए आप खेत या जमीन की नाप करवाना चाहते हैं तो पुरानी प्रक्रिया ही अपनानी होगी. आपको लेखपाल की मदद लेनी होगी. फिलहाल, हम बात करते हैं मोबाइल ऐप के जरिए जमीन नापने की.
अगर आप कम समय में अपने खेत या जमीन का वास्तविक रकबा जानना चाहते हैं तो सबसे पहले एंड्रॉयड मोबाइल लीजिए. गूगल प्ले स्टोर से “Area Calculator For Land ” ऐप डाउनलोड करिए. या फिर Geo Area GPS Area Calculator नाम से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए. फिर अपने फोन पर जीपीएस की सुविधा की अनुमति दीजिए. यानी मोबाइल के जीपीएस को ऑन कर दें. इसके बाद अपने मोबाइल स्क्रीन पर जहां भी आपका अपना खेत या जमीन दिखाई दे उस पर क्लिक कर दें. अब आप जिस भी खेत को नापना चाहते हैं उसके किसी एक कोने से मार्क करना शुरू करें. खेत या जमीन को मार्क करने के बाद राईट आइकॉन पर क्लिक करें. जैसे ही आप राईट आइकॉन पर क्लिक करेंगे आपके खेत या जमीन का माप करके ऐप आपको दिखा देगा.
ये भी पढ़ें- Tomato Price: किसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, खेत से मंडी तक ले जाने का खर्च तक निकालना मुश्किल
जमीन नापने के लिए सबसे पहले जहां से जमीन नापना शुरू करना चाहते हैं जाकर वहां पास खड़े हो जाएं. फिर ऐप के अनुसार प्लस का चिन्ह दवाएं. खेत या जमीज के चारों तरफ घूमें. एक बात का ध्यान रखें कि जहां-जहां भी आपको मुड़ना रहेगा वहां पर ऐप के प्लस का निशान को क्लिक करना होगा. जहां से चलना शुरू करें वहीं वापस आकर चलना बंद कर दें. उसके बाद जमीन का एरिया सेलेक्ट करें. फिर ऐप जमीन का रकबा बता देगा.
ये भी पढ़ें- Onion subsidy : किसानों की नाराजगी के बीच आठ महीने बाद अब ट्रांसफर की गई प्याज सब्सिडी, जानिए इसके बारे में सबकुछ