Kisan Tak Summit: वर्ल्ड पोटेटो डे पर 'किसान तक' का भव्य आलू अधिवेशन, जीतें इनाम, सीखें आलू का जहान, खेती का विज्ञान!

Kisan Tak Summit: वर्ल्ड पोटेटो डे पर 'किसान तक' का भव्य आलू अधिवेशन, जीतें इनाम, सीखें आलू का जहान, खेती का विज्ञान!

Kisan tak summit: इंडिया टुडे ग्रुप (आजतक) का डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान तक 30 मई को लखनऊ में आलू अधिवेशन करने जा रहा है. इसमें किसानों के साथ कृषि क्षेत्र के महारथी जुटेंगे. इसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कई अधिकारी भी शिरकत करेंगे. 30 मई को विश्व आलू दिवस के मौके पर यह प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है.

kisan tak summitkisan tak summit
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 27, 2025,
  • Updated May 27, 2025, 1:17 PM IST

'किसान तक' 30 मई को लखनऊ में 'आलू अधिवेशन' आयोजित कर रहा है. 30 मई को विश्व आलू दिवस के अवसर पर 'किसान तक' यह कार्यक्रम करने जा रहा है. लखनऊ के गोमती नगर में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आलू अधिवेशन चलेगा जिसमें खेती-किसानी से लेकर कृषि विज्ञान की दुनिया के गणमान्य भी उपस्थित होंगे. 

पूरे प्रोग्राम में कई पैनल परिचर्चा बैठकें होंगी और एक से बढ़कर एक सत्र आयोजित किए जाएंगे. प्रोग्राम की खास बात ये है कि इसमें आलू की दुनिया के महारथियों को सम्मानित भी किया जाएगा. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए मरकरी ऑडिटोरियम, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, साइबर हाइट्स, कठौता रोड चौराहा, विभूति खंड, गोमती नगर में आप भी पधार सकते हैं.

आलू अधिवेशन के मुख्य स्पॉन्सर

'आलू अधिवेशन' का आधिकारिक स्पॉन्सर उत्तर प्रदेश सरकार है जबकि प्रेजेंटिंग पार्टनर यूपीसीएआर, नॉलेज पार्टनर उत्तर प्रदेश सरकार और सीपीआरआई और एसोसिएट पार्टनर हाईफार्म है.

ये भी पढ़ें: Kisan Tak Summit 2024: महिलाओं में खेती की लालसा बढ़ी है, अगले कुछ सालों में करोड़पति महिला किसान दिखेंगी

'किसान तक' इंडिया टुडे ग्रुप (आजतक) का डिजिटल कृषि प्लेटफॉर्म है जो ऑनलाइन पोर्टल के साथ यूट्यूब पर भी प्रसारित होता है.

आलू अधिवेशन में शामिल गणमान्य

30 मई सुबह 9 बजे रजिस्ट्रेशन के साथ इस खास प्रोग्राम की शुरुआत होगी जिसमें किसान, वैज्ञानिक, पॉलिसीमेकर्स, आंत्रप्रेन्योर आदि अपना पंजीकरण करा सकते हैं. 9.30 बजे स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत होगी और दीप प्रज्ज्वलन भी होगा. 9.50 बजे यूपीसीएआर यानी उपकार के महानिदेशक डॉ. संजय कुमार सिंह का उद्घाषण भाषण होगा जिसका टॉपिक होगा आलू इकोसिस्टम: मिट्टी से मंडी तक, आलू की चुनौतियां! इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी भाग लेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह अपना विशेष संबोधन देंगे.

पैनलिस्टी की बात करें तो इसमें डॉ. ध्रुव कुमार, प्रधान वैज्ञानिक, आईसीएआर-सीपीआरआई, मेरठ, डॉ. कौशल कुमार नीरज, संयुक्त निदेशक, बागवानी, उत्तर प्रदेश, डॉ. तेजपाल सिंह तोमर, महाप्रबंधक - कृषि संचालन, मेरिनो इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हापुड़,  अरविंद अग्रवाल, अध्यक्ष, कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, डॉ. प्रभात कुमार, बागवानी आयुक्त, भारत सरकार और शैलेंद्र तिवारी, संस्थापक, फसल शामिल होंगे.

आलू अधिवेशन की पैनल चर्चा

इसके अलावा पैनल चर्चा में डॉ. राजेश कुमार सिंह, प्रमुख, सीपीआरआई, मेरठ, डॉ. वी.बी.द्विवेदी, निदेशक, उद्यान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश, डॉ. बबीता चौधरी, प्रधान वैज्ञानिक, सीपीआरआई, मेरठ, समीप कुमार दास - बीज प्रमुख, हाईफन फूड्स हिस्सा लेंगे. डॉ. कौशल कुमार नीरज, संयुक्त निदेशक, उद्यान, आलू, उत्तर प्रदेश, राजीव कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक, उद्यान, लखनऊ, वी के गुप्ता, प्रधान वैज्ञानिक, सीपीआरआई, मेरठ, डॉ. संजय रावल, प्रधान वैज्ञानिक, सीपीआरआई, मेरठ और भवर पाल सिंह, प्रगतिशील किसान शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Kisan Tak Summit 2024: सरकारी योजनाओं से महिलाएं कैसे हो रहीं सशक्त? FPO डायरेक्टर, ड्रोन दीदी और लखपति दीदी ने दिए मंत्र

आलू के आला महारथी सेशन में वरपाल सिंह, प्रगतिशील किसान, युवराज सिंह परिहार, शिव प्रताप सिंह, फर्रुखाबाद, जितेंद्र अवस्थी, अलीगढ़ और नितिन चौधरी शामिल होंगे. प्रोग्राम के अंत में 'आलू सरताज' सेशन में पुरस्कार वितरण समारोह होगा जिसमें चीफ गेस्ट के हाथों किसानों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा. शाम 4 बजे धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रोग्राम का समापन समारोह होगा.

 

MORE NEWS

Read more!