
‘किसान तक’ का ‘किसान कारवां’ बुधवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले के गुमथल गांव पहुंचा. 75 जिलों की इस कवरेज में यह दूसरा जिला रहा, जहां सैकड़ों किसानों ने यूपी सरकार की योजनाओं की जानकारी हासिल की. इस दौरान कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम को चार चरणों में आयोजित किया गया. पहले चरण में केवीके संभल की कृषि वैज्ञानिक (बागवानी) डॉ. ज्योति स्वरूप ने किसानों को परंपरागत खेती के साथ-साथ सेकेंडरी आय के तरीकों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने नकदी फसलों और विदेशी फसलों, विशेष रूप से स्ट्रॉबेरी सहित फलदार फसलों की खेती पर विस्तार से चर्चा की.
दूसरे चरण में पशुपालन अधिकारी डॉ. अजय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गाय, बकरी और मुर्गी पालन समेत पशुपालकों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. उन्होंने मुंहपका-खुरपका सहित अन्य पशु रोगों को लेकर किसानों को जागरूक किया और उनसे बचाव के उपाय भी बताए.
कार्यक्रम के तीसरे चरण में मैजिशियन सलमान जादूगर ने अपने जादू के माध्यम से किसानों का मनोरंजन किया. इसके साथ ही उन्होंने कृषि से जुड़ी सरकारी योजनाओं, मिट्टी जांच और खेती में नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी, जिसे उन्होंने माया के जरिए समझाने का प्रयास किया.
इसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी के हरि सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जा रहा है. किसान विभाग की वेबसाइट पर जाकर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस कृषि यंत्र पर कितनी सब्सिडी उपलब्ध है. अंतिम चरण में प्रगतिशील किसानों ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि वे जैविक खेती के जरिए कैसे अच्छी आमदनी और बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. कार्यक्रम के समापन पर किसानों को सम्मानित भी किया गया.
किसान कारवां यह कोई एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक लंबी और सार्थक यात्रा है, जो 29 दिसंबर 2025 से शुरू होकर मई 2026 के अंत तक प्रदेश भर के सभी 75 जिलों तक पहुंचेगी. किसान तक का किसान कारवां यूपी के हर जिले में पहुंचकर किसानों, ग्राम प्रधानों, प्रगतिशील किसानों और महिला किसानों को एक साझा मंच देगा. यहां खेती से जुड़ी नवीनतम तकनीकों की जानकारी मिलेगी, सरकारी योजनाओं को सरल भाषा में समझाया जाएगा और उन सर्वोत्तम कृषि प्रथाओं पर चर्चा होगी, जो आज के समय में किसानों के लिए वास्तव में उपयोगी हैं.
हमारे इस किसान कारवां में हर पड़ाव पर होंगे विशेषज्ञों के व्याख्यान, आधुनिक कृषि उपकरणों और तकनीकों की प्रदर्शनियां, प्रशिक्षण सत्र और किसान गोष्ठियां. साथ ही, उन प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने नवाचार, मेहनत और समझदारी से खेती को एक नई दिशा दी है. किसानों के लिए यह मंच अनुभव साझा करने का भी होगा और सीखने का भी.